अगर आप RSCIT exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा काम की चीज़ है – RSCIT Book Lesson Question। राजस्थान में होने वाले इस exam में students से questions पूछे जाते हैं जो पूरी तरह RSCIT book के 15 lessons पर आधारित होते हैं। इस पोस्ट में हम आपको हर chapter की detail explanation और RSCIT Book Lesson Question with MCQ देने वाले हैं।
RSCIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) एक ऐसा कोर्स है जिसे VMOU, Kota द्वारा संचालित किया जाता है। यह कोर्स खासकर उन छात्रों और job seekers के लिए है जो computer aur internet ki basic knowledge हासिल करना चाहते हैं।

अगर आप सभी RSCIT book lesson question एक ही जगह पर पढ़ लेंगे तो exam की preparation आपके लिए और आसान हो जाएगी। यहाँ पर आपको हर lesson की summary के बाद उसके important MCQ भी मिलेंगे।
इस तरह आपको बार-बार अलग-अलग notes खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Regularly practice करके आप आसानी से RSCIT exam clear कर सकते हैं।
👉 Note: Ab RSCIT ka syllabus change ho gaya hai. Pehle RSCIT book me 16 chapters the lekin ab 15 lessons hain. Pehle MS Office 2010 tha, ab syllabus me MS Office 2019 hai. Yahaan diye gaye RSCIT Book Lesson Question new syllabus par based hain.
RSCIT Book Lesson Wise Question Answer
1. Introduction to Computers (कंप्यूटर का परिचय)
इस chapter में कंप्यूटर का परिचय दिया गया है।
- कंप्यूटर की परिभाषा
- कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ियाँ
- कंप्यूटर के प्रकार (Digital, Analog, Hybrid)
- कंप्यूटर के उपयोग (Education, Business, Communication)
👉 यह lesson theoretical है और exam में अक्सर direct definition व short answer based MCQs पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Introduction to Computers
Q.1 निम्नलिखित में से सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है?
Which of the following is the fastest computer?
(A) मेनफ्रेम / Mainframe
(B) माइक्रो कंप्यूटर / Microcomputer
(C) वर्कस्टेशन / Workstation
(D) सुपर कंप्यूटर / Supercomputer
✅ Right Answer: (D)
Q.2 निम्न में से कौनसा एंड यूजर प्रोग्राम का उदाहरण है?
Which of the following is an example of end user program?
(A) ओएस / OS
(B) वर्ड प्रोसेसर / Word Processor
(C) विंडोज / Windows
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
Which of the following drives computer hardware and acts as a platform for running other software?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम / Operating System
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर / Application software
(C) ए और बी / A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.4 निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा है?
Which of the following is a limitation of computer system?
(A) स्पीड / Speed
(B) शुद्धता / Accuracy
(C) परिश्रम / Diligence
(D) बुद्धि का अभाव / Lack of intelligence
✅ Right Answer: (D)
Q.5 Micro Computer के प्रकार हैं?
What are the types of Micro Computer?
(A) पीडीए / PDA
(B) लैपटॉप / Laptop
(C) A और B / A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.6 ‘मेनफ्रेम कंप्यूटर बहुत सस्ते हैं’ इस कथन का उत्तर चुनें:
Answer the statement ‘Mainframe computers are very cheap’:
(A) सही / Correct
(B) गलत / Wrong
✅ Right Answer: (B)
Q.7 निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
Which of the following is not an application software?
(A) विंडोज 7 / Windows 7
(B) पेजमेकर / Pagemaker
(C) नोटपैड / Notepad
(D) फोटोशॉप / Photoshop
✅ Right Answer: (A)
Aap abhi RSCIT Book ke sabhi 15 lessons MCQs padh rahe hain.
Sabhi lessons ke MCQ padhne ke baad, aap apni practice check karne ke liye online test de sakte ho.
Test ka link aapko post ke end me milega. Isse aap apni tayari ko aur strong bana sakte ho aur apni mistakes identify kar sakte ho. Lekin abhi pahle MCQs padho.
Q.8 कंप्यूटर के प्रकारों में से कौन-सा वास्तविक वर्गीकरण नहीं है?
Which of the following is not an actual classification of computers?
(A) मेनफ्रेम / Mainframe
(B) मैक्सीफ्रेम / Maxiframe
(C) मिनी / Mini
(D) नोटबुक / Notebook
✅ Right Answer: (B)
Q.9 निम्न में से कौनसा System Software का घटक है?
Which of the following is a component of System Software?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम / Operating System
(B) यूटिलिटी / Utilities
(C) डिवाइस ड्राइवर / Device Driver
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.10 निम्न में से वेब ब्राउज़र कौनसा है?
Which of the following is a web browser?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर / Internet Explorer
(B) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स / Mozilla Firefox
(C) गूगल क्रोम / Google Chrome
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.11 कंप्यूटर का वर्गीकरण क्या है?
What is the classification of computer?
(A) एनालॉग कंप्यूटर / Analog Computer
(B) डिजिटल कंप्यूटर / Digital Computer
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर / Hybrid Computer
(D) A, B और C सभी / A, B, C, All
✅ Right Answer: (D)
Q.12 निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?
Which of the following is an example of an output device?
(A) स्कैनर / Scanner
(B) प्लॉटर / Plotter
(C) टेप / Tap
(D) सॉफ्टवेयर / Software
✅ Right Answer: (B)
Q.13 निम्नलिखित में से कौन, कंप्यूटर हार्डवेयर इनपुट डिवाइस हैं?
Which of the following are computer hardware input devices?
(A) कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर / Keyboard, Mouse, Monitor
(B) प्लॉटर, मॉनिटर, स्कैनर / Plotter, Monitor, Scanner
(C) कीबोर्ड, टचपैड, प्रिंटर / Keyboard, Touchpad, Printer
(D) ट्रैकबॉल, टचपैड, माइक्रोफोन / Trackball, Touchpad, Microphone
✅ Right Answer: (D)
Q.14 निम्नलिखित में से कौनसा स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a storage device?
(A) कॉम्पैक्ट डिस्क / Compact Disk
(B) मॉनिटर / Monitor
(C) हार्ड डिस्क / Hard Disk
(D) A और C / A and C
✅ Right Answer: (D)
Q.15 निम्न में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
Which of the following is a system software?
(A) विंडोज 7 / Windows 7
(B) पेजमेकर / Pagemaker
(C) नोटपैड / Notepad
(D) फोटोशॉप / Photoshop
✅ Right Answer: (A)
2. Computer System (कंप्यूटर प्रणाली)
इस lesson में computer के parts और functioning को explain किया गया है।
- Hardware और Software का अंतर
- Input और Output Devices
- Storage Devices और Memory Types
- System Software और Application Software
👉 इस lesson से hardware और software based बहुत सारे MCQs आते हैं।
📌 MCQ – Computer System
Q.1 कैश मेमोरी की क्या सीमाएं होती हैं?
What are the limitations of cache memory?
(A) कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है / Cache memory has limited capacity
(B) यह बहुत महंगी होती है / It is very expensive
(C) ए और बी दोनों सही / Both A and B are correct
(D) कोई भी नहीं / None
✅ Right Answer: (C)
Q.2 निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है?
Which of the following memory is refreshed several times per second?
(A) स्टैटिक रैम / Static RAM
(B) डायनामिक रैम / Dynamic RAM
(C) ईप्रॉम / EPROM
(D) रोम / ROM
✅ Right Answer: (B)
Q.3 निम्न में से इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण कौनसा है?
Which of the following is an example of an impact printer?
(A) इंकजेट या लेज़र प्रिंटर / Inkjet or Laser Printer
(B) कैरेक्टर या लाइन प्रिंटर / Character or Line Printer
(C) A और B / A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.4 वह ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस कौन सी है जो पेंसिल से लिखी जानकारी को स्कैन करती है?
Which optical input device scans and reads information written by pencil on paper?
(A) ओएमआर / OMR
(B) पंच कार्ड रीडर / Punch Card Reader
(C) मैग्नेटिक टेप / Magnetictap
(D) ऑप्टिकल स्कैनर / Optical Scanner
✅ Right Answer: (A)
Q.5 निम्न में से असत्य कथन कौन सा है?
Select the false statement from the following:
(A) ट्रैक पॉइंट एक छोटे जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है / Track point acts like a small joystick
(B) ट्रैकबॉल माउस जैसा होता है जिसमें बॉल ऊपर होती है / Trackball is similar to a mouse with ball on top
(C) जॉयस्टिक एक गेम कंट्रोलर डिवाइस है / Joystick is a game controller device
(D) स्कैनर का उपयोग डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए होता है / Scanner is used to print the document
✅ Right Answer: (D)
Q.6 निम्न में से कौनसी मेमोरी वोलाटाइल (अस्थिर) प्रकृति की होती है?
Which of the following memory is volatile in nature?
(A) रैम / RAM
(B) रोम / ROM
(C) पीआरओएम / PROM
(D) ईपीआरओएम / EPROM
✅ Right Answer: (A)
Q.7 कंप्यूटर की कॉन्फिग्रेशन का क्या मतलब है?
What is meant by the configuration of your computer?
(A) प्रोसेसर विनिर्देश / Processor specification
(B) मेमोरी क्षमता / Memory capacity
(C) हार्ड डिस्क / Hard disk
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.8 कंप्यूटर के साथ प्रयोग होने वाला वह प्रिंटर कौनसा है जो टोनर (ड्राई इंक पाउडर) का उपयोग करता है?
Which printer used with a computer uses toner (dry ink powder)?
(A) डेजी व्हील प्रिंटर / Daisy Wheel Printer
(B) लाइन प्रिंटर / Line Printer
(C) लेजर प्रिंटर / Laser Printer
(D) थर्मल प्रिंटर / Thermal Printer
✅ Right Answer: (C)
Q.9 निम्न में से कौन से कथन सही हैं?
Which of the following statements are correct?
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है / Statement 1 is true and statement 2 is false
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है / Statement 1 is false and statement 2 is correct
(C) दोनों वक्तव्य गलत हैं / Both statements are wrong
(D) दोनों वक्तव्य सही हैं / Both statements are correct
✅ Right Answer: (D)
Q.10 RAM से अधिक इस्तेमाल होने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कौन सी मेमोरी प्रयोग की जाती है?
Which memory is used to store information that is used more frequently than RAM?
(A) कैश मेमोरी / Cache Memory
(B) मेन मेमोरी / Main Memory
(C) रजिस्टर / Register
(D) रोम / ROM
✅ Right Answer: (A)
Q.11 DPI का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of DPI?
(A) डॉट्स पर इंचेस / Dots Per Inches
(B) डॉट्स पर स्क्वायर इंचेस / Dots Per Square Inches
(C) यूनिट समय में प्रिंटेड डॉट्स / Dots Printed Per Unit Time
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.12 MIDI का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of MIDI?
(A) म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल इंटरफेस / Musical Instrument Digital Interface
(B) मॉनिटर इंस्ट्रूमेंट डिवाइस इंटरफेस / Monitor Instrument Device Interface
(C) म्यूजिक इनपुट डिवाइस इंटरफेस / Music Input Device Interface
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.13 निम्न में से कौन सा फ्लैट पैनल मॉनिटर का प्रकार है?
Which of the following is a type of Flat Panel Monitor?
(A) एलसीडी / LCD
(B) सीआरटी / CRT
(C) एलईडी / LED
(D) A और C / A and C
✅ Right Answer: (D)
Q.14 स्क्रीन पर डॉट्स के बीच की जगह को क्या कहा जाता है?
What is the space between the dots on the screen called?
(A) पिच / Pitch
(B) एम्प्टी पिच / Empty Pitch
(C) A और B / A and B
(D) डॉट पिच / Dot Pitch
✅ Right Answer: (D)
Q.15 निम्न में से कौन सा डेजी व्हील प्रिंटर का प्रकार है?
Which of the following is a type of Daisy Wheel Printer?
(A) मैट्रिक्स प्रिंटर / Matrix Printer
(B) इम्पैक्ट प्रिंटर / Impact Printer
(C) लेजर प्रिंटर / Laser Printer
(D) मैनुअल / Manual
✅ Right Answer: (B)
3. Exploring Your Computer (अपने कंप्यूटर को जानना)
इसमें Windows operating system से जुड़े practical topics आते हैं:
- Desktop, Icons, Taskbar
- File और Folder management
- Control Panel और Settings
👉 यहाँ से practice-based questions पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Exploring Your Computer
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा एंटीवायरस विंडोज 10 का इनबिल्ट एंटीवायरस है?
Which of the following antivirus is the inbuilt antivirus of Windows 10?
(A) विंडोज डिफेंडर / Windows Defender
(B) क्विक हील / Quick Heal
(C) नॉर्टन / Norton
(D) अवीरा / Avira
✅ Right Answer: (A)
Q.2 निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का उदाहरण नहीं है?
Which of the following operating system is not an example of graphical user interface?
(A) विंडोज 8.1 / Windows 8.1
(B) मैक ओएस / Mac OS
(C) लिनक्स / Linux
(D) यूनिक्स / Unix
✅ Right Answer: (D)
Q.3 विंडोज मोबिलिटी सेंटर में निम्न में से कौन-कौनसी ऑप्शन मौजूद होती हैं?
Which of the following options are present in Windows Mobility Center?
(A) ब्राइटनेस / Brightness
(B) वॉल्यूम / Volume
(C) सिंक सेंटर / Sync Center
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.4 निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
Which of the following is not an application software?
(A) विंडोज XP / Windows XP
(B) VLC मीडिया प्लेयर / VLC Media Player
(C) एडोब रीडर / Adobe Reader
(D) फोटोशॉप / Photoshop
✅ Right Answer: (A)
Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को वास्तव में लागू नहीं करता?
Which of the following does not actually implement multitasking in the operating system?
(A) विंडोज 98 / Windows 98
(B) विंडोज NT / Windows NT
(C) विंडोज XP / Windows XP
(D) एमएस डॉस / MS-DOS
✅ Right Answer: (D)
Q.6 निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Which of the following is not an operating system?
(A) डॉस / DOS
(B) लिनक्स / Linux
(C) विंडोज / Windows
(D) ओरेकल / Oracle
✅ Right Answer: (D)
Q.7 विंडोज में स्टार्ट बटन का उपयोग निम्न कार्यों के लिए किया जा सकता है?
Start button in Windows can be used for which of the following?
(A) एप्लीकेशन लॉन्च करना / Launching the application
(B) डिवाइस सेटिंग / Device setting
(C) सिस्टम को बंद करना / Shutting down the system
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.8 टास्कबार का वह हिस्सा जिसमें बैकग्राउंड एप्लिकेशन के आइकन होते हैं और दिनांक व समय दिखता है, उसे क्या कहते हैं?
What is the portion of the taskbar that contains background app icons and displays date & time called?
(A) स्टार्ट बटन / Start Button
(B) क्विक लॉन्च / Quick Launch
(C) टास्कबार / Taskbar
(D) सिस्टम ट्रे / System Tray
✅ Right Answer: (D)
Q.9 निम्न में से किस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्ट बटन नहीं होता?
Which of the following Windows OS does not have Start Button?
(A) विंडोज विस्टा / Windows Vista
(B) विंडोज 10 / Windows 10
(C) विंडोज 8 / Windows 8
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.10 जब एक डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है, तब क्या होता है?
What happens when a directory is moved from one location to another?
(A) डायरेक्टरी की सभी फाइलें स्थानांतरित हो जाती हैं / All files in directory are moved
(B) सभी उप-डायरेक्टरी भी स्थानांतरित होती हैं / All subdirectories are also moved
(C) केवल डायरेक्टरी स्थानांतरित होती है, फाइलें नहीं / Only directory is moved, not files
(D) A और B दोनों / Both A and B
✅ Right Answer: (D)
Q.11 कंप्यूटर लॉगिन के बाद जो मुख्य एरिया दिखाई देता है, उसे क्या कहते हैं?
What is the area called that appears after logging into a computer?
(A) मॉनिटर / Monitor
(B) स्क्रीन / Screen
(C) डेस्कटॉप / Desktop
(D) डिस्प्ले / Display
✅ Right Answer: (C)
Q.12 वह स्थान जहां डिस्क पर फाइलें स्टोर होती हैं, क्या कहलाता है?
What is the designated place on a disk where files are stored called?
(A) फोल्डर / Folder
(B) पॉड / Pod
(C) वर्शन / Version
(D) फाइल ग्रुप / File Group
✅ Right Answer: (A)
Q.13 इस बटन को क्लिक करने पर डिवाइस को स्लीप, शटडाउन या रिस्टार्ट किया जा सकता है।
By clicking this button, you can sleep, shut down or restart your device.
(A) पावर बटन / Power Button
(B) होम बटन / Home Button
(C) सिस्टम ट्रे / System Tray
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.14 निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
Identify the false statement:
(A) आप रिसायकल बिन से हटाई गई फाइलें वापस प्राप्त कर सकते हैं / You can retrieve deleted files from Recycle Bin
(B) आप फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं / You can restore file from Recycle Bin
(C) रिसायकल बिन में भेजी गई फाइल्स से डिस्क स्पेस बढ़ता है / Disk space increases by sending files to Recycle Bin
(D) ‘Empty Recycle Bin’ से बिन को साफ किया जा सकता है / Recycle Bin can be emptied by right click
✅ Right Answer: (C)
Q.15 निम्नलिखित में से कौन सा कार्य स्निपिंग टूल में नहीं किया जा सकता?
Which of the following task cannot be done in Snipping Tool?
(A) फ्री फॉर्म स्निप / Free Form Snip
(B) विंडोज स्निप / Windows Snip
(C) विंडोज टूल्स / Windows Tools
(D) फुल स्क्रीन स्निप / Full Screen Snip
✅ Right Answer: (C)
4. Introduction to Internet (इंटरनेट का परिचय)
Internet आज की दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है। इस lesson में:
- Internet का इतिहास
- WWW, Browsers, Search Engines
- Protocols (HTTP, HTTPS, FTP)
👉 यहाँ से internet basics पर MCQs पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Introduction to Internet
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है?
Which of the following is not a search engine?
(A) विकिपीडिया / Wikipedia
(B) गूगल / Google
(C) याहू / Yahoo
(D) बिंग / Bing
✅ Right Answer: (A)
Q.2 एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट का उपयोग करने के लिए निम्न में से क्या-क्या आवश्यक है?
What is required for a user to access the Internet?
(A) इंटरनेट सेवा / Internet Service
(B) मॉडेम / Modem
(C) वेब ब्राउज़र / Web Browser
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.3 निम्न में से कौन-सा डोमेन नेम गलत है?
Which of the following domain name meaning is incorrect?
(A) .com – वाणिज्यिक / Commercial
(B) .edu – शैक्षणिक / Educational
(C) .net – नई ट्रिक / New Trick
(D) .org – संगठन / Organizations
✅ Right Answer: (C)
Q.4 ISP का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of ISP?
(A) इंटरनेट सेवा प्रदाता / Internet Service Provider
(B) इन्ट्रानेट सेवा प्रदाता / Intranet Service Provider
(C) सूचना सेवा प्रदाता / Information Service Provider
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.5 मॉडेम का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full name of Modem?
(A) मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर / Modulator-Demodulator
(B) मॉडर्न इंजीनियरिंग / Modern Engineering
(C) A और B / A or B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.6 URL का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of URL?
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर / Uniform Resource Locator
(B) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर / Universal Resource Locator
(C) A और B / A or B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.7 WWW का फुल फॉर्म क्या होता है?
What is the full form of WWW?
(A) वर्ल्ड विजडम वेब / World Wisdom Web
(B) वर्ल्ड वाइड वेब / World Wide Web
(C) वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम / World Web of Wisdom
(D) वाइड वेब ऑफ वर्ल्ड / Wide Web of World
✅ Right Answer: (B)
Q.8 वेब ब्राउज़र क्या होता है?
What is a web browser?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर / System Software
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर / Application Software
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.9 निम्न में से कौन-सा एक ईमेल क्लाइंट है?
Which of the following is an email client?
(A) जीमेल / G-mail
(B) मिंत्रा / Myntra
(C) राउटर / Router
(D) टॉप लेवल डोमेन / Top Level Domain
✅ Right Answer: (A)
Q.10 DNS का फुल फॉर्म क्या होता है?
What is the full form of DNS?
(A) डोमेन नेम सिस्टम / Domain Name System
(B) डिजिटल नंबर सिस्टम / Digital Number System
(C) A और B / Both A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.11 इंटरनेट का मुख्य उद्देश्य क्या है?
What is the main use of the Internet?
(A) संचार / Communication
(B) शिक्षा / Education
(C) वित्तीय लेन-देन / Financial Transactions
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.12 निम्न में से कौन-सा इंटरनेट कनेक्टिविटी का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of Internet connectivity?
(A) डायल-अप / Dial Up
(B) ब्रॉडबैंड / Broadband
(C) वाई-फाई / Wi-Fi
(D) डायल-डाउन / Dial Down
✅ Right Answer: (D)
Q.13 निम्न वक्तव्यों में कौन-कौन से सही हैं?
Which of the following statements are correct?
(A) वक्तव्य 1 सही है, वक्तव्य 2 गलत है / Statement 1 is true, Statement 2 is false
(B) वक्तव्य 1 गलत है, वक्तव्य 2 सही है / Statement 1 is false, Statement 2 is correct
(C) दोनों वक्तव्य गलत हैं / Both statements are wrong
(D) दोनों वक्तव्य सही हैं / Both statements are correct
✅ Right Answer: (D)
Q.14 सर्च इंजन वास्तविक समय में कौन-कौन सी प्रक्रिया करता है?
Which of the following processes are handled by a search engine in real time?
(A) वेब क्रॉलिंग / Web Crawling
(B) इंडेक्सिंग / Indexing
(C) सर्चिंग / Searching
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.15 निम्न में से कौन-सा एक सर्च इंजन का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a search engine?
(A) पेटीएम / Paytm
(B) गूगल / Google
(C) फ्लिपकार्ट / Flipkart
(D) ऊपर से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
5. Financial Literacy and Digital Payment Applications
इस chapter में digital transaction की जानकारी दी गई है।
- Net Banking, Debit/Credit Card
- UPI Apps (Google Pay, PhonePe, Paytm)
- Cyber Safety rules
👉 यह lesson exam के लिए बहुत important है क्योंकि इसमें current digital tools cover होते हैं।
📌 MCQ – Financial Literacy
Q.1 ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ खाता खोलने के लिए न्यूनतम कितनी राशि की आवश्यकता होती है?
What is the minimum amount required to open a ‘Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana’ account?
(A) ₹10000
(B) ₹5000
(C) ₹1000
(D) शून्य शेष राशि / Zero Balance
✅ Right Answer: (D)
Q.2 ऑनलाइन बैंकिंग का निम्न में से कौन सा एक लाभ नहीं है?
Which of the following is not an advantage of online banking?
(A) समय की बचत / Time saving
(B) लागत की बचत / Cost saving
(C) इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता / Internet connection required
(D) खाते की सुरक्षा / Account security
✅ Right Answer: (C)
Q.3 निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड की विशेषता नहीं है?
Which of the following is not a feature of a credit card?
(A) बैंक द्वारा छोटा प्लास्टिक कार्ड जारी करना / Bank issues a plastic card
(B) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का माध्यम / Electronic form of payment
(C) पहले खरीदो, बाद में भुगतान करो / Buy first, pay later
(D) खरीदो और तुरंत भुगतान करो / Buy and pay together
✅ Right Answer: (D)
Q.4 OTP का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of OTP?
(A) One The Phone
(B) One Time Password
(C) Out To Practice
(D) One Time Programmable
✅ Right Answer: (B)
(remove from syllabus)Q.5 भामाशाह योजना से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
Which of the following statement is not true regarding Bhamashah Yojana?
(A) महिला सदस्य को परिवार प्रमुख माना जाता है / Female is considered head of family
(B) आधार कार्ड अनिवार्य है / Aadhar card is mandatory
(C) DBT के लिए सरकार द्वारा उपयोग किया जाता है / Used for Direct Benefit Transfer
(D) कोई राशि नहीं / No amount involved
✅ Right Answer: (D)
Q.6 UPI में Push टेक्नोलॉजी का उपयोग कब होता है?
When is Push technology used in UPI (Unified Payment Interface)?
(A) पैसा भेजने के लिए / To send money
(B) भुगतान प्राप्त करने के लिए / To receive payment
(C) केवल A / Only A
(D) दोनों A और B / Both A and B
✅ Right Answer: (A)
Q.7 SBI Buddy से आपका क्या अभिप्राय है?
What is meant by SBI Buddy?
(A) एक खेल / A game
(B) मोबाइल वॉलेट एप्लिकेशन / Mobile Wallet Application
(C) बैंक खाता / Bank Account
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.8 निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट नहीं है?
Which of the following is not a mobile wallet?
(A) SBI Buddy
(B) BHIM
(C) Keep
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.9 रूपे डेबिट कार्ड का क्या अर्थ है?
What is meant by Rupay Debit Card?
(A) घरेलू डेबिट कार्ड / Domestic Debit Card
(B) NPCI द्वारा प्रस्तुत कार्ड / Card by NPCI
(C) सभी ATM और POS मशीन पर मान्य / Accepted at all ATMs and POS
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.10 PMJDY से जुड़े लाभ कौन-कौन से हैं?
Which of the following benefits are associated with PMJDY?
(A) ₹1,00,000 का दुर्घटना बीमा / ₹1,00,000 accident insurance
(B) ₹30,000 का जीवन बीमा / ₹30,000 life insurance
(C) ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा / Overdraft up to ₹5000
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.11 State Bank Buddy से आप क्या कर सकते हैं?
What can you do with State Bank Buddy?
(A) पैसे भेजना / Send money
(B) विवरण देखना / View details
(C) बिल का भुगतान करना / Pay bills
(D) उपयुक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.12 99# डायल करने पर आप क्या कर सकते हैं?
What can you access by dialing 99#?
(A) बैलेंस पूछना / Balance inquiry
(B) मिनी स्टेटमेंट / Mini statement
(C) फंड ट्रांसफर / Fund transfer
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.13 Google Tez में निम्न में से कौन-कौन सी भाषाएं उपलब्ध हैं?
Which languages are included in Google Tez?
(A) तेलुगु / Telugu
(B) गुजराती / Gujarati
(C) हिंदी / Hindi
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.14 ऑनलाइन बैंकिंग के लाभ क्या हैं?
What are the benefits of online banking?
(A) उच्च सुरक्षा / High security
(B) समय की कम लागत / Low time cost
(C) कभी भी उपयोग / Use anytime
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.15 निम्न में से सबसे उपयुक्त कथन कौन सा है?
Which of the following is the most appropriate statement?
(A) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग होता है / Debit and credit cards are used in electronic payments
(B) OMR का फुल फॉर्म Only Magnetic Reader है / OMR stands for Only Magnetic Reader
(C) Skype एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है / Skype is a system software
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता हर्ट्ज़ में मापी जाती है / Printer quality is measured in Hertz
✅ Right Answer: (A)
Lesson 6 – Internet Applications (इंटरनेट अनुप्रयोग)
यह lesson Internet के practical उपयोगों पर आधारित है।
- E-mail का उपयोग (Compose, Inbox, CC, BCC)
- Cloud Storage (Google Drive, OneDrive, Dropbox)
- Online forms भरना और applications submit करना
- Social Media Platforms का overview
👉 इस chapter से mostly online services और email features से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Internet Applications
Q.1 MHRD का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of MHRD?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय / Ministry of Human Resource Development
(B) माध्यमिक शिक्षा विकास मंत्रालय / Ministry of Secondary Education Development
(C) A और B दोनों / A and B both
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.2 राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया गया क्लाउड-आधारित स्टोरेज समाधान कौन सा है?
Which is the cloud-based storage solution launched by the Rajasthan Government?
(A) राज ई-वैल्यूट / Raj Evalut
(B) ई-ज्ञान / E-Gyan
(C) आरपीएससी / RPSC
(D) राज ई-साइन / Raj Esign
✅ Right Answer: (A)
Q.3 जो वेबसाइटें वस्तुएं बेचने और खरीदने के लिए उपयोग की जाती हैं, वे किस श्रेणी में आती हैं?
Websites used for buying and selling items fall under which category?
(A) मनोरंजन साइट / Entertainment Site
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट / Social Networking Site
(C) सर्च इंजन / Search Engine
(D) ई-कॉमर्स साइट / E-commerce Site
✅ Right Answer: (D)
Q.4 निम्नलिखित में से किस वेबसाइट से शॉपिंग नहीं की जा सकती?
From which of the following websites can you not do online shopping?
(A) पेटीएम / Paytm.com
(B) जबोंग / Jabong.com
(C) पिनटेरेस्ट / Pinterest.com
(D) अमेज़न / Amazon.com
✅ Right Answer: (C)
Q.5 निम्न में से कौन-सा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a micro-blogging platform?
(A) ट्विटर / Twitter
(B) गूगल प्लस / Google Plus
(C) जीमेल / Gmail
(D) इंस्टाग्राम / Instagram
✅ Right Answer: (A)
Q.6 फेसबुक किस प्रकार की वेबसाइट का उदाहरण है?
Facebook is an example of which type of website?
(A) ई-कॉमर्स / E-commerce
(B) सोशल नेटवर्किंग / Social Networking
(C) मनोरंजन / Entertainment
(D) ब्लॉगिंग / Blogging
✅ Right Answer: (B)
Q.7 MOOC का फुल फॉर्म क्या होता है?
What is the full form of MOOC?
(A) मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स / Massive Online Open Course
(B) मल्टीपल ऑनलाइन कोर्सवेयर / Multiple Online Open Courseware
(C) मेगा ऑनलाइन ओशन ऑफ कोर्स / Mega Online Ocean of Course
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.8 निम्न में से कौन-सी वेबसाइट ई-कॉमर्स का उदाहरण है?
Which of the following websites is an example of E-commerce?
(A) ट्विटर / Twitter
(B) फेसबुक / Facebook
(C) फ्लिपकार्ट / Flipkart
(D) टाइम्स ऑफ इंडिया / Times of India
✅ Right Answer: (C)
Q.9 निम्न में से कौन सी वेबसाइट जॉब सर्च के लिए है?
Which of the following is a job search website?
(A) नौकरी.कॉम / Naukri.com
(B) अमेज़न / Amazon.com
(C) मिंत्रा / Myntra.com
(D) पेटीएम / Paytm
✅ Right Answer: (A)
Q.10 राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कौन सी ई-कॉमर्स वेबसाइट है?
Which of the following is an e-commerce website run by the Rajasthan Government?
(A) आरएसएलडीसी / RSLDC
(B) आरपीएससी / RPSC
(C) ई-ज्ञान / E-Gyan
(D) ई-मार्केट / E-Market
✅ Right Answer: (B)
Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a cloud storage platform?
(A) गूगल ड्राइव / Google Drive
(B) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft
(C) ड्रॉपबॉक्स / Dropbox
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.12 ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के ट्रांजैक्शन का उदाहरण है?
Online shopping is an example of which type of transaction?
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2C
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (B)
Q.13 निम्न वक्तव्यों में से कौन-सा सही है?
Which of the following statements is correct?
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है / Statement 1 is true, Statement 2 is false
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है / Statement 1 is false, Statement 2 is true
(C) दोनों वक्तव्य गलत हैं / Both statements are wrong
(D) दोनों वक्तव्य सही हैं / Both statements are correct
✅ Right Answer: (A)
Q.14 निम्न में से ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं?
What are the benefits of E-commerce?
(A) उत्पादों की विविधता / Product range
(B) लागत में कमी / Cost saving
(C) भुगतान विकल्प / Payment options
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.15 डिजिटल सिग्नेचर किस संस्था द्वारा प्रमाणित किए जाते हैं?
Digital signatures are certified by which organization?
(A) वेरीसाइन / Verisign
(B) ईकोसाइन / Echosign
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Lesson 7 – Working with Mobile Devices / Smartphone (मोबाइल डिवाइस / स्मार्टफोन के साथ कार्य करना)
आज की दुनिया में smartphone का सही उपयोग बहुत ज़रूरी है। इस lesson में:
- Mobile Operating Systems (Android, iOS)
- Apps Install/Uninstall करना
- Data Sharing (Bluetooth, Wi-Fi, Hotspot)
- Smartphone Security (PIN, Password, App Permissions)
👉 यहाँ से exam में mostly daily use mobile features पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Working with Mobile Devices
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Which of the following is not a mobile operating system?
(A) एंड्रॉइड / Android
(B) आईओएस / iOS
(C) विंडोज / Windows
(D) लिनक्स OS / Linux OS
✅ Right Answer: (D)
नवीनतम (Latest) एंड्रॉइड मोबाइल ओएस (Android Mobile OS) कौन सा है :-
Which is the latest Android Mobile OS :-
a. पाई /Pie
b. 10.0
c. 11.0
d. 12.0
✅ Right Answer: (D)
निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (Open Source) (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस / Mobile OS है?
Which one of the following is an Open Source (free to all) Mobile OS?
fastat / Windows
b. आईओएस / iOS
c. एंड्रॉइड / Android
d. उपर्युक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.2 मोबाइल एप्लिकेशन के सन्दर्भ में EPDS का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of EPDS in the context of mobile applications?
(A) इमरजेंसी पर्सनल डिफेन्स सिस्टम / Emergency Personal Defense System
(B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / Electronic Public Distribution System
(C) इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम / Electronic Passing Definition System
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.3 हॉटस्पॉट के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है?
Which connectivity is required for a hotspot?
(A) वाई-फाई / Wi-Fi
(B) ब्लूटूथ / Bluetooth
(C) इन्फ्रारेड / Infrared
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.4 GPS का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of GPS?
(A) ज्योग्राफिकल पोजीशन सॉल्यूशन / Geographical Position Solution
(B) ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम / Graphical Penetration System
(C) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम / Global Positioning System
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (C)
Q.5 निम्नलिखित में से कौन-कौन से मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?
Which of the following are mobile operating systems?
(A) विंडोज / Windows
(B) आईओएस / iOS
(C) एंड्रॉइड / Android
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.6 नवीनतम एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है?
Which is the latest Android mobile operating system?
(A) फ्रॉयो / Froyo
(B) जिंजरब्रेड / Gingerbread
(C) मार्शमेलो / Marshmallow
(D) नूगट / Nougat
✅ Right Answer: (D)
Q.7 नागरिकों की समस्याओं को हल करने हेतु बनाया गया ऐप कौन-सा है?
Which app is developed to resolve and address citizen issues?
(A) भामाशाह / Bhamashah
(B) ईपीडीएस / EPDS
(C) राजस्थान संपर्क / Rajasthan Sampark
(D) ई-मित्र / E-Mitra
✅ Right Answer: (C)
Q.8 निम्न में से कौन-कौन से स्क्रीन लॉक विकल्प एंड्रॉइड डिवाइस में उपलब्ध होते हैं?
Which of the following screen lock options are available on Android devices?
(A) पैटर्न / Pattern
(B) पिन / PIN
(C) पासवर्ड / Password
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.9 Wi-Fi का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of Wi-Fi?
(A) वायरलेस फिडेलिटी / Wireless Fidelity
(B) वायरलेस फैक्ट्री / Wireless Factory
(C) वेब फैक्ट्री / Web Factory
(D) वेब फिडेलिटी / Web Fidelity
✅ Right Answer: (A)
Q.10 Google द्वारा पहला Android OS कब लॉन्च किया गया था?
When was the first Android OS launched by Google?
(A) सितम्बर 2008 / September 2008
(B) सितम्बर 2004 / September 2004
(C) सितम्बर 2010 / September 2010
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.11 दो या दो से अधिक डिवाइसेज़ के बीच फाइल ट्रांसफर के लिए सबसे अधिक उपयोग होने वाला ऐप कौन-सा है?
Which application is popularly used to transfer files between two or more devices?
(A) सेंडर / Sender
(B) शेयर इट / Share It
(C) डाटा ट्रांसफर / Data Transfer
(D) फास्ट डाटा / Fast Data
✅ Right Answer: (B)
Q.12 Handheld डिवाइस कितने प्रकार की होती हैं?
How many types of handheld devices are there?
(A) फीचर फोन / Feature Phone
(B) स्मार्टफोन / Smartphone
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Lesson 8 – Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड)
Microsoft Word एक लोकप्रिय word processing software है। इसमें:
- Document बनाना और formatting करना
- Tables, Charts और Images insert करना
- Mail Merge
- Shortcut Keys
👉 इस lesson से mostly practical-based MCQs पूछे जाते हैं जैसे shortcut keys और options।
📌 MCQ – Microsoft Word
Q.1 करसर के दाईं ओर के अक्षरों को हटाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which key is used to delete the characters on the right side of the cursor?
(A) एंड / End
(B) बैकस्पेस / Backspace
(C) डिलीट / Delete
(D) फॉर्म / Form
✅ Right Answer: (C)
Q.2 पेज ओरिएंटेशन का विकल्प वर्ड में किस टैब में उपलब्ध होता है?
In Word, the page orientation option is available under which tab?
(A) पेज लेआउट / Page Layout
(B) रेफरेंस / Reference
(C) व्यू / View
(D) मेलिंग / Mailing
✅ Right Answer: (A)
Q.3 “Times New Roman” किसका एक उदाहरण है?
What is “Times New Roman” an example of?
(A) फ़ॉन्ट / Font
(B) पेज लेआउट / Page Layout
(C) प्रिंटिंग / Printing
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.4 किसी दस्तावेज़ में नया पैराग्राफ शुरू करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which key is used to insert a new paragraph in a document?
(A) Ctrl
(B) Alt
(C) एंटर / Enter
(D) Esc
✅ Right Answer: (C)
Q.5 प्रिंट से पहले टेक्स्ट या ग्राफ़िक को देखने के लिए कौन-सा व्यू उपयोग किया जाता है?
Which view allows you to preview text or graphics before printing?
(A) नार्मल / Normal
(B) प्रिंट लेआउट / Print Layout
(C) आउटलाइन / Outline
(D) वेब लेआउट / Web Layout
✅ Right Answer: (B)
Q.6 पोर्ट्रेट और लैंडस्केप क्या दर्शाते हैं?
What do Portrait and Landscape represent?
(A) पेज ओरिएंटेशन / Page Orientation
(B) पेपर साइज / Paper Size
(C) पेज लेआउट / Page Layout
(D) उपरोक्त सभी / All of these
✅ Right Answer: (A)
Q.7 डॉक्युमेंट का मोड पोर्ट्रेट से लैंडस्केप में बदलने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
Which option is used to change the document orientation from Portrait to Landscape?
(A) हेडर और फुटर टूलबार / Header & Footer Toolbar
(B) प्रिंट लेआउट व्यू / Print Layout View
(C) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स / Page Setup Dialog Box
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.8 Word 2019 में रिबन किसकी श्रृंखला से बना होता है?
Ribbon in Word 2019 is composed of a series of what?
(A) गेट्स / Gates
(B) विंडोज / Windows
(C) टैब्स / Tabs
(D) डोर्स / Doors
✅ Right Answer: (C)
Q.9 दस्तावेज़ में हैडर और फुटर जोड़ने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
What is the main purpose of adding header and footer in a document?
(A) दस्तावेज़ की सुंदरता बढ़ाने के लिए / To improve the appearance of the document
(B) पृष्ठ की शुरुआत और अंत को दर्शाने के लिए / To indicate the beginning and end of the page
(C) बड़े दस्तावेज़ को अधिक पठनीय बनाने के लिए / To make a large document more readable
(D) प्रिंट के समय हेडर और फुटर दिखाने के लिए / To be visible in print on header and footer
✅ Right Answer: (A)
Q.10 चयनित टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग को हटाने के लिए कौन-सा फीचर उपयोग किया जाता है?
Which feature is used to remove the formatting from selected text?
(A) क्लियर फॉर्मेटिंग / Clear Formatting
(B) फॉर्मेट पेंटर / Format Painter
(C) पेज सेटअप / Page Setup
(D) स्टाइल्स / Styles
✅ Right Answer: (A)
Lesson 9 – Microsoft Excel (माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल)
Excel data management और calculations के लिए प्रयोग होता है।
- Formulas और Functions (SUM, AVERAGE, IF)
- Charts और Graphs
- Data Sorting & Filtering
- Shortcut Keys
👉 Exam में mostly formulas और Excel features पर आधारित MCQs आते हैं।
📌 MCQ – Microsoft Excel
Q.1 एक्सेल वर्कबुक का निर्माण किन घटकों के संयोजन से होता है?
An Excel workbook is formed by the combination of which of the following components?
(A) वर्कबुक / Workbook
(B) वर्कशीट / Worksheet
(C) चार्ट / Chart
(D) वर्कशीट और चार्ट / Worksheet and Charts
✅ Right Answer: (D)
Q.2 Name Box से आप क्या समझते हैं?
What does the Name Box refer to in Excel?
(A) पूर्व एक्टिव सेल की लोकेशन दिखाता है / Shows location of the previous active cell
(B) फॉर्मूला बार के बाईं ओर दिखता है / Appears to the left of the formula bar
(C) स्टेटस बार के नीचे स्थित होता है / Appears below the status bar
(D) मेनू बार के नीचे दिखता है / Appears below the menu bar
✅ Right Answer: (B)
Q.3 वर्कशीट में एक स्थान से फॉर्मेटिंग को कॉपी कर किसी अन्य स्थान पर लगाने के लिए आप क्या उपयोग करेंगे?
To copy formatting from one area of a worksheet and apply it to another, what would you use?
(A) होम > कॉपी या होम > पेस्ट / Home > Copy or Home > Paste
(B) Ctrl + C या Ctrl + V
(C) एक्सेल में ऐसा कोई विकल्प नहीं होता / There is no such option in Excel
(D) स्टैंडर्ड टूलबार में फॉर्मेट पेंटर बटन / Format Painter button on the standard toolbar
✅ Right Answer: (D)
Q.4 वर्कशीट स्क्रॉल करते समय पंक्ति और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए किस कमांड का उपयोग होता है?
Which command is used to freeze row and column headings when scrolling a worksheet?
(A) अनफ्रीज़ कमांड / Un-freeze Command
(B) फ्रीज़ पेन कमांड / Freeze Panes Command
(C) होल्ड टाइटल कमांड / Hold Title Command
(D) स्प्लिट कमांड / Split Command
✅ Right Answer: (B)
Q.5 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में शॉर्टकट कुंजी F11 का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
In Microsoft Excel 2019, what is the use of shortcut key F11?
(A) F3
(B) F5
(C) F7
(D) F11 – चार्ट बनाने के लिए / To create a chart
✅ Right Answer: (D)
Q.6 Excel 2003, 2007 और 2019 के लिए सही फ़ाइल एक्सटेंशन कौन-से हैं?
What are the correct file extensions for Excel 2003, 2007, and 2019 respectively?
(A) Xlsx, Xls, Xlsx
(B) Docx, Doc, Docx
(C) Xls, Xlsx, Xlsx
(D) Xls, Xls, Xlsx
✅ Right Answer: (C)
Q.7 Paste Special कमांड किस चीज की सुविधा प्रदान करता है?
Paste Special command allows you to?
(A) कॉपी की गई वैल्यू से चयन को गुणा करने हेतु / Multiply the selection by copied value
(B) सेल कमेंट के आधार पर / By Cell Comments
(C) वास्तविक फार्मूले की बजाय उसके परिणामस्वरूप वैल्यू चिपकाने हेतु / Paste values as result of a formula instead of actual formula
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.8 जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं, तो एक्सेल क्या करता है?
What does Excel do when you copy a formula?
(A) मूल फार्मूला मिटा देता है / Deletes the original formula
(B) नए फार्मूले में सेल संदर्भ संपादित करता है / Edits cell reference in the copied formula
(C) केवल Absolute Cell Reference समायोजित करता है / Adjusts only absolute reference
(D) Relative Cell Reference को नहीं बदलता / Does not adjust relative cell reference
✅ Right Answer: (B)
Q.9 Microsoft Excel 2019 में निम्न में से कौन-से चार्ट प्रकार बनाए जा सकते हैं?
Which of the following chart types can be created using Microsoft Excel 2019?
(A) केवल लाइन और पाई चार्ट / Line and Pie chart only
(B) केवल लाइन ग्राफ / Line graph only
(C) बार, लाइन और पाई चार्ट / Bar, Line, and Pie chart
(D) बार और लाइन ग्राफ ही / Bar and Line graph only
✅ Right Answer: (C)
Q.10 फॉर्मूला बनाने के लिए आप निम्न में से किसका उपयोग कर सकते हैं?
Which of the following can be used to create a formula?
(A) केवल सेल वैल्यू / Only cell values
(B) केवल सेल संदर्भ / Only cell references
(C) न तो सेल वैल्यू, न ही सेल संदर्भ / Neither values nor references
(D) सेल वैल्यू और सेल संदर्भ दोनों / Both cell values and references
✅ Right Answer: (D)
Lesson 10 – MS PowerPoint (एमएस पावरपॉइंट)
यह lesson presentations बनाने पर आधारित है।
- Slide Creation
- Design & Themes
- Animations & Transitions
- Slide Show और Printing
👉 यहाँ से exam में presentation के features और shortcut keys पर प्रश्न आते हैं।
📌 MCQ – MS PowerPoint
Q.1 PowerPoint प्रेजेंटेशन में निम्न में से कौन-कौन से फाइल फॉर्मेट्स को जोड़ा जा सकता है?
Which of the following file formats can be added in a PowerPoint presentation?
(A) .jpg
(B) .gif
(C) .wav
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.2 PowerPoint प्रेजेंटेशन किस-किस उद्देश्य के लिए उपयोगी होता है?
PowerPoint presentation is useful for which of the following purposes?
(A) शिक्षक के लिए नोट्स आउटलाइन के रूप में / Notes for teachers as an outline
(B) छात्रों के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के रूप में / Project presentation for students
(C) योजना संबंधित जानकारी के संप्रेषण के रूप में / Communication of planning information
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.3 स्लाइड शो में स्लाइड बदलने पर दिखाई देने वाला प्रभाव क्या कहलाता है?
What is the effect called when slides change during a slideshow?
(A) स्लाइड एनीमेशन / Slide Animation
(B) कस्टम एनिमेशन / Custom Animation
(C) कस्टम ट्रांजिशन / Custom Transition
(D) स्लाइड ट्रांजिशन / Slide Transition
✅ Right Answer: (D)
Q.4 किसी प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को प्रारंभ करने के लिए कौन-से विकल्प उपलब्ध हैं?
Which options can be used to start the slideshow in a presentation?
(A) F5 दबाना / Press F5
(B) स्लाइड शो मेनू से “View Show” चुनना / Select “View Show” from Slide Show menu
(C) स्लाइड शो मेनू से “Rehearse Timing” चुनना / Select “Rehearse Timing” from Slide Show menu
(D) A और B दोनों / Both A and B
✅ Right Answer: (D)
Q.5 Motion Path से आप क्या समझते हैं?
What do you understand by Motion Path?
(A) एक एनीमेशन एंट्रेंस इफ़ेक्ट का प्रकार / A type of animation entrance effect
(B) स्लाइड को बड़ा करने का तरीका / A way to enlarge the slide
(C) स्लाइड पर किसी ऑब्जेक्ट को मूव कराने की विधि / A method to move an object on a slide
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.6 नई प्रेजेंटेशन किस-किस माध्यम से बनाई जा सकती है?
Through which of the following can a new presentation be created?
(A) ब्लैंक प्रेजेंटेशन / Blank Presentation
(B) मौजूदा या पूर्व प्रेजेंटेशन / Existing or previously available presentation
(C) डिज़ाइन टेम्पलेट / Design Template
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.7 किसी प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइड्स को एक समान रूप देने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
What is used to give a uniform appearance to all the slides in a presentation?
(A) स्लाइड लेआउट विकल्प / Slide Layout Options
(B) स्लाइड ऑप्शन जोड़ना / Adding Slide Option
(C) आउटलाइन व्यू / Outline View
(D) प्रेजेंटेशन डिज़ाइन टेम्पलेट / Presentation Design Template
✅ Right Answer: (D)
Q.8 निम्न में से कौन-सा विकल्प नई प्रेजेंटेशन बनाने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता?
Which of the following cannot be used to create a new presentation?
(A) स्टैंडर्ड टूलबार से न्यू बटन पर क्लिक करना / Clicking New button on Standard Toolbar
(B) File > New पर क्लिक करना / Clicking File > New
(C) File > Open पर क्लिक करना / Clicking File > Open
(D) Ctrl + N दबाना / Pressing Ctrl + N
✅ Right Answer: (C)
Q.9 PowerPoint में पिक्चर, टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट आदि जोड़ने के लिए किस टैब का उपयोग किया जाता है?
Which tab is used to insert picture, text box, chart, etc. in PowerPoint?
(A) File
(B) Edit
(C) Insert
(D) View
✅ Right Answer: (C)
Q.10 PowerPoint में यदि किसी इन्सर्टेड इमेज को एडिट किया जाए, तो क्या प्रभाव पड़ता है?
What happens if an already inserted image is edited in PowerPoint?
(A) पहले से इंसर्ट की गई स्रोत फाइल नहीं बदलती / The originally inserted source file remains unchanged
(B) स्रोत फाइल बदल जाती है / The source file gets changed
(C) प्रेजेंटेशन सेव करते समय स्रोत फाइल बदल जाती है / Source file changes upon saving the presentation
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Lesson 11 – Cyber Security and Awareness (साइबर सुरक्षा और जागरूकता)
Cyber Security आज के digital world का सबसे important हिस्सा है।
- Malware, Viruses, Phishing
- Strong Password & Two-factor authentication
- Safe Internet Browsing
- Cyber Ethics
👉 यहाँ से mostly security awareness और safe practices से जुड़े प्रश्न आते हैं।
📌 MCQ – Cyber Security
Q.1 निम्न में से कौन-सा एक साइबर खतरे का उदाहरण नहीं माना जाता है?
Which of the following is not considered a cyber threat?
(A) वायरस / Virus
(B) ट्रोजन हॉर्स / Trojan Horse
(C) ई-कॉमर्स / E-Commerce
(D) डिनायल ऑफ सर्विस / Denial of Service
✅ Right Answer: (C)
Q.2 HTTPS में प्रयुक्त ‘S’ अक्षर का क्या अर्थ होता है?
What does the letter ‘S’ in HTTPS stand for?
(A) सिक्योर / Secure
(B) सर्वर / Server
(C) स्टैटिक / Static
(D) सिस्टम / System
✅ Right Answer: (A)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी मेलिंग शिष्टाचार के अंतर्गत आती है?
Which of the following is considered proper mailing etiquette?
(A) ALL CAPS का अत्यधिक उपयोग / Overuse of All Caps
(B) High Priority का अधिक प्रयोग / Overuse of high priority
(C) Reply All का बार-बार उपयोग / Frequent use of Reply All
(D) संक्षिप्त और स्पष्ट विषय / Concise and clear subject
✅ Right Answer: (D)
Q.4 सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए मान्य ISO मानक कौन-सा है?
Which of the following is the valid ISO standard for Information Security Management System?
(A) ISO 9000
(B) ISO 14000
(C) ISO 22000
(D) ISO 27001
✅ Right Answer: (D)
Q.5 भारतीय आईटी अधिनियम, 2000 का उद्देश्य किस क्षेत्र को नियंत्रित करना है?
The Indian IT Act, 2000 aims to regulate which sector?
(A) आयकर / Income Tax
(B) औद्योगिक प्रौद्योगिकी / Industrial Technology
(C) सूचना प्रौद्योगिकी / Information Technology
(D) इनसाइडर ट्रेडिंग / Insider Trading
✅ Right Answer: (C)
Q.6 ऐसा कंप्यूटर वायरस जो पहचान से बचने के लिए एंटीवायरस पर हमला करता है, क्या कहलाता है?
What is a computer virus called that attacks antivirus programs to avoid detection?
(A) वर्म / Worm
(B) रेट्रोवायरस / Retrovirus
(C) ट्रोजन हॉर्स / Trojan Horse
(D) घोस्ट वायरस / Ghost Virus
✅ Right Answer: (B)
Q.7 कोई व्यक्ति आपके कंप्यूटर में अनधिकृत रूप से क्यों प्रवेश कर सकता है?
Why might someone access your computer without your permission?
(A) व्यक्तिगत द्वेष के कारण / Personal dislike
(B) अपराध करने के लिए / To commit crimes
(C) आपत्तिजनक या हानिकारक सॉफ़्टवेयर वितरित करने हेतु / To distribute offensive or malicious software
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.8 यदि आपको ऐसा ईमेल प्राप्त हो जिसमें यूजरनेम और पासवर्ड मांगा गया हो, तो आप क्या करेंगे?
What should you do if you receive an email asking for your username and password?
(A) उसे अपने ईमेल प्रदाता को फिशिंग स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें / Report it as phishing spam via your email provider
(B) ईमेल को हटा दें / Delete the message
(C) ईमेल का जवाब यूजरनेम और पासवर्ड के साथ दें / Reply with your credentials
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.9 मजबूत पासवर्ड के लिए कौन-सा विकल्प सही माना जाता है?
Which of the following is correct about a strong password?
(A) अपरकेस और लोअरकेस दोनों का उपयोग / Use of both uppercase and lowercase
(B) याद रखने में आसान शब्द जैसे पालतू का नाम / Easy-to-remember word like a pet’s name
(C) कम से कम 8 अक्षरों का संयोजन जिसमें अक्षर, संख्या और विशेष वर्ण हों / Minimum 8-character combination including letters, numbers, and symbols
(D) आपका पूरा नाम / Your full name
✅ Right Answer: (C)
Q.10 निम्न में से कौन-सा वास्तविक सुरक्षा और गोपनीयता खतरे का उदाहरण नहीं है?
Which of the following is not a real security and privacy risk?
(A) हैकर / Hacker
(B) वायरस / Virus
(C) स्पैम / Spam
(D) पहचान / Identity
✅ Right Answer: (A)
Lesson 12 – Other Office Tools (अन्य ऑफिस टूल्स)
इस lesson में office में इस्तेमाल होने वाले अन्य tools के बारे में बताया गया है।
- Notepad और WordPad
- MS Paint
- Calculator
- Tally Basics
👉 यहाँ से छोटे tools और उनके uses पर direct MCQs आते हैं।
📌 MCQ – Other Office Tools
Q.1 Windows 10 में नीचे दिए गए विकल्पों में से किस माध्यम से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता?
Which of the following methods cannot be used to install software in Windows 10?
(A) इंटरनेट से सीधे / Directly from the Internet
(B) विंडोज स्टोर से / From Windows Store
(C) CD, DVD, या पेन ड्राइव से / From CD, DVD, or Pen Drive
(D) वर्ड फ़ाइल के माध्यम से / Using Word File
✅ Right Answer: (D)
Q.2 प्रिंटर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए Control Panel की कौन-सी सेटिंग्स उपयोग की जाती हैं?
Which Control Panel setting options are used to install a printer on a computer?
(A) Control Panel > Hardware & Sound > Devices & Printers > Add a Printer
(B) Settings > Devices > Printers & Scanners > Add a Printer or Scanner
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.3 व्यापारिक उपयोग के लिए आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता इस्तेमाल किया जाता है?
Which type of email account is commonly used in business settings?
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज / Microsoft Exchange
(B) पॉप3 / POP3
(C) इम्प / IMP
(D) HTTP
✅ Right Answer: (A)
Q.4 व्यक्तिगत उपयोग के लिए ईमेल डाउनलोड करने हेतु सामान्यतः किस ईमेल अकाउंट प्रकार का उपयोग होता है?
Which type of personal email account is usually used to download emails to your computer?
(A) Microsoft Exchange
(B) POP3
(C) IMP
(D) HTTP
✅ Right Answer: (B)
Q.5 निम्न में से कौन-सा विंडोज 10 में उपयोगकर्ता खाता प्रकार नहीं होता?
Which of the following is not a type of user account in Windows 10?
(A) स्टैंडर्ड / Standard
(B) एडमिनिस्ट्रेटर / Administrator
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) माइक्रो / Micro
✅ Right Answer: (D)
Q.6 कंप्यूटर की पुरानी स्थिति, रजिस्ट्री और सेटिंग्स को वापस लाने के लिए कौन-सी सुविधा उपयोग की जाती है?
Which feature is used to restore previous system state, registry, and settings in a computer?
(A) सिस्टम रिस्टोर / System Restore
(B) सिस्टम बैकअप / System Backup
(C) सिस्टम डिफ्रैगमेंट / System Defragment
(D) सिस्टम बूट / System Boot
✅ Right Answer: (A)
Q.7 Windows 10 File Explorer में फाइल या फोल्डर को छुपाने या दिखाने के लिए किस टैब का उपयोग किया जाता है?
Which tab is used in Windows 10 File Explorer to show or hide files and folders?
(A) होम / Home
(B) व्यू / View
(C) शेयर / Share
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.8 Windows 10 में फाइल या फोल्डर को लॉक करने के लिए कौन-सी एप्लीकेशन सहायक हो सकती है?
Which of the following applications can help lock files or folders in Windows 10?
(A) Windows Defender
(B) Cortana
(C) Folder Lock
(D) ऊपर दिए गए सभी विकल्प / All of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.9 Windows 10 में प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने के लिए कौन-कौन से विकल्प उपयोग किए जा सकते हैं?
Which of the following options can be used to uninstall a program from Windows 10?
(A) Settings > Apps & Services
(B) Control Panel > Program > Program & Features
(C) टास्कबार / Taskbar
(D) A और B दोनों / Both A and B
✅ Right Answer: (D)
Q.10 ईमेल में BCC विकल्प का क्या मतलब होता है?
What does the BCC option mean in email?
(A) ब्लाइंड कार्बन कॉपी / Blind Carbon Copy
(B) बेस्ट कार्बन कॉपी / Best Carbon Copy
(C) ब्लिंक कॉपी क्रिएशन / Blink Copy Creation
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Lesson 13 – Useful Application of IT (आईटी के उपयोगी अनुप्रयोग)
IT का उपयोग हर field में होता है। इस lesson में:
- Education (Online Learning, Smart Classes)
- Healthcare (Telemedicine, Online Reports)
- Business (E-commerce, ERP Software)
- Governance (Digital Portals)
👉 यहाँ से mostly application based MCQs पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – Useful Application of IT
Q.1 नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सी CD/DVD की सामान्य स्टोरेज क्षमता नहीं है?
Which of the following is not a common storage capacity of CD/DVD?
(A) 630 GB
(B) 4.7 GB
(C) 9.4 GB
(D) 13 GB
✅ Right Answer: (D)
Q.2 ‘HDMI’ शब्द में ‘HD’ का क्या अर्थ होता है?
What does ‘HD’ stand for in the term ‘HDMI’?
(A) उच्च आयाम / High Dimension
(B) विशाल डेफिनिशन / Huge Definition
(C) हाई डेफिनिशन / High Definition
(D) भारी परिनियोजन / Heavy Deployment
✅ Right Answer: (C)
Q.3 निम्न में से कौन-सा विकल्प वैध प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी मोड नहीं है?
Which of the following is not a valid projector connectivity mode?
(A) कंप्यूटर ओनली / Computer Only
(B) इनवर्टेड / Inverted
(C) डुप्लिकेट / Duplicate
(D) एक्सटेंड / Extend
✅ Right Answer: (B)
Q.4 VGA केबल में कितने पिन होते हैं?
How many pins are there in a VGA cable?
(A) 11
(B) 14
(C) 15
(D) 17
✅ Right Answer: (C)
Q.5 कंप्यूटर से हार्ड कॉपी निकालने के लिए निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following devices is used to obtain a hard copy from a computer?
(A) ईमेल / E-mail
(B) प्रिंटर / Printer
(C) फैक्स / Fax
(D) सॉफ्टवेयर / Software
✅ Right Answer: (B)
Q.6 Microsoft Office Picture Manager से आप क्या समझते हैं?
What is meant by Microsoft Office Picture Manager?
(A) एक मूल फोटो प्रबंधन सॉफ्टवेयर / A basic photo management software
(B) स्कैन की गई फाइलों को संपादित करने वाला एप्लिकेशन / An application for editing scanned documents
(C) स्कैनिंग और OCR का टूल / A scanning and OCR tool
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.7 निम्न में से कौन-सा LCD प्रोजेक्टर का एक प्रकार है?
Which of the following is a type of LCD projector?
(A) फ्लैट पैनल और लेज़र / Flat Panel and Laser
(B) नार्मल और रूफ माउंटेड / Normal and Roof Mounted
(C) मेश मॉडल और कर्व्ड / Mesh Model and Curved
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (B)
Q.8 CD में फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
What is the process of copying a file onto a CD called?
(A) भंडारण / Storage
(B) प्रतिलिपि / Copy
(C) बर्निंग / Burning
(D) पेस्टिंग / Pasting
✅ Right Answer: (C)
Q.9 प्रिंट करने से पहले यह जानने के लिए कि दस्तावेज़ कैसे दिखेगा, किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which command is used to preview how a document will look before printing?
(A) फाइल प्रीव्यू / File Preview
(B) प्री-प्रिंट / Pre-Print
(C) प्रिंट प्रीव्यू / Print Preview
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू / Standard Preview
✅ Right Answer: (C)
Q.10 Pendrive को निम्न में से किसके साथ जोड़ा जा सकता है?
Pendrive can be connected with which of the following?
(A) कंप्यूटर के साथ / With Computer
(B) मोबाइल के साथ / With Mobile
(C) लैपटॉप के साथ / With Laptop
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Lesson 14 – Exploring Common Citizen Centric Services (सामान्य नागरिक-केंद्रित सेवाओं का अन्वेषण)
इस chapter में नागरिकों के लिए government services cover की गई हैं।
- E-Mitra Portal
- Online Bill Payment
- Aadhaar Services
- Pan Card, Driving License Online Services
👉 यहाँ से exam में Rajasthan और India की citizen services पर प्रश्न आते हैं।
📌 MCQ – Citizen Centric Services
Q.1 राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरुआत किस अवसर पर की गई थी?
On which occasion was the National Voters Service Portal launched?
(A) राष्ट्रीय चुनाव दिवस / National Election Day
(B) राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस / National Social Service Day
(C) राष्ट्रीय मतदाता दिवस / National Voters’ Day
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (C)
Q.2 UIDAI का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of UIDAI?
(A) भारत के शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण / Urban Infrastructure Development Authority of India
(B) भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण / Unique Identification Authority of India
(C) वैश्विक पहचान प्राधिकरण / Universal Identity Authority
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (B)
Q.3 राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में EPIC का क्या अर्थ होता है?
What does EPIC mean in the context of the National Voters Service Portal?
(A) चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र / Identity card of election personnel
(B) चुनाव फोटो पहचान पत्र / Election Photo Identity Card
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (B)
Q.4 आधार कार्ड से आप क्या समझते हैं?
What is meant by an Aadhaar Card?
(A) 12 अंकों वाला संख्या कार्ड / 12-digit number card
(B) UIDAI द्वारा जारी पहचान पत्र / Identity card issued by UIDAI
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (C)
Q.5 IRCTC SMS सेवा किस नंबर पर उपलब्ध होती है?
On which number is the IRCTC SMS service available?
(A) 148
(B) 191
(C) 139
(D) 911
✅ Right Answer: (C)
Q.6 निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा आधार कार्ड जारी किया गया है?
Which of the following authority issues the Aadhaar card?
(A) AAI
(B) NHAI
(C) UIDAI
(D) इंडियन गेम्स अथॉरिटी / Indian Games Authority
✅ Right Answer: (C)
Q.7 नया पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन सा फॉर्म आवश्यक होता है?
Which form is required to apply for a new PAN card?
(A) फॉर्म 49A / Form 49A
(B) फॉर्म 6 / Form 6
(C) फॉर्म 8 / Form 8
(D) फॉर्म 16 / Form 16
✅ Right Answer: (A)
Q.8 TDS का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of TDS?
(A) समय जमा योजना / Time Deposit Scheme
(B) कुल जमा योजना / Total Deposit Scheme
(C) स्रोत पर कर कटौती / Tax Deducted at Source
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.9 पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में PSK का क्या अर्थ होता है?
What does PSK stand for in the passport application process?
(A) सार्वजनिक सहायता केंद्र / Public Help Center
(B) लोक सेवा केंद्र / Public Service Center
(C) पासपोर्ट सेवा केंद्र / Passport Seva Kendra
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (C)
Q.10 भारतीय रेलवे में PNR का क्या अर्थ होता है?
What does PNR stand for in Indian Railways?
(A) यात्री नाम रिकॉर्ड / Passenger Name Record
(B) सार्वजनिक नाम आरक्षण / Public Name Reservation
(C) व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड / Individual National Record
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
✅ Right Answer: (A)
Lesson 15 – Major e-Governance Services and Schemes for Citizens of Rajasthan (राजस्थान के नागरिकों के लिए प्रमुख ई-गवर्नेंस सेवाएँ और योजनाएँ)
यह lesson खासकर राजस्थान सरकार की digital schemes और e-governance services पर आधारित है।
- Jan Aadhaar Yojana
- Bhamashah Yojana
- Rajasthan SSO ID (Single Sign On)
- E-Mitra Portal और अन्य state services
👉 यह chapter exam में high weightage रखता है क्योंकि यहाँ से Rajasthan GK + IT combination MCQs पूछे जाते हैं।
📌 MCQ – e-Governance Services (Rajasthan)
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा चरण राजस्थान संपर्क पोर्टल का हिस्सा नहीं है?
Which one of the following is not a phase of Rajasthan Sampark portal?
(A) पंजीकरण / Registration
(B) समीक्षा / Moderation
(C) स्क्रूटिनी / Scrutinization
(D) आवंटन / Allocation
✅ Right Answer: (C)
Q.2 राजस्थान संपर्क पोर्टल कब शुरू किया गया था?
When was the Rajasthan Sampark portal launched?
(A) जून 2014 / June 2014
(B) जुलाई 2015 / July 2015
(C) जनवरी 2014 / January 2014
(D) दिसंबर 2014 / December 2014
✅ Right Answer: (A)
Q.3 भामाशाह रोजगार योजना के अंतर्गत पंजीकृत बेरोजगारों को मिलने वाली ऋण राशि पर ब्याज दर कितनी है?
What is the interest rate on the loan provided under Brsy for registered unemployed individuals?
(A) 7%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 4%
✅ Right Answer: (D)
Q.4 B2C (बिजनेस टू कस्टमर) के अंतर्गत निम्न में से कौन-से उदाहरण सही हैं?
Which of the following are correct examples of B2C (Business to Customer)?
(A) एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन के बिल भुगतान / Bill payment for Airtel, Idea, Vodafone
(B) एलआईसी प्रीमियम भुगतान / LIC premium payment
(C) अमेज़न ऑनलाइन मार्केट / Amazon online market
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.5 ई-पीडीएस प्रणाली में BPL का पूरा रूप क्या होता है?
What is the full form of BPL in the E-PDS system?
(A) गरीबी रेखा से नीचे / Below Poverty Line
(B) ब्रॉडबैंड ऑनलाइन पावर / Broadband Online Power
(C) ब्रिटिश फिजिकल लैब / British Physical Laboratory
(D) A और C दोनों / A and C both
✅ Right Answer: (A)
Q.6 ई-पीडीएस संदर्भ में MSP का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of MSP in the context of E-PDS?
(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य / Minimum Support Price
(B) अधिकतम विक्रय मूल्य / Maximum Selling Price
(C) A और B दोनों / A or B both
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-से प्रकार ई-गवर्नेंस के अंतर्गत आते हैं?
Which of the following are types of E-Governance?
(A) G2G (Government to Government)
(B) G2E (Government to Employee)
(C) G2C (Government to Citizen)
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.8 आधार कार्ड में कितने अंक होते हैं?
How many digits are there in an Aadhar card number?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 16
✅ Right Answer: (C)
Q.9 ई-पीडीएस प्रणाली में FPS का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of FPS in E-PDS system?
(A) फाइनेंशियल प्लानिंग सिस्टम / Financial Planning System
(B) फर्स्ट प्राइज स्कीम / First Prize Scheme
(C) फेयर प्राइस शॉप / Fair Price Shop
(D) A और C दोनों / A and C both
✅ Right Answer: (C)
Q.10 भामाशाह रोजगार सर्जन योजना के अंतर्गत ऋण की चुकता अवधि कितनी होती है?
What is the loan repayment duration under the Bhamashah Rozgar Sarjan Yojana?
(A) 3 वर्ष / 3 years
(B) 2.5 वर्ष / 2.5 years
(C) 5 वर्ष / 5 years
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.11 भामाशाह योजना में DBT का पूरा अर्थ क्या है?
What is the full form of DBT in Bhamashah Yojana?
(A) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर / Direct Benefit Transfer
(B) जैव प्रौद्योगिकी विभाग / Department of Biotechnology
(C) डाटाबेस ट्रांसफर / Database Transfer
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (A)
Q.12 बीएसबीवाई योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए कितनी बीमा राशि प्रदान की जाती है?
What is the insurance amount provided under BSBY for general illness?
(A) ₹40000
(B) ₹50000
(C) ₹10000
(D) ₹30000
✅ Right Answer: (D)
Q.13 BRYS योजना के अंतर्गत कौन-कौन से बैंक ऋण प्रदान कर सकते हैं?
Which banks can provide loans under BRYS scheme?
(A) राष्ट्रीयकृत बैंक / Nationalized Banks
(B) सहकारी बैंक / Cooperative Banks
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / Regional Rural Banks
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.14 भामाशाह योजना की शुरुआत कब हुई थी?
When was the Bhamashah Yojana launched?
(A) 2018
(B) 2010
(C) 2008
(D) 2004
✅ Right Answer: (C)
Q.15 ई-मित्र/CSC पर राशन कार्ड के लिए फॉर्म कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
From where can the ration card form be downloaded on E-Mitra/CSC?
(A) http://www.cssc.com
(B) http://www.emitra.gov.in/
(C) http://www.e-mitra.gov.in/
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (B)
Q.16 ‘सिंगल साइन ऑन’ सुविधा का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
What is the main purpose of ‘Single Sign On’ feature?
(A) सहायता डेस्क की लागत कम करना / Reduce help desk costs
(B) ग्राहक संतुष्टि बढ़ाना / Improve customer satisfaction
(C) उत्पादकता में वृद्धि करना / Boost productivity
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.17 ई-मित्र का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of E-mitra?
(A) एम्प्लॉयर मित्र / Employer Mitra
(B) इमरजेंसी मित्र / Emergency Mitra
(C) इलेक्ट्रॉनिक मित्र / Electronic Mitra
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.18 SSO पोर्टल पर पंजीकरण के कौन-कौन से माध्यम हैं?
Which of the following are valid ways to register on the SSO portal?
(A) नागरिक / Citizen
(B) उद्योग / Udhyog
(C) सरकारी कर्मचारी / Govt. Employee
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.19 निम्नलिखित में से कौन-से वक्तव्य सही हैं?
Which of the following statements are correct?
(A) वक्तव्य 1: ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए K नंबर की आवश्यकता नहीं होती / K number is not required for online bill payment
(B) वक्तव्य 2: हम SSO ID को अपने मोबाइल में भी उपयोग कर सकते हैं / We can also use SSO ID in mobile
उपयुक्त विकल्प चुनें / Choose the correct option:
(A) केवल वक्तव्य 1 सही है / Statement 1 is true, Statement 2 is false
(B) केवल वक्तव्य 2 सही है / Statement 1 is false, Statement 2 is true
(C) दोनों गलत हैं / Both statements are incorrect
(D) दोनों सही हैं / Both statements are correct
✅ Right Answer: (B)
Q.20 SSO का पूरा रूप क्या होता है?
What is the full form of SSO?
(A) सिंगल साइन ऑन / Single Sign On
(B) सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर / Social Security Officer
(C) सोर्स सिलेक्शन ऑफिसर / Source Selection Officer
(D) सपोर्ट सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन / Support Service Organization
✅ Right Answer: (A)
Q.21 नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?
How can citizens register for employment through online means?
(A) ई-मित्र पोर्टल / Through Emitra
(B) रोजगार विभाग की वेबसाइट / Employment department website
(C) A और B दोनों / Both A and B
(D) ना तो A और ना ही B / Neither A nor B
✅ Right Answer: (C)
Q.22 SSO पोर्टल पर नागरिक पंजीकरण के क्या तरीके हैं?
How can a citizen register on the SSO portal?
(A) आधार नंबर के माध्यम से / Using Aadhaar number
(B) भामाशाह क्रमांक से / Using Bhamashah number
(C) दोनों A और B / Both A and B
(D) इनमें से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.23 एक नागरिक राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज किस माध्यम से कर सकता है?
How can a citizen register a complaint on the Rajasthan Sampark portal?
(A) टोल फ्री नंबर / Toll-free number
(B) राजस्थान संपर्क पोर्टल / Rajasthan Sampark portal
(C) राजस्थान संपर्क मोबाइल एप / Rajasthan Sampark mobile app
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
Q.24 E-PDS का विस्तृत नाम क्या है?
What is the full form of E-PDS?
(A) ई-पर्सनल डेवलपमेंट स्कीम / E-personnel Development Scheme
(B) ई-पेमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / E-payment Distribution System
(C) ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / E-public Distribution System
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
✅ Right Answer: (C)
Q.25 नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय शुल्क का भुगतान कैसे कर सकते हैं?
How can citizens pay university fees through online mode?
(A) ई-मित्र / Emitra
(B) सिंगल साइन ऑन आईडी / SSO ID
(C) यूनिवर्सिटी पोर्टल / University portal
(D) उपरोक्त सभी / All of the above
✅ Right Answer: (D)
😄 Aa gaye yaha tak!
Aapne ab tak sabhi RSCIT Book Lessons padh liye hain aur unke MCQ questions bhi dekhe hain.
Agar aap ready ho apni practice check karne ke liye, to neeche diye gaye online test link par click karein.
RSCIT Book Lesson MCQ Test – All Test Here (link update soon)
Tip: Ye test aapko real exam feel dega aur aap apni weak areas identify kar sakte ho.
Ye test new syllabus (15 lessons, MS Office 2019) par based hai.
📌 Important Links (RSCIT Students के लिए)
Conclusion
इस post में हमने RSCIT Book Lesson Question 2025 को lesson-wise detail में cover किया है। सभी 15 lessons के साथ हमने उनकी summary और MCQ placeholders दिए हैं ताकि आप बाद में उन्हें add करके पूरा practice set बना सकें।
RSCIT exam में सफलता पाने के लिए सिर्फ पढ़ना काफी नहीं है, बल्कि regular practice जरूरी है। हर lesson के बाद दिए गए MCQs solve करके आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।
👉 अगर आप पूरे syllabus को एक ही जगह से पढ़ना चाहते हैं, तो यह post आपके लिए perfect है। यहाँ आपको हर lesson की पूरी detail और RSCIT Book Lesson Question दोनों मिलते हैं।
👉 Latest MCQ sets, PDF notes और updates के लिए हमारे WhatsApp group को जरूर join करें (link upar hai)। इससे आपको exam-related study material हमेशा समय पर मिलेगा।
Thank you!