यदि आप RSCIT परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi का अभ्यास करना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। यह पोस्ट छात्रों के लिए तैयार की गई है ताकि वे RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi के माध्यम से प्रत्येक अध्याय को आसानी से समझ सकें और पूरी तैयारी कर सकें। नए syllabus के अनुसार अब कुल 15 अध्याय हैं, जबकि पहले 16 थे। इसके अलावा, MS Word 2010 की जगह अब MS Word 2019 को शामिल किया गया है।
यहाँ आपको हर अध्याय के लिए 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) उत्तर सहित मिलेंगे। ये RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi वास्तविक परीक्षा पैटर्न के अनुसार बनाए गए हैं, जिससे आप अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं। साथ ही, हम आपको RSCIT Online Test का लिंक भी देंगे, जहाँ आप सीधे RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi का अभ्यास कर सकते हैं और अपना स्कोर तुरंत देख सकते हैं।
इस प्रकार RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi के माध्यम से आप पूरे syllabus का अभ्यास कर पाएंगे, अपनी कमजोरियों को सुधार पाएंगे और परीक्षा में सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे। अब आप RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi के प्रत्येक अध्याय का अभ्यास शुरू करें और RSCIT परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।

RSCIT परीक्षा में सफलता पाना अब आसान है! इस पोस्ट में आपको RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi के साथ बहुत ही जरूरी ऑनलाइन टेस्ट मिलेंगे, जो आपकी तैयारी को अगले स्तर तक ले जाएंगे। पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि नीचे हमने आपके लिए WhatsApp ग्रुप का लिंक दिया है, जहाँ आप लेटेस्ट नोट्स, क्विज़ और महत्वपूर्ण अपडेट्स पा सकते हैं – यह लिंक आपकी परीक्षा सफलता के लिए बेहद जरूरी है।
1. Introduction to Computers (कंप्यूटर का परिचय)
इस अध्याय में कंप्यूटर की मूल परिभाषा, इतिहास, और कंप्यूटर की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार, उनके उपयोग, तथा रोजमर्रा की जिंदगी में कंप्यूटर के महत्व को समझने में मदद करता है।
Q. 1. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर कौनसी भाषा को सपोर्ट करते थे?
(A) Machine Language
(B) Object-oriented Language
(C) Pascal Language
(D) Java Language
Right Answer: (A)
Q. 2. Artificial Intelligence, Voice Recognition, Mobile और Satellite Communication, Signal Data का उपयोग किस पीढ़ी में हुआ था?
(A) Third Generation
(B) Fifth Generation
(C) First Generation
(D) Second Generation
Right Answer: (B)
Q. 3. निम्न में से कौनसा वेब ब्राउज़र नहीं है?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(B) सफारी
(C) गूगल
(D) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
Right Answer: (C)
Q. 4. प्रथम वाणिज्य कम्प्यूटर का नाम क्या था?
(A) युनिवैक
(B) अबेकस
(C) परम
(D) अनुराग
Right Answer: (A)
Q. 5. चतुर्थ पीढ़ी में कौनसी भाषा का इस्तेमाल किया गया?
(A) Assembly Language
(B) High Level Language
(C) Machine Language
(D) Low Level Language
Right Answer: (B)
Q. 6. निम्न में से कौनसी इनपुट डिवाइस है?
(A) मॉनिटर
(B) मेमोरी
(C) जॉयस्टिक
(D) मदरबोर्ड
Right Answer: (C)
Q. 7. ENIAC का पूरा नाम क्या है?
(A) Electronic Number Integrator And Calculator
(B) Electrical Numeral Integrator And Calculator
(C) Electronic Numerical Integrator And Calculator
(D) Electrical Number Integrator And Calculator
Right Answer: (C)
Q. 8. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को यूज़ करने वालों को क्या कहा जाता है?
(A) डिज़ाइनर
(B) प्रोग्रामर
(C) एंड यूजर
(D) डेवलपर
Right Answer: (C)
Q. 9. कम्प्युटर और यूज़र के बीच संचार करवाने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) सर्वर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Right Answer: (D)
Q. 10. निम्न में से हार्डवेयर डिवाइस नहीं है?
(A) की-बोर्ड
(B) मॉनिटर
(C) एम एस वर्ड
(D) माउस
Right Answer: (C)
Q. 11. कम्प्यूटर की IQ पावर कितनी होती है?
(A) 0
(B) 500
(C) 100
(D) 25
Right Answer: (A)
Q. 12. GIGO का पूरा नाम क्या है?
(A) Garbage In Goal Out
(B) Goal In Goal Out
(C) Garbage In Garbage Out
(D) Goal In Garbage Out
Right Answer: (C)
Q. 13. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में डाटा भंडारण के लिए किसका उपयोग किया जाता था?
(A) हार्ड डिस्क
(B) चुंबकीय ड्रम
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) मैग्नेटिक टेप
Right Answer: (B)
Q. 14. माउस पॉइंटर का कार्य क्या है?
(A) डाटा कंट्रोल करना
(B) नैविगेशन कंट्रोल करना
(C) डिवाइस कंट्रोल करना
(D) डाटा मेनेज करना
Right Answer: (B)
Q. 15. सूचना प्रणाली के कितने भाग होते हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Right Answer: (A)
Q. 16. Calculator का आविष्कार किसने किया था?
(A) एडीए किंग
(B) ब्लेस पास्कल
(C) वानेवर बुश
(D) चार्ल्स बाबेज
Right Answer: (B)
Q. 17. निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड कौनसा है?
(A) 123abc
(B) Vmourscit
(C) Vmou@rscit123
(D) 1234
Right Answer: (C)
Q. 18. UPI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
(B) अनआइडेन्टीफाइड पेमेंट इंफॉर्मेशन
(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंफॉर्मेशन
(D) यूनियन प्रोसेस इंटरफेस
Right Answer: (A)
Q. 19. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन करें:
(A) आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में PDF में एक डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।
(B) एमएस-वर्ड 2019 में फाइल प्रिंट करने के लिए Ctrl+P शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है।
(C) जीमेल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग होता है।
(D) POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का उदाहरण है।
Right Answer: (D)
Q. 20. राजस्थान के लिए SaaS, PaaS के आधार पर कौन सा एंड-टू-एंड क्लाउड इनेबल है?
(A) राज मेघ
(B) राज धारा
(C) राज सेवा द्वार
(D) राज सम्पर्क
Right Answer: (A)
Q. 21. MS Word 2019 में बुलेट और नंबरिंग किस टैब में होता है?
(A) इंसर्ट
(B) व्यू
(C) होम
(D) डिज़ाइन
Right Answer: (C)
Q. 22. विंडोज 10 में Restore Point का क्या उपयोग है?
(A) दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए
(B) कम्प्यूटर खराबी पर सिस्टम को पुनः स्टोर करने के लिए
(C) दस्तावेज़ों और फाइलों को हार्ड डिस्क में सेव करने के लिए
(D) पुराने उत्पाद पुनः बेचने के लिए
Right Answer: (B)
Q. 23. कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत किया जाता है?
(A) इम्पैक्ट और नॉन-इम्पैक्ट
(B) माउस, टच-पैड और ट्रैकबॉल
(C) जीमेल, याहू-मेल
(D) सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो
Right Answer: (D)
Q. 24. निम्नलिखित का मिलान करें:
1- एंड्रॉइड – II. मोबाइल OS
2- क्रोम – I. ब्राउज़र
3- फेसबुक – III. सोशल नेटवर्किंग साइट
सही मिलान चुनिए:
(A) 1-I, 2-II, 3-III
(B) 1-III, 2-I, 3-II
(C) 1-II, 2-I, 3-III
(D) 1-III, 2-II, 3-I
Right Answer: (C)
Q. 25. किसी दस्तावेज़ में पैराग्राफ को बाएँ/दाएँ मार्जिन से कितनी दूरी पर रखना है, यह चुनने के लिए क्या उपयोग करते हैं?
(A) इंडेंट
(B) मेल मर्ज
(C) बोल्ड
(D) हाइपरलिंक
Right Answer: (A)
Q. 26. निम्न में से कौन सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स बनाता है?
(A) प्लॉटर
(B) इंक जेट प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
Right Answer: (A)
Q. 27. निम्न में से कौन सा E-Governance का प्रकार है?
(A) G2G
(B) G2E
(C) G2C
(D) A, B, C सभी
Right Answer: (D)
Q. 28. निम्नलिखित में से सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा है?
(A) मेनफ्रेम
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) सुपर कंप्यूटर
Right Answer: (D)
Q. 29. निम्न में से कौनसा एंड यूजर प्रोग्राम का उदाहरण है?
(A) OS
(B) Word Processor
(C) Windows
(D) All Of The Above
Right Answer: (B)
Q. 30. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा है?
(A) स्पीड
(B) शुद्धता
(C) परिश्रम
(D) बुद्धि का अभाव
Right Answer: (D)
Q. 31. Micro Computer के प्रकार हैं?
(A) PDA
(B) Laptop
(C) A And B
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 32. निम्न में से कौनसा System Software का घटक है?
(A) Operating System
(B) Utilities
(C) Device Driver
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 33. निम्न में से वेब ब्राउज़र कौन सा है?
(A) Internet Explorer
(B) Mozilla Firefox
(C) Google Chrome
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 34. कंप्यूटर का वर्गीकरण है?
(A) Analog Computer
(B) Digital Computer
(C) Hybrid Computer
(D) A, B, C All
Right Answer: (D)
Q. 35. निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है?
(A) Scanner
(B) Plotter
(C) Tap
(D) Software
Right Answer: (B)
Q. 36. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर इनपुट डिवाइस हैं?
(A) कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर
(B) प्लॉटर, मॉनिटर, स्कैनर
(C) कीबोर्ड, टचपैड, प्रिंटर
(D) ट्रैकबॉल, टचपैड, माइक्रोफोन
Right Answer: (D)
Q. 37. निम्न में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
(A) विंडोज 7
(B) पेजमेकर
(C) नोटपैड
(D) फोटोशॉप
Right Answer: (A)
Q. 38. निम्न में से कौन सा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग बताता है?
(A) ऑनलाइन शिक्षा
(B) स्मार्ट क्लास
(C) डिजिटल लाइब्रेरी
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 39. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?
(A) विविधता
(B) शुद्धता
(C) गति
(D) सोचने की क्षमता
Right Answer: (D)
Q. 40. इनमें से कौन सा सुपर कंप्यूटर के रूप में नहीं जाना जाता है?
(A) IBM’s Sequoia
(B) Fujitsu’s K Computer
(C) Dell Latitude
(D) Param Super Computer
Right Answer: (C)
Q. 41. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट क्या था?
(A) Integrated Circuit
(B) ट्रांजिस्टर
(C) वैक्यूम ट्यूब
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 42. घरों में कंप्यूटर किस प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) मनोरंजन
(B) सोशल मीडिया
(C) स्कूली बच्चों के होमवर्क के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 43. प्रिंटर किसका उदाहरण है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेसिंग
(D) स्टोरेज
Right Answer: (B)
Q. 44. निम्न में से सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर कौन सा है?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) पामटॉप कंप्यूटर
(D) मेनफ्रेम कंप्यूटर
Right Answer: (B)
Q. 45. Semiconductor Memory का उपयोग किस पीढ़ी में हुआ था?
(A) First Generation
(B) Second Generation
(C) Third Generation
(D) Fourth Generation
Right Answer: (D)
Q. 46. कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी में कौन-कौन से हार्डवेयर का इस्तेमाल हुआ था?
(A) Integrated Circuit
(B) Large Capacity Disk
(C) Transistor, Magnetic Tape
(D) Vacuum Tube, Punch Cards
Right Answer: (C)
Q. 47. स्टोरेज डिवाइस का क्या उपयोग है?
(A) डाटा फॉर्मेट करने के लिए
(B) डाटा स्टोर करने के लिए
(C) डाटा इनपुट करने के लिए
(D) डाटा प्रोसेस करने के लिए
Right Answer: (B)
Q. 48. दूसरी पीढ़ी में किस Programming Language की शुरुआत हुई थी?
(A) Pascal Language
(B) Object-oriented Language
(C) Pascal Language Java Language
(D) COBOL और FORTRAN
Right Answer: (D)
Q. 49. तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर में Input/Output किसके माध्यम से होता था?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) Capacitor
(C) Keyboard और Monitor
(D) पंच कार्ड और पेपर टेप
Right Answer: (C)
Q. 50. VLSI और Microprocessor का उपयोग किस पीढ़ी में हुआ था?
(A) Fourth Generation
(B) First Generation
(C) Third Generation
(D) Second Generation
Right Answer: (A)
2. Computer system (कंप्यूटर प्रणाली)
यहाँ कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, प्रोसेसर, मेमोरी और स्टोरेज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी गई है। यह अध्याय कंप्यूटर की संरचना और उसके कार्य करने की प्रक्रिया को समझने में सहायक है।
Q. 1. कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं बताइए?
(A) कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है
(B) यह बहुत महंगी होती है
(C) ए और बी दोनों सही
(D) कोई भी नहीं
Right Answer: (C)
Q. 2. निम्नलिखित में से कौनसा Flat Panel Monitor का प्रकार हैं?
(A) Lcd
(B) Crt
(C) Led
(D) A And C
Right Answer: (D)
Q. 3. Midi का पूरा नाम क्या होगा?
(A) Musical Instrument Digital Interface
(B) Monitor Instrument Device Interface
(C) Music Input Device Interface
(D) All Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 4. स्क्रीन पर डॉट्स के बीच की रिक्त जगह को क्या कहा जाता है?
(A) Pitch
(B) Empty Pitch
(C) A And B
(D) Dot Pitch
Right Answer: (D)
Q. 5. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
(A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना
(B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना
(C) उत्पादकता को बढ़ाना
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 6. एमएस-पावरप्वाइंट 2019 स्लाइड में ________ को नहींं डाला जा सकता है?
(A) गणितीय समीकरण
(B) वीडियो फाइल
(C) ऑडियो फाइल
(D) मॉडेम
Right Answer: (D)
Q. 7. इनमें से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहींं
Right Answer: (A)
Q. 8. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) स्टार्टिंग
(B) टर्निंग ऑन
(C) हाइबरनेटिंग
(D) बूटिंग
Right Answer: (D)
Q. 9. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउजर का उदाहरण है?
(A) गूगल क्रोम
(B) सफारी
(C) मोजिला फायरफॉक्स
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 10. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9
Right Answer: (B)
Q. 11. एप्लिकेशन और यूजर के बीच इंटरफ़ेस बनाये रखने का कार्य कौन करता है?
(A) Utility Software
(B) System Software
(C) Application Software
(D) None Of These
Right Answer: (B)
Q. 12. नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
(A) Netware
(B) Windows 10
(C) Windows Xp Server
(D) Dell Network Os
Right Answer: (B)
Q. 13. Windows 10 में Files को किसी सोशल नेटवर्किंग Sites पर सीधे ही Update करने के लिए कौनसा नया ऑप्शन Introduce किया है?
(A) Publish
(B) Share
(C) Post
(D) Submit
Right Answer: (B)
Q. 14. _________ का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है?
(A) ब्लूटुथ
(B) गूगल मैप्स
(C) राजस्थान संपर्क
(D) गूगल ग्लास
Right Answer: (A)
Q. 15. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं?
(A) एंटर, डिलीट, बैकस्पेस
(B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट
(C) स्पेसबार, एंटर, विंडोज कुंजी
(D) F1, F10, F12
Right Answer: (B)
Q. 16. एमएस-एक्सेल 2019 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है?
(A) किसी वर्कशीट में एक क्षेत्र से फॉर्मेटिंग की कॉपी करने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए
(B) रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करे
(C) सूत्र बनाने के लिए
(D) चार्ट बनाने के लिए
Right Answer: (B)
Q. 17. मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है?
(A) =min(B1, Min(B2,b3))
(B) =mini(B1, Max(B2,b3))
(C) =max(B1, Min(B2,b3))
(D) =max(B1, Max(B2,b3))
Right Answer: (A)
Q. 18. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं?
(A) कीबोर्ड और माउस
(B) विंडोज 2000 और विंडोज Nt
(C) फ्लॉपी डिस्क और सीडी
(D) मॉनिटर और प्रिंटर
Right Answer: (D)
Q. 19. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को _______ के रूप में संदर्भित किया जाता है?
(A) Caps Lock Key
(B) Grownups
(C) Big Guys
(D) Upper Case Letters
Right Answer: (A)
Q. 20. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य है?
(A) रिसोर्स मैनेजमेंट
(B) प्रोग्राम एक्ज़्युकेशन
(C) यूजर इंटरफ़ेस
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 21. किसी भी फ़ाइल के टाइप को किस प्रकार से पहचाना जा सकता है?
(A) उसके Extension से
(B) इसके Icon से
(C) उसके नाम से
(D) A AND B
Right Answer: (D)
Q. 22. Gui का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Graphical User Identifier
(B) Graphical User Indentity
(C) Graphical User Interface
(D) Graphical User Interconnection
Right Answer: (C)
Q. 23. Programs को स्विच करने के लिए कौनसी Shortcut Key का उपयोग किया जाता है?
(A) Alt + Ctrl
(B) Alt + Shift
(C) Alt + Tab
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 24. Snipping Tool का कार्य क्या होता है?
(A) Image को Edit करने के लिए
(B) Screenshot लेने के लिए
(C) Photo लेने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (B)
Q. 25. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2 : Rom एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है? निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
(C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं
Right Answer: (B)
Q. 26. मॉडेम, के लिए संक्षिप्त नाम है?
(A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड
(B) मोशन-डिवाइस
(C) मिशन-डीकमीशन
(D) मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर
Right Answer: (D)
Q. 27. निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहींं उठा सकती है?
(A) बिजली का बिल भुगतान करना
(B) पानी का बिल भुगतान करना
(C) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना
(D) मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना
Right Answer: (D)
Q. 28. कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर (Dry Ink Powder) का उपयोग करता है?
(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) लाइन प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) थर्मल प्रिंटर
Right Answer: (C)
Q. 29. वक्तव्य 1: कंप्यूटर कीबोर्ड सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले इनपुट डिवाइस में से एक है।
वक्तव्य 2: ग्राफिकल यूजर इंटरफेस, जो कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं, में स्क्रीन पर Cursor की स्थिति बताने के लिए Pointing Device की आवश्यकता होती है।
निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने –
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
(C) दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
(D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
Right Answer: (D)
Q. 30. माउस एक ___________ है?
(A) Output Device
(B) Input Device
(C) Application Software
(D) Operating System
Right Answer: (B)
Q. 31. Ms Powerpoint में निम्नलिखित स्लाइड शो व्यू में स्लाइड्स को आगे नहींं बढ़ाएगा?
(A) माउस बटन
(B) स्पेस बार कुंजी
(C) Esc कुंजी
(D) Enter कुंजी
Right Answer: (C)
Q. 32. Windows में डाइरेक्टरी की List देखने के लिए कौनसी Command का उपयोग किया जाता है?
(A) List
(B) Ls
(C) Dir
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 33. एक पिक्चर जो फ़ाइल, फोंल्डर और प्रोग्राम को रिप्रेसेंट करती है, क्या कहलाती है?
(A) Folder
(B) Icon
(C) Pointer
(D) Picture
Right Answer: (B)
Q. 34. प्रोग्राम को Install और Uninstall करने के लिए कौनसा ऑप्शन Select किया जाता है?
(A) All Programs
(B) Accessories
(C) Computer
(D) Control Panel
Right Answer: (D)
Q. 35. Windows 10 में किसी भी Files की List देखने के लिए कौनसा ऑप्शन Select किया जाता है?
(A) Document Explorer
(B) Folder Explorer
(C) File Explorer
(D) Data Explorer
Right Answer: (C)
Q. 36. कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं बताइए?
(A) कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है
(B) यह बहुत महंगी होती है
(C) ए और बी दोनों सही
(D) कोई भी नहीं
Right Answer: (C)
Q. 37. निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है?
(A) Static Ram
(B) Dynamic Ram
(C) Eprom
(D) Rom
Right Answer: (B)
Q. 38. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी को स्कैनर और पढता है?
(A) Omr
(B) Punch Card Reader
(C) Magnatictap
(D) Optical Scanner
Right Answer: (A)
Q. 39. निम्न में से असत्य कथन का चयन करें –
(A) ट्रैक पॉइंट एक छोटे जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है
(B) ट्रैकबॉल भी एक माउस की तरह ही होता है, जिसमें बोल शीर्ष पर स्थित होती है
(C) जॉय स्टिक गेम नियंत्रक डिवाइस है
(D) स्कैनर का इस्तेमाल दस्तावेज को प्रिंट करने में किया जाता है
Right Answer: (D)
Q. 40. किसी भी फ़ाइल को Permanent डिलीट करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग में ली जाती है?
(A) Shift + Del
(B) Shift + D
(C) Ctrl + D
(D) Ctrl + Del
Right Answer: (A)
Q. 41. File Explorer में फोंल्डर या फ़ाइल का Path बताने वाले बॉक्स को क्या कहते है?
(A) Path Bar
(B) Task Bar
(C) Position Bar
(D) Address Bar
Right Answer: (D)
Q. 42. कम्प्युटर यूजर और हार्डवेयर के बीच आपस में संबंध किसके द्वारा स्थापित होता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डडिस्क
(C) सिस्टम यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 43. निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
(A) माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज
(B) मैक ओएस
(C) लिनक्स
(D) माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
Right Answer: (D)
Q. 44. निम्न में से हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) Input/output Devices
(B) Cpu
(C) Main Memory
(D) Unix
Right Answer: (D)
Q. 45. Android Operating System है?
(A) Open Source
(B) Shareware
(C) Freeware
(D) Licenced
Right Answer: (A)
Q. 46. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग Ram द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है?
(A) मुख्य मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) रोम
Right Answer: (B)
Q. 47. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन और पढता हैं?
(A) ओ.एम.आर.
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) पंच कार्ड रीडर
(D) ऑप्टिकल स्कैनर
Right Answer: (A)
Q. 48. Worm डिस्क का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Write Onde Record Many
(B) Write Once Read Many
(C) With One Record Many
(D) Write One Read Microphone
Right Answer: (B)
Q. 49. DPI का विस्तृत रूप क्या होता है?
(A) डॉट प्रति इंच
(B) प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉटस
(C) डॉट प्रति वर्ग इंच
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (A)
Q. 50. निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण डिवाइस है?
(A) स्पीकर
(B) मॉनिटर
(C) हार्ड डिस्क
(D) माउस
Right Answer: (C)
3. Exploring Your Computer (अपने कंप्यूटर को जानना)
इसमें कंप्यूटर की बेसिक ऑपरेशन्स, फाइल मैनेजमेंट, डेस्कटॉप पर्यावरण, कंट्रोल पैनल और सिस्टम सेटिंग्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। छात्र यहाँ सीखते हैं कि अपने कंप्यूटर को कैसे इस्तेमाल और personalize किया जाए।
Q. 1. हार्ड डिस्क में दो ट्रैक के बीच की जगह को क्या कहते है?
(A) रिंग
(B) सेक्टर
(C) ट्रैक
(D) पिच
Right Answer: (B)
Q. 2. निम्न एंटीवायरस में से कौनसा विंडोज 10 का इनबिल्ट एंटीवयरस हैं?
(A) Windows Defender
(B) Quick Heal
(C) Norton
(D) Avira
Right Answer: (A)
Q. 3. निम्न में से कौन-कौनसी ऑप्शन विंडोज मोबिलिटी सेण्टर में मौजूद होती हैं?
(A) Brightness
(B) Volume
(C) Sync Centre
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 4. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) Windows Xp
(B) Vlc Media Player
(C) Adobe Reader
(D) Photoshop
Right Answer: (A)
Q. 5. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम में मल्टी टास्किंग को वास्तव में लागू नहीं करता?
(A) Windows 98
(B) Windows Nt
(C) Windows Xp
(D) Ms Dos
Right Answer: (D)
Q. 6. विंडोज में स्टार्ट बटन का उपयोग निम्न में से किसके लिए किया जा सकता है?
(A) एप्लीकेशन लांच करना
(B) डिवाइस सेटिंग
(C) सिस्टम को बंद करना
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 7. टास्कबार का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि में चलने वाले एप्लीकेशन के आइकॉन है और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित किया गया है
(A) स्टार्ट बटन
(B) क्विक लॉन्च
(C) टास्कबार
(D) सिस्टम ट्रे
Right Answer: (D)
Q. 8. निम्न में से कौन सी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Start Button नहीं है?
(A) Windows Vista
(B) Windows 10
(C) Windows 8
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 9. हार्ड डिस्क में अदृश्य गोलाकार भाग को क्या कहा जाता है?
(A) ट्रैक
(B) सेक्टर
(C) रिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 10. Mfd का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Multi Program Device
(B) Multimedia Function Device
(C) Multi Function Device
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 11. सीपीयू कैश के लिए कौनसी मेमोरी उपयोग में आती है?
(A) Rom
(B) Dynamic Ram
(C) Static Ram
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 12. डिजिटल केमरा एवं एमपी3 प्लेयर में कौनसी मेमोरी का उपयोग होता है?
(A) फ्लेश मेमोरी
(B) स्टेटिक रैम
(C) कैश मेमोरी
(D) डाइनैमिक रैम
Right Answer: (A)
Q. 13. ऑप्टिकल एवं मेग्नेटिक मेमोरी किसका उदाहरण होती है?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सेकेंडरी मेमोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 14. मॉनिटर का Resolution किसमें मापा जाता है?
(A) मीटर
(B) मिलीमीटर
(C) सेन्टीमीटर
(D) पिक्सल
Right Answer: (D)
Q. 15. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Control
(B) Function
(C) Space Bar
(D) Arrow
Right Answer: (A)
Q. 16. Usb का फुल फॉर्म क्या है?
(A) यूनिवर्सल सीक्वेंस बस
(B) यूनियन सीक्वेंस बस
(C) यूनिवर्सल सीरियल बस
(D) यूनिवर्सल सीरियल बुक
Right Answer: (C)
Q. 17. Ms-access 2019 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) यह सूचना की रिकवरी को तेजी से करता है क्योंकि एक प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित होती है
(B) प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकॉर्ड स्वचालित रूप से सम्मिलित किए जाते हैं
(C) यह एक तालिका में डुप्लिकेट डेटा के प्रवेश को बचाता है
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 18. Windows 10 में Snap Assist के क्या उपयोग है?
(A) स्नेप लेने के लिए
(B) स्क्रीन शॉट लेने के लिए
(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
(D) ये सभी
Right Answer: (C)
Q. 19. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी ले जाते हैं तो:
(A) निर्देशिका (Directory) के अंदर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है
(B) उस निर्देशिका के अंदर सभी उप निर्देशिका चले गए हैं
(C) निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है पर फाइल को नहीं
(D) ए और बी दोनों
Right Answer: (D)
Q. 20. कंप्यूटर में लॉगिन करने के बाद जो एरिया दिखाई देता हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) Monitor
(B) Screen
(C) Desktop
(D) Display
Right Answer: (C)
Q. 21. इस बटन पर क्लिक करके, आप अपनी डिवाइस को स्लीप मोड अथवा डिवाइस को शट डाउन और रीस्टार्ट कर सकते हैं?
(A) Power Button
(B) Home Button
(C) System Trey
(D) All Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 22. असत्य कथन को पहचानें:
(A) आप रिसाइकल बिन में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं
(B) आप रीसायकल बिन से फाइल पुनः स्थापित कर सकते हैं
(C) आप रिसाइकल बिन में फाइलें भेज कर डिस्क की रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं
(D) आप ‘Empty Recycle Bin’ विकल्प से बिन को खाली कर सकते हैं
Right Answer: (C)
Q. 23. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य हम स्निपिंग टूल में नहीं कर सकते?
(A) Free Form Snip
(B) Windows Snip
(C) Windows Tool
(D) Full Screen Snip
Right Answer: (C)
Q. 24. हीट सवेंदनशील कागज का प्रयोग कौनसे प्रिंटर में किया जाता है?
(A) थर्मल प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Right Answer: (A)
Q. 25. हृदय की धड़कन (ECG) मापने के लिये कौनसे कम्प्यूटर का उपयोग होता है?
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) हाईब्रिड कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) डिजिटल कम्प्यूटर
Right Answer: (A)
Q. 26. कौनसा मीडिया कार्ड जो डिजिटल कैमरे में इस्तेमाल में सबसे लोकप्रिय है और पोर्टेबल क्रेडिट कार्ड की तरह व्यवहार करता है?
(A) Mini SD Card
(B) Smart Media Card
(C) Micro SD Card
(D) None Of These
Right Answer: (B)
Q. 27. CD-R का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Complete Disk Read
(B) Compact Disk Recordable
(C) Compact Drive Recordable
(D) Combined Disk Right
Right Answer: (B)
Q. 28. स्पीकर में किसका उपयोग किया जाता है जिससे हमें स्पीकर की आवाज बढ़ी हुई सुनाई देती है?
(A) साउंड कार्ड
(B) ग्राफिक्स कार्ड
(C) एम्प्लिफायर
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 29. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं?
(A) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
(B) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
(C) गेम डाउनलोड कर सकते हैं
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 30. Worm का पूरा नाम क्या है?
(A) Write Once Read Minimum
(B) Write Only Read Many
(C) Write Once Read Many
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 31. Blu-ray डिस्क की अधिकतम भंडारण क्षमता कितनी होती है?
(A) 500 Gb
(B) 4.7 Gb
(C) 8.5 Gb
(D) 700 Mb
Right Answer: (A)
Q. 32. Computer Icon को Open करने के लिये कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग में ली जाती है?
(A) Window + L
(B) Window + O
(C) Window + D
(D) Window + E
Right Answer: (D)
Q. 33. निम्न में से कम्प्युटर का प्रकार है?
(A) Analog Computer
(B) Digital Computer
(C) Hybrid Computer
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 34. निम्न में से Sd Card का प्रकार नहीं है?
(A) Micro CardB
(B) Credit Card
(C) Mini Card
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 35. सबसे पहले Super Computer का नाम क्या था?
(A) Cdac 100
(B) Cdc 100
(C) Cdc 6600
(D) Cdac 6600
Right Answer: (C)
Q. 36. जापान का सबसे पहला Super Computer कौनसा है?
(A) Fujitsu’s K
(B) Param
(C) Ibm’s Sequoia
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 37. सरकारी संगठनों तथा बड़ी व्यवसायिक कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाना वाला कम्प्युटर का प्रकार है?
(A) Super Computer
(B) Portable Computer
(C) Mainframe Computer
(D) Mini Computer
Right Answer: (C)
Q. 38. निम्न में से कौन-कौन से मेमोरी के प्रकार है?
(A) कैश मेमोरी
(B) प्राइमरी / मुख्य मेमोरी
(C) सेकेंडरी मेमोरी
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 39. कैश मेमोरी में डाटा और प्रोग्राम के किस भाग को रखा जाता है?
(A) जो सीपीयू द्वारा बिल्कुल भी उपयोग में नहीं आता है
(B) जो सीपीयू द्वारा बहुत कम उपयोग में आता है
(C) जो सीपीयू द्वारा बार-बार उपयोग में आता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 40. निम्न में से नॉन-वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण नहीं है?
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) रेम
(C) रोम
(D) p-रोम (Prom)
Right Answer: (B)
Q. 41. ऐसी कौनसी मेमोरी जो बिजली चली जाने पर उसमें रखा सारा डाटा खो देती है?
(A) रीड ओनली मेमोरी (Rom)
(B) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Prom)
(C) फ्लैश मेमोरी
(D) रेंडम एक्सैस मेमोरी (Ram)
Right Answer: (D)
Q. 42. EPROM का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Erasable Programmable Right Only Memory
(B) Erasable Programmable Read Only Memory
(C) Erasable Performance Read Only Memory
(D) Electrically Programmable Read Only Memory
Right Answer: (B)
Q. 43. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर
(B) इन्डेक्सिंग
(C) सचिंग
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 44. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है?
(A) हब
(B) स्विच
(C) प्रोसेसर
(D) (A) और (B) दोनों
Right Answer: (D)
Q. 45. वोल्टेज, तापमान तथा करंट आदि की मात्रा को मापने के लिए कौनसा कम्प्युटर उपयोग होता है?
(A) मिनी कम्प्युटर
(B) डिजिटल कम्प्युटर
(C) एनालॉग कम्प्युटर
(D) मैनफ्रेम कम्प्युटर
Right Answer: (C)
Q. 46. मध्यम वर्ग की कम्पनियों एवम् उत्पादन सदनों में इस्तेमाल किया जाने वाला कम्प्यूटर का प्रकार है?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) Mainframe
(D) मिनी कम्प्यूटर
Right Answer: (D)
Q. 47. PDA का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Personal Digital Assistance
(B) Personal Dynamic Assistance
(C) Program Digital Assistance
(D) None Of These
Right Answer: (A)
Q. 48. ऐसा कम्प्यूटर का प्रकार जो डिजिटल तथा एनालॉग दोनों प्रकार के कम्प्यूटर की विशेषता रखता है?
(A) हाईब्रिड कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) एनालॉग कम्प्यूटर
(D) डिजिटल कम्प्यूटर
Right Answer: (A)
Q. 49. MICR में, C का अर्थ है?
(A) Computer
(B) Code
(C) Colour
(D) Characters
Right Answer: (D)
Q. 50. कंप्यूटर को बूट करने से क्या अभिप्राय है?
(A) कंप्यूटर स्टैंड बाय मोड
(B) कंप्यूटर शटडाउन करना
(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर शुरू करना
(D) कंप्यूटर स्टार्ट करना
Right Answer: (D)
4. Introduction to Internet (कंप्यूटर का परिचय)
यह अध्याय इंटरनेट की मूल जानकारी, इसका इतिहास, ब्राउज़र, सर्च इंजन, और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर केंद्रित है। इंटरनेट के माध्यम से जानकारी खोजना, ईमेल भेजना और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग सीखने में मदद करता है।
Q. 1. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट तक पहुंचने से पहले निम्न में से कौन सा आवश्यक है?
(A) इंटरनेट सेवा
(B) मॉडेम
(C) वेब ब्राउजर
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 2. ISP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Internet Service Provider
(B) Intranet Service Provider
(C) Information Service Provide
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 3. दो कम्प्युटर में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए जिन नियमों का उपयोग किया जाता है उन्हें क्या कहते हैं?
(A) प्रोटोकोल्स
(B) प्रोटोटाइप
(C) डाटा पैकेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 4. निम्न में से कौनसा Routing Table मैं उपयोग किया जाता है?
(A) Interface
(B) Routers
(C) Matrik
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 5. कम्प्युटर नेटवर्क का उपयोग किस लिए किया जाता है?
(A) Hardware Devices को मल्टिपल User के उपयोग के लिए
(B) फाइल्स को शेयर करने के लिए
(C) संचार के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 6. टेलीफ़ोन मॉड़म की डाटा रेट क्या होती है?
(A) 29.8 Kbps
(B) 27.8 Kbps
(C) 28.8 Kbps
(D) 25.8 Kbps
Right Answer: (C)
Q. 7. इंटरनेट _____ के नाम से भी प्रसिद्ध है?
(A) लैपटॉप
(B) फैक्स
(C) सूचना का सुपर हाईवे
(D) टेलिफोन
Right Answer: (C)
Q. 8. वर्तमान वेब को अपनी फेवरेट की सूची में डालने के लिए?
(A) क्लिक ‘फाइल -> फेवरेट्स’
(B) क्लिक ‘फेवरेट -> एड टू फेवरेट्स’
(C) क्लिक ‘एड फेवरेट्स’
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (B)
Q. 9. इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करने को क्या कहते हैं?
(A) टेलनेट
(B) न्यूज़ ग्रुप
(C) वेरोनिका
(D) न्यूज़
Right Answer: (B)
Q. 10. .gov, .edu, .mil, और .net इत्यादि को एक्सटेंशन कहते हैं?
(A) मेल टू ऐड्रेस
(B) डोमेन कोड
(C) डीएमएस
(D) ईमेल टारगेट्स
Right Answer: (B)
Q. 11. एक साइट से दूसरी साइट पर जाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) हॉपिंग
(B) नेविगेटिंग
(C) पेजिंग
(D) लिंकिंग
Right Answer: (B)
Q. 12. इंटरनेट के माध्यम से आप कौन सी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं?
(A) ऑनलाइन टिकट बुक करना
(B) ऑनलाइन बिल पेमेंट करना
(C) ईमेल भेजना
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 13. वायरलेस नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए क्या प्रयोग होता है?
(A) माइक्रोवेव
(B) इंफ्रारेड
(C) रेडियो चैनल
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 14. ईमेल मैसेज के साथ जुड़ने वाली फाइल क्या कहलाती है?
(A) ईमेल
(B) अटैचमेंट्स
(C) पार्सल
(D) विकल्प
Right Answer: (B)
Q. 15. स्पैम क्या होते हैं?
(A) महत्वपूर्ण संदेश
(B) दोस्तों के द्वारा भेजा गया मेल
(C) अनचाहे संदेश
(D) ड्राफ्ट
Right Answer: (C)
Q. 16. वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्च करने के लिए किनका प्रयोग किया जाता है?
(A) ब्राउज़र्स, ल्यूकर्स
(B) सर्च इंजिन्स, इंडेक्सेज
(C) गोफर्स, फिडोज
(D) स्कैनर्स, सर्च इंजिन
Right Answer: (B)
Q. 17. मॉडेम का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Modulator-demodulator
(B) Modern Engineering
(C) A Or B
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 18. URL का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Uniform Resource Locator
(B) Universal Resource Locator
(C) A Or B
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 19. WWW का पूर्ण रूप क्या है?
(A) वर्ल्ड विजडम वेब
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम
(D) वाइड वेब ऑफ वर्ल्ड
Right Answer: (B)
Q. 20. इनमें से कौन सा एक ईमेल क्लाइंट है?
(A) G-mail
(B) Myntra
(C) Router
(D) Top Level Domain
Right Answer: (A)
Q. 21. DNS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) डोमेन नेम सिस्टम
(B) डिजिटल नंबर सिस्टम
(C) ए और बी दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई भी नहीं
Right Answer: (A)
Q. 22. इंटरनेट का मुख्य उपयोग क्या है?
(A) संचार
(B) शिक्षा
(C) वित्तीय लेनदेन
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 23. डोमेन नेम का उदाहरण है?
(A) Www.example.com
(B) Www.example.con
(C) [email protected]
(D) Wwww.example.com
Right Answer: (A)
Q. 24. निम्न में से ब्राउज़र का उदाहरण नहीं है?
(A) Mozilla Firefox
(B) Safari
(C) Opera
(D) Google
Right Answer: (D)
Q. 25. वैबसाइट जिस कम्प्युटर सिस्टम पर होस्ट होती है वह क्या कहलाता है?
(A) वेब सर्वर
(B) वेब मैन कम्प्युटर
(C) वेब क्लाईंट
(D) वेब होस्ट कम्प्युटर
Right Answer: (A)
Q. 26. वैबसाइट का कौन सा प्रकार होता है?
(A) Dynamic
(B) Static
(C) A And B
(D) इनमें में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 27. URL को ब्राउज़र में कहाँ लिखा जाता है?
(A) Address Bar में
(B) Formula Bar में
(C) Status Bar में
(D) Menu Bar में
Right Answer: (A)
Q. 28. कौनसी Topology Bus Topology ओर Star Topology का Combination है?
(A) Ring Topology
(B) Mesh Topology
(C) Hybrid Topology
(D) Tree Topology
Right Answer: (D)
Q. 29. Intranet किस प्रकार का नेटवर्क है?
(A) लोकल
(B) सार्वजनिक
(C) निजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 30. Modem का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Module-demodule
(B) Modulation-demodulation
(C) Modulator-demodulator
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 31. डिजिटल सिगनल्स को एनालॉग सिगनल्स में परिवर्तित करना क्या कहलाता है?
(A) Modulate
(B) Demodulate
(C) A And B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 32. Isdn का विस्तृत नाम क्या है?
(A) Inter Safety Digital Network
(B) Inter Services Digital Network
(C) Integrated Services Digital Network
(D) Integrated Safety Digital Name
Right Answer: (C)
Q. 33. केबल मॉड़म कितनी दर से डाटा रिसीव करने की अनुमति प्रदान करता है?
(A) 2.0 Mbps
(B) 1.5 Mbps
(C) 1.0 Mbps
(D) 2.5 Mbps
Right Answer: (B)
Q. 34. निम्न में से कौनसा नेटवर्क डिवाइस है?
(A) Hub
(B) Router
(C) Switch
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 35. Hub डाटा ट्रान्सफर करता है?
(A) एक ही पोर्ट पर
(B) सभी नेटवर्क डिवाइस पर
(C) सिर्फ Switch पर
(D) एक साथ कई पोर्ट पर
Right Answer: (D)
Q. 36. Gateway का उपयोग किया जाता है?
(A) दो नेटवर्क को जोड़ने में
(B) दो कम्प्युटर को जोड़ने में
(C) दो Client को जोड़ने में
(D) दो Server को जोड़ने में
Right Answer: (A)
Q. 37. निम्न में से कौनसा सर्च इंजिन नहीं हैं?
(A) Wikipedia
(B) Google
(C) Yahoo
(D) Bing
Right Answer: (A)
Q. 38. Switch डाटा प्रोसेस करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) Data Switching
(B) Packet Switching
(C) Parcel Switching
(D) Folder Switching
Right Answer: (B)
Q. 39. सबसे पहले विकसित होने वाला नेटवर्क कौनसा है?
(A) Arpanet
(B) Internet
(C) Interanet
(D) Extranet
Right Answer: (A)
Q. 40. Nren (Network Research And Education Network) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1981
(B) 1971
(C) 1991
(D) 2001
Right Answer: (C)
Q. 41. निम्न में से इंटरनेट का उपयोग किया जाता है?
(A) Education
(B) Research
(C) Financial Transaction
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 42. Webpages को कम्प्युटर की कौनसी Application द्वारा Open किया जाता है?
(A) वर्डपैड
(B) ब्राउज़र
(C) माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस
(D) गूगल
Right Answer: (B)
Q. 43. Uri का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Uniform Resource Identity
(B) Uniform Resource Identification
(C) Uniform Resource Identical
(D) Uniform Resource Identifier
Right Answer: (D)
Q. 44. एक सर्च इंजन वास्तविक समय में निम्नलिखित में से कौन कौनसी प्रक्रिया को संभालता है?
(A) Web Crawling / Web Spider
(B) Indexing
(C) Searching
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 45. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन का उदाहरण है?
(A) पेटीएम
(B) गूगल
(C) फिल्पकार्ट
(D) ऊपर से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 46. इनमें से कौन सा एक प्रकार का प्रोटोकोल है?
(A) Ascii
(B) Ram
(C) Tcp/ip
(D) Dba
Right Answer: (C)
Q. 47. किसी विषय पर सर्च करते समय _____ का उपयोग करते समय जो सूचना प्राप्त होती है, वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है?
(A) एप्लेट
(B) स्पाइडर
(C) इंडेक्स
(D) सर्च इंजन
Right Answer: (D)
Q. 48. किसी को ईमेल भेजने के लिए आपको उसका ______ ही जानना जरूरी है?
(A) फैक्स ऐड्रेस
(B) प्रेसिडेंट ऐड्रेस
(C) ईमेल ऐड्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 49. निम्न में से P2p का विस्तारित नाम है?
(A) Peer To Peer
(B) Pre To Pre
(C) Post To Pre
(D) Post To Pos
Right Answer: (A)
Q. 50. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?
(A) 18
(B) 10
(C) 12
(D) 16
Right Answer: (C)
5. Financial literacy and digital payment applications
इसमें वित्तीय साक्षरता का महत्व, ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, मोबाइल वॉलेट, डिजिटल लेनदेन और सुरक्षित भुगतान तरीकों के बारे में बताया गया है। यह अध्याय छात्रों को डिजिटल वित्तीय दुनिया से परिचित कराता है।
Q. 1. Rupay डेबिट कार्ड से क्या आशय है?
(A) घरेलू डेबिट कार्ड
(B) भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम [npci] द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
(C) सभी Atm और Pos मशीन पर स्वीकृत
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (C)
Q. 2. निम्नलिखित में से कौन से लाभ Pmjdy से जुड़े हैं?
(A) ₹100000 की दुर्घटना बीमा कवर
(B) ₹30000 का जीवन बीमा कवर
(C) 5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 3. State Bank Buddy से निम्न कार्य किये जा सकते हैं?
(A) पैसे भेजना
(B) अपना विवरण देखना
(C) अपने बिलों का भुगतान करना
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 4. Information (सूचना) की Security का निम्न में से कौन सा Area नहीं है?
(A) Confidentiality
(B) Communication
(C) Authentication
(D) Interigy
Right Answer: (B)
Q. 5. कम्प्युटर नेटवर्किंग क्या है?
(A) Public नेटवर्क
(B) Private नेटवर्क
(C) Telecomminication नेटवर्क
(D) Group ऑफ Net
Right Answer: (C)
Q. 6. Computer Networking के द्वारा कौन सा कार्य किया जाता है?
(A) Transfer Items
(B) एडिटिंग इन डाटा
(C) Exchange डाटा
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 7. Mail करने के लिए कौनसा ऑप्शन चुना जाता है?
(A) Sent Mail
(B) Compose
(C) Outbox
(D) Inbox
Right Answer: (B)
Q. 8. निम्न में से कौन ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सेवायें प्रदान करती है?
(A) Dropbox
(B) Box
(C) Microsoft One Drive
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 9. Iamai का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Internet and Mobile Association Of India
(B) Intranet and Mobile Association Of India
(C) Internet and Mobility Association Of India
(D) Internet and Mobile Academy Of India
Right Answer: (A)
Q. 10. India का सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर में कौनसा स्थान है?
(A) Third
(B) Second
(C) First
(D) Fourth
Right Answer: (A)
Q. 11. निम्न में से ब्लॉग का प्रकार नहीं है?
(A) Micro Blogging
(B) Social Blog
(C) Personal Blog
(D) Corporate Blog
Right Answer: (B)
Q. 12. Facebook में Virtual Bulletin Board किसको कहते हैं?
(A) Notification
(B) Window
(C) Wall
(D) Message
Right Answer: (C)
Q. 13. Bcc का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Best Carbon Copy
(B) Blank Carbon Copy
(C) Black Carbon Copy
(D) Blind Carbon Copy
Right Answer: (D)
Q. 14. Chat Application कौनसी सेवा प्रदान करती है?
(A) Mail करने की
(B) Instant Messaging की
(C) Call करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 15. इंटरनेट पर सर्च करने के लिए किस प्रकार की वैबसाइट का उपयोग किया जाता है?
(A) Search Keyword
(B) Search Website
(C) Search Engine
(D) Search Word
Right Answer: (C)
Q. 16. Serp का पूरा नाम क्या है?
(A) Search Engine Response Pages
(B) Search Engine Reply Pages
(C) Search Engine Request Pages
(D) Search Engine Results Page
Right Answer: (D)
Q. 17. निम्न में से कौनसा कार्य सर्च इंजिन नहीं करता है?
(A) Web Designing
(B) Indexing
(C) Searching
(D) Web Crawling
Right Answer: (A)
Q. 18. हम इनके द्वारा Email Id बना सकते हैं?
(A) Youtube
(B) Gmail
(C) Google
(D) Facebook
Right Answer: (B)
Q. 19. ईमेल द्वारा कौनसा कार्य कर सकते हैं?
(A) Chatting करने में
(B) Files Send करने में
(C) शॉपिंग करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 20. कम्प्युटर Network का सबसे Biggest Example कौन सा हैं?
(A) Www
(B) Extranet
(C) Interfet
(D) Internet
Right Answer: (D)
Q. 21. निम्न में से ई-कॉमर्स एप्लिकेशन का क्षेत्र है?
(A) फ़ाइनेंस
(B) मैनुफेक्चुरिंग
(C) मार्केटिंग
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 22. Cloud Storage क्या होता है?
(A) ऑनलाइन डाटा स्टोरेज
(B) डेटाबेस स्टोर
(C) स्टैंडअलोन डाटा स्टोरेज
(D) कार्ड स्टोर
Right Answer: (A)
Q. 23. निम्न में से मेल का ऑप्शन नहीं है?
(A) Spam
(B) Recycle Bin
(C) Outbox
(D) Trash
Right Answer: (B)
Q. 24. मेल के साथ किसी फ़ाइल को जोड़ना क्या कहलाता है?
(A) Adjustment
(B) Settlement
(C) Attachment
(D) Combine
Right Answer: (C)
Q. 25. निम्न में से Chat Application कौनसा है?
(A) Skype
(B) Facebook Messenger
(C) Whatsapp
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 26. Online Banking के क्या लाभ हैं?
(A) बहुत सुरक्षा
(B) समय की कम लागत
(C) किसी भी समय
(D) ऊपर के सभी
Right Answer: (D)
Q. 27. निम्न में से कोनसे विभिन्न प्रकर के Organization Level Network Structure है?
(A) Firewall
(B) Extranet
(C) Intranet
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 28. निम्न में से कौन सा एक विशेष Security System है जिसे एक ऑर्गनाइज़ेशन के Network को बाहरी खतरो के खिलाफ सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
(A) Firesafe
(B) Narrow Band
(C) Extranet
(D) Firewall
Right Answer: (D)
Q. 29. Google Web Search का दूसरा नाम क्या होता है?
(A) Search
(B) Google
(C) Find
(D) None Of These
Right Answer: (B)
Q. 30. Internet Email Message का भाग नहीं होता है?
(A) Message Header
(B) Message Envelope
(C) Message Subject
(D) Message Body
Right Answer: (B)
Q. 31. Unfinished Email कहाँ पर Save होते है?
(A) Outbox
(B) Drafts
(C) Sent Items
(D) Inbox
Right Answer: (B)
Q. 32. Google Drive कितना Free Storage प्रोवाइड करता है?
(A) 20 Gb
(B) 15 Gb
(C) 12 Gb
(D) 10 Gb
Right Answer: (B)
Q. 33. Facebook के संस्थापक का नाम क्या है?
(A) Larry Page
(B) Tim Berners Lee
(C) Mark Zuckerberg
(D) Sergey Brin
Right Answer: (C)
Q. 34. निम्न में से ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट का उदाहरण नहीं है?
(A) Paytm.com
(B) Jabong.com
(C) Flipkart.com
(D) Google.com
Right Answer: (D)
Q. 35. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
(A) Sbi Buddy
(B) Bhim
(C) Keep
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 36. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुने –
(A) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है
(B) ओ. एम. आर. का पूरा नाम ओनली मैग्नेटिक रीडर है
(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता हर्ट्ज़ में मापी जाती है
Right Answer: (A)
Q. 37. भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई?
(A) वर्ष 2014
(B) वर्ष 2015
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2008
Right Answer: (D)
Q. 38. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवाएं किफायती तरीकों से पहुंचाने वाली योजना का नाम क्या है?
(A) उर्जा विकास योजना
(B) आवास योजना
(C) जन धन योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 39. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है?
(A) कम समय की लागत
(B) कहीं भी, किसी भी समय बैंकिंग
(C) घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 40. निम्नलिखित में से कौन से लाभ Pmjdy से जुड़े हैं?
(A) 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
(B) ₹100000 रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
(C) 30,000/- रुपए का जीवन बीमा कवर
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 41. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
(A) Paytm
(B) Sbi Buddy
(C) Bhim
(D) Credit Card
Right Answer: (D)
Q. 42. Otp का पूरा रूप क्या होता है?
(A) One The Phone
(B) One Time Password
(C) Out To Practice
(D) One Time Programmable
Right Answer: (B)
Q. 43. निम्न में से भामाशाह योजना के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है?
(B) आधार कार्ड अनिवार्य है
(C) यह सरकार द्वारा सभी नगद या गैर नगद Dbt के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है
(D) कोई राशि नहीं
Right Answer: (D)
Q. 44. निम्न में से सर्च इंजिन का उदाहरण नहीं है?
(A) Facebook
(B) Bing
(C) Google
(D) Lycos
Right Answer: (A)
Q. 45. Google Search Engine कौनसी Algorithm का प्रयोग करती है?
(A) Columnrank
(B) Tablerank
(C) Pagerank
(D) Websiterank
Right Answer: (C)
Q. 46. निम्न में से कौनसी Network Strategy है?
(A) Peer To Peer
(B) Client/server
(C) Terminal सर्वर
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 47. Lan का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Line Area नेटवर्क
(B) Legal Area नेटवर्क
(C) Last Area नेटवर्क
(D) Local Area नेटवर्क
Right Answer: (D)
Q. 48. सबसे ज्यादा चलायी जाने वाली Social Networking वैबसाइट कौनसी है?
(A) Gmail
(B) Twitter
(C) Facebook
(D) Linkedin
Right Answer: (C)
Q. 49. Hashtag की Starting किस चिन्ह से की जाती है?
(A) @
(B) –
(C) ?
(D) #
Right Answer: (D)
Q. 50. Google Search Engine का Developer कौन है?
(A) Sergey Brin
(B) Larry Page
(C) A And B
(D) Tim Berners Lee
Right Answer: (C)
6. Internet Applications (इंटरनेट अनुप्रयोग)
यहाँ ईमेल, सोशल मीडिया, क्लाउड स्टोरेज, ऑनलाइन फाइल शेयरिंग, और अन्य इंटरनेट आधारित अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से समझाया गया है। यह छात्रों को इंटरनेट के व्यावहारिक उपयोग में दक्ष बनाता है।
Q. 1. दोस्तों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को क्या कहते हैं?
(A) सोशल नेटवर्किंग
(B) ब्लॉगिंग
(C) कॉमर्स
(D) नेट बैंकिंग
Right Answer: (A)
Q. 2. यह सॉफ्टवेयर साइबर थ्रैट से बचा सकता है?
(A) एण्टीवायरस सॉफ्टवेयर
(B) ट्रोजन हॉर्स
(C) स्पाइवेयर
(D) मालवेयर
Right Answer: (A)
Q. 3. निम्न में से माइक्रो ब्लॉगिंग का एक उदाहरण है?
(A) फेसबुक
(B) टि्वटर
(C) इंस्टाग्राम
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (B)
Q. 4. ई-कॉमर्स के प्रकार हैं?
(A) B2b
(B) B2c
(C) C2c
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 5. निम्न में से कौनसी Cable ,नेटवर्किंग में Use नही होती है?
(A) Optical Fiber
(B) Co -axial Cable
(C) Roxial Cable
(D) Twisted Pair Wire
Right Answer: (C)
Q. 6. Ir Wireless क्या है?
(A) Interrefer Technology
(B) Interchange Wireless
(C) Interwire Technology
(D) Infrared Wireless Technology
Right Answer: (D)
Q. 7. Bluetooth क्या है?
(A) Wire Technology
(B) Wifi Toolset
(C) Wireless Technology
(D) Mobile Apps
Right Answer: (C)
Q. 8. Network Topologies कितने प्रकार की होती है?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Right Answer: (D)
Q. 9. निम्न में से एक साइबर थ्रैट नहींं है?
(A) मालवेयर
(B) फिशिंग
(C) डिनायल ऑफ सर्विस
(D) राजस्थान का Sso
Right Answer: (D)
Q. 10. Lcd प्रोजेक्टर को Pc से जोड़ा जा सकता है?
(A) Hdmi कनेक्शन से
(B) Vga कनेक्शन से
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहींं
Right Answer: (C)
Q. 11. एम. एस. आउटलुक 2019 की एकाउण्ट सैटिंग में आप सेट कर सकते हैं?
(A) आने के लिए सर्वर Pop3 से
(B) जाने के लिए सर्वर Smtp से
(C) एन्क्रिप्शन Ssl से।
(D) ये सभी।
Right Answer: (D)
Q. 12. भारतीय It एक्ट, 2000 में कम्प्यूटर सोर्स कोड से छेड़छाड़ करना निम्न धारा के अन्तर्गत अपराध है?
(A) 67
(B) 65
(C) 43
(D) 66
Right Answer: (B)
Q. 13. निम्न में से कौन सा नेटवर्क Types नहीं है?
(A) Pan ,lan
(B) Lon ,van
(C) Wlan
(D) Wan, Man
Right Answer: (B)
Q. 14. Man का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Metro Area नेटवर्क
(B) Medium Area नेटवर्क
(C) Mid एरिया नेटवर्क
(D) Metropolitan एरिया नेटवर्क
Right Answer: (D)
Q. 15. निम्न में से Bluetooth किसका Example है?
(A) बॉडी Area Network
(B) Virtual Private Network
(C) Local Area Network
(D) Personal Area Network
Right Answer: (D)
Q. 16. निम्न में से कौन सा नेटवर्क का Type नहीं है?
(A) Wan
(B) Tan
(C) Pan
(D) Man
Right Answer: (B)
Q. 17. किस प्रोटोकॉल के द्वारा End-to-end Connectivity प्रदान की जाती है की केसे डाटा पैकेट, एड्रैस, Transmitted, Routed ओर Recevied किया जाएगा?
(A) Imap
(B) Transmission Control Protocol (Tcp)/internet Protocol (Ip)
(C) Peer To Peer Protocol
(D) Post Office Protocol
Right Answer: (B)
Q. 18. निम्नलिखित में से कौन से लाभ E-commerce से मिलते हैं?
(A) Product Range
(B) Cost Saving
(C) Payment Option
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 19. Digital Signature किस संस्था के द्वारा प्रमाणित किये जाते हैं?
(A) Verisign
(B) Echosign
(C) A And B Both
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 20. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में Shape Outline फीचर बदल सकता है?
(A) Fill Colour
(B) Outline Color And Width
(C) 3-d Rotation
(D) Flip The Shape
Right Answer: (B)
Q. 21. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Arial क्या है?
(A) एक पेज लेआउट
(B) एक स्टाइल शीट
(C) एक प्रिंटिंग फॉरमेट
(D) एक फॉण्ट
Right Answer: (D)
Q. 22. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के Save As फीचर से?
(A) खुली हुई फाइल सेव की जा सकती है
(B) खुली हुई फाइल अन्य नाम से सेव की जा सकती है
(C) खुली हुई फाइल डिलीट की जा सकती है
(D) खुली हुई फाइल इनीशिअलाइ की जा सकती है
Right Answer: (B)
Q. 23. Secure Seal क्या है?
(A) एक फिशिंग सॉफ्टवेयर
(B) एक मालवेयर
(C) एक ट्रोजन हॉर्स
(D) एक वेबसाइट की वैधता का प्रमाणीकरण सॉफ्टवेयर
Right Answer: (D)
Q. 24. अपने रास्ते की खोज करने के लिए, आप प्रयोग कर सकते हैं?
(A) ब्लूटूथ सेवा।
(B) माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव।
(C) गूगल मैप।
(D) गूगल ड्राइव।
Right Answer: (C)
Q. 25. एण्ड्रोयड फोन के सॉफ्टवेयर का वर्जन जानने के लिए डायल कीजिए?
(A) *#1234#
(B) *#9090#
(C) *#0588#
(D) *#2663#
Right Answer: (A)
Q. 26. Mhrd का पूरा नाम क्या होता है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) माध्यमिक शिक्षा विकास मंत्रालय
(C) A And B Both
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 27. राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया, क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान कौन सा है?
(A) Raj Evalut
(B) E-gyan
(C) Rpsc
(D) Raj Esign
Right Answer: (A)
Q. 28. निम्न में से हम किस वेबसाइट से शॉपिंग नहीं कर सकते?
(A) Paytm.com
(B) Jobong.com
(C) Pinterest.com
(D) Amazon.com
Right Answer: (C)
Q. 29. निम्न में से कौन सा एक माइक्रो ब्लॉगिंग का उदाहरण है?
(A) ट्विटर
(B) गूगल प्लस
(C) जीमेल
(D) इंस्टाग्राम
Right Answer: (A)
Q. 30. Mooc का पूरा रूप क्या होता है?
(A) Massive Online Open Course
(B) Multiple Online Open Courseware
(C) Mega Online Ocean Of Course
(D) इनमें से कोई भी
Right Answer: (A)
Q. 31. निम्नलिखित में से कौन सा एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है?
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) फ्लिपकार्ट
(D) टाइम्स ऑफ इंडिया
Right Answer: (C)
Q. 32. हाल ही में खोली गयी Files को दोबारा खोलने का अवसर देती है ओर ऐसी Files जो बार-बार उपयोग में ली जा रही हो को Pin करने में मदद करता है?
(A) Open
(B) Recent
(C) Save As
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 33. Pan कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना – पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है?
(A) Uidai पर।
(B) Irctc पर।
(C) Nsdl पर
(D) Sbi Online पर।
Right Answer: (C)
Q. 34. मोबाइल कनेक्शन के वायरलेस नेटवर्क को लैपटाप में प्रयोग करने के लिए?
(A) सेलुलर डाटा और ऑफ करें ।
(B) एयरप्लेन मोड को ऑन करें।
(C) मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें।
(D) मोबाइल पर हॉट-स्पॉट बनायें।
Right Answer: (D)
Q. 35. निम्नलिखित में से कौन सा ऑनलाइन शॉपिंग प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है?
(A) B2b
(B) B2c
(C) C2c
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: (B)
Q. 36. ई-लर्निंग / ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठ्य सामग्री किन विकल्प में मिलती है?
(A) Word Document
(B) Videos
(C) Slider Show
(D) Pdf
Right Answer: (D)
Q. 37. Ms Excel में Chart Insert करने पर इनमें से कौनसी Toolbar स्क्रीन पर Show होती है?
(A) Design
(B) Format
(C) Layout
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 38. निम्न में से कोनसा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का उदाहरण है?
(A) स्नैपडील
(B) अमेजॉन
(C) फ्लिपकार्ट
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 39. ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं?
(A) सुविधा
(B) उत्पादों की श्रंखला
(C) पैसे की बचत
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 40. राज ई ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है?
(A) Power Point / Videos
(B) E-book
(C) E-content
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 41. रोजगार और आजीविका पोर्टल के क्या लाभ है?
(A) नौकरी तलाशने वालों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित
(B) Sc, St, Obc, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
(C) बेरोजगार को रोजगार देना
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 42. किसके द्वारा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते हैं?
(A) Cash On Delivery
(B) Internet Banking
(C) Debit Card/ Credit Card
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 43. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ई-बाजार’ का यूआरएल है?
(A) Https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
(B) Https://www.ebazaar.rajasthan.com
(C) Https://www.ebazaar.rajasthan.govt.in
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 44. निम्नलिखित में से कौन सा जॉब सर्च वेबसाइट का एक उदाहरण है?
(A) Naukri.com
(B) Amazon.com
(C) Myntra.com
(D) Paytm
Right Answer: (A)
Q. 45. निम्नलिखित में से कौन सा क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण है?
(A) गूगल ड्राइव
(B) माइक्रोसॉफ्ट One Drive
(C) ड्रॉपबॉक्स
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 46. Pan का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Private एरिया नेटवर्क
(B) Personal Area नेटवर्क
(C) Public Area Network
(D) Pool Area नेटवर्क
Right Answer: (B)
Q. 47. Rfid का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Radio -frequency Idea
(B) Ray -frequency Detect
(C) Radio -frequency Identification
(D) Right -frequency Identitiy
Right Answer: (C)
Q. 48. Gprs का विस्तारित नाम है?
(A) Godown Radio Record सर्विस
(B) General Packet Radio सर्विस
(C) Generic Radio Service
(D) जनरल Paid Service
Right Answer: (B)
Q. 49. निम्नलिखित में से कौन सा Network Topology का एक प्रकार नहीं है?
(A) Ring
(B) Bus
(C) Circle
(D) Tree
Right Answer: (C)
Q. 50. कंप्यूटर नेटवर्किंग में नोड्स क्या होते है?
(A) Computer जो की डाटा को समाप्त करता है
(B) कम्प्युटर से निकली Data
(C) कम्प्युटर के मार्ग पर चालित Data
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (C)
7. Working with Mobile Devices / Smartphone (मोबाइल डिवाइस / स्मार्टफोन के साथ कार्य करना)
इस अध्याय में मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन, सेटिंग्स, मोबाइल सुरक्षा और स्मार्टफोन के अन्य उपयोगों की जानकारी दी गई है। छात्र स्मार्टफोन का सही और सुरक्षित इस्तेमाल सीखते हैं।
Q. 1. Windows 10 द्वारा Inbuilt दिया जाने वाला Antivirus है?
(A) Windows Defender
(B) Quickheal Antivirus
(C) Norton Antivirus
(D) E-scan Antivirus
Right Answer: (A)
Q. 2. गूगल मैप का उपयोग कर क्या कर सकते हैं?
(A) एक स्थान ढूंढना और दिशाएं प्राप्त करना
(B) दिशाएं प्राप्त करना
(C) एक स्थान ढूंढना
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 3. यदि अटैचमेंट फाइल 25mb से अधिक आकार की है और आप जीमेल का उपयोग करके ईमेल के साथ एक ही अटैचमेंट फाइल भेजना चाहते हैं, तब?
(A) आप गूगल ड्राइव लिंक का उपयोग कर सकते हैं
(B) आप फाइल को Bcc में सल्गन कर सकते हैं
(C) आप मोज़िला फायरफॉक्स के बजाया गूगल क्रोम का उपयोग कर सकते हैं
(D) आप अटैचमेंट के साथ मेल नहींं भेज सकते
Right Answer: (A)
Q. 4. यदि कोई सिस्टम या मशीन दुर्भावनापूर्ण रूप से ट्रैफिक या सूचनाओं से भर जाती है जो इसे दुर्घटनाग्रस्त कर देता है या उपयोगकर्ता के लिए सिस्टम का उपयोग दुर्गम हो जाता है तो यह कौन सा हमला है?
(A) फिशिंग हमला
(B) Denial-of-service हमला
(C) टार्जन हॉर्स
(D) पासवर्ड हमला
Right Answer: (B)
Q. 5. गूगल मैप का उपयोग क्या है?
(A) स्थान का पता लगाने के लिए
(B) मोबाइल के बीच फाइल सांझा करने के लिए
(C) मेल पढ़ने के लिए
(D) मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए
Right Answer: (A)
Q. 6. एम एस-एक्सेल 2019 में यदि आप किसी विशेष सेल में एक फार्मूला लागू करते हैं और परिणाम ##### प्रदर्शित होता है, तो?
(A) आप गलत पढ़ना लगा रहे हैं।
(B) आपका फार्मूला लॉजिक गलत है।
(C) आप फार्मूला को फार्मूला बार में नहींं डाल सकते।
(D) फार्मूला का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है।
Right Answer: (D)
Q. 7. निम्नलिखित में से कौन Mooc पोर्टल का उदाहरण है?
(A) Udacity
(B) Bhim
(C) Twitter
(D) Ms Word
Right Answer: (A)
Q. 8. Hdmi का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) High Dimension Multimedia Interface
(B) Huge Definition Multimedia Interface
(C) High Definition Multimedia Interface
(D) Heavy Development Media Interface
Right Answer: (C)
Q. 9. Internet से आने वाले Harmful Programs को फ़िल्टर करने का कार्य कौन करता है?
(A) Windows Blocker
(B) Windows Defender
(C) Windows Firewall
(D) Windows Filter
Right Answer: (C)
Q. 10. एम एस एक्सेल 2019 में फार्मूला =len(“Vmou@rscit”) का परिणाम क्या होगा?
(A) 14
(B) 11
(C) 10
(D) 12
Right Answer: (C)
Q. 11. निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर नहींं है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कीबोर्ड
(C) लिनक्स
(D) इंटरनेट एक्सप्लोरर
Right Answer: (B)
Q. 12. Handheld Device कितने प्रकार की होती हैं?
(A) Feature Phone
(B) Samart Phone
(C) a and b both
(D) None of the above
Right Answer: (C)
Q. 13. Epds मोबाइल एप से क्या-क्या जानकारी हासिल कर सकते हैं?
(A) लेनदेन का इतिहास
(B) दैनिक लेनदेन रिपोर्ट
(C) स्टॉक की अवस्था
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 14. भामाशाह योजना मोबाइल एप से दी जाने वाली सुविधाएं है?
(A) जनसंख्या सांख्यिकी
(B) Qc और संपादन
(C) नामांकन की स्थिति
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन प्रोग्राम आमतौर पर पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) एडोब रीडर
(C) कोरटाना
(D) विंडोज डिफ्रैगमैंटेर
Right Answer: (B)
Q. 16. Irctc का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन।
(B) इंटरनेशनल रेल कम्युनिकेशन एंड टेलीकॉम कॉरपोरेशन
(C) इंडियन रेल कॉमन ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहींं।
Right Answer: (A)
Q. 17. निम्नलिखित में से कौन एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का उद्देश्य नहींं है?
(A) स्टोरिंगएक व्यक्ति एक पहचान।
(B) सेवा के वितरण एवं हालफनामों के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहींं है।
(C) राज्य सरकार के विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए एकल खिड़की इंटरफ़ेस।
(D) बिना पासवर्ड जाने अपने ट्विटर खाते को एक्सेस करने के लिए।
Right Answer: (D)
Q. 18. राज मेघ क्या है?
(A) राजस्थान राज्य डाटा सेंटर और नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर
(B) राजस्थान Giss-dss
(C) राजस्थान क्लाउड
(D) राजस्थान नेटवर्क
Right Answer: (C)
Q. 19. _______ एक प्रोग्राम है जो कंप्यूटर से जुड़े डिवाइस जैसे कि प्रिंटर, स्कैनर, सीडी रोम में ड्राइव आदि को चलाता है और नियंत्रित करता है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) स्क्रीन रोटेशन
(C) मैथ इनपुट पैनल
(D) डिवाइस ड्राइवर
Right Answer: (D)
Q. 20. निम्न में से कौन मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहींं है?
(A) Sbi Buddy
(B) Bhim
(C) Paytm
(D) Credit Card
Right Answer: (D)
Q. 21. निम्नलिखित हमले में, हमलावर ट्रैफिक या डाटा भेजने के लिए कई कंप्यूटर का उपयोग करता है जो सिस्टम को अधिभार कर देता है और सिस्टम काम करना बंद कर देता है?
(A) पासवर्ड हमला
(B) Denial-of-service अटैक
(C) फिशिंग
(D) टार्जन हार्ट अटैक
Right Answer: (B)
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से निपटने वाला प्राथमिक कानून है?
(A) भारतीय आईटी अधिनियम, 2000
(B) भारतीय आईटी अधिनियम, 2012
(C) भारतीय आईटी अधिनियम, 1990
(D) भारतीय आईटी अधिनियम, 2004
Right Answer: (A)
Q. 23. यदि आप स्लाइड शो के दौरान काले रिक्त स्लाइड दिखाना चाहते हैं तो आप कीबोर्ड से _______ दबा सकते हैं?
(A) B कुंजी
(B) W कुंजी
(C) Ctrl + B
(D) उपरोक्त में से कोई नहींं
Right Answer: (A)
Q. 24. एम एस-एक्सेल 2019 में निम्नलिखित विकल्प चयनित सेल को एक बड़ी सेल में परिवर्तित करता है और नई Cell की सामग्री को सेंटर में लाता है?
(A) रेप Cell
(B) रिनेम
(C) मर्ज एंड सेंटर
(D) एलाइनमेंट
Right Answer: (C)
Q. 25. एम एस एक्सेल 2019 में यदि आप केवल उन पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं जिनमें उन छात्रों का डाटा होता है जिन्होंने एक विषय में 70 से अधिक अंक हासिल किए हैं। फिर आप _______ का उपयोग करेंगे?
(A) फिल्टरिंग
(B) फ्रीजिंग पेन
(C) मेल मर्ज
(D) लीजेंड
Right Answer: (A)
Q. 26. कंट्रोल पैनल (Windows 10) में, अपीरियंस और पर्सनलाइजेशन कंप्यूटर सेटिंग?
(A) उपयोगकर्ता को अपनी पसंद की तस्वीरों को डेस्कटॉप बैकग्राउंड पर बदलने की अनुमति देता है।
(B) उपयोगकर्ता को स्क्रीन सेवर को बदलने या अक्षम करने की अनुमति देता है।
(C) उपयोगकर्ता को स्क्रीन रेजोल्यूशन और रंग गुणवत्ता को बदलने की अनुमति देता है।
(D) उपरोक्त सभी।
Right Answer: (D)
Q. 27. _____ वेब आधारित चैट सेवा का एक उदाहरण है।
(A) Skype
(B) Gmail
(C) Hotmail
(D) Spam
Right Answer: (A)
Q. 28. एमएस वर्ड 2019 में, Cut या कॉपी टेक्स्ट एक अस्थाई भंडारण क्षेत्र पर संग्रहित होते हैं जिन्हें हम _____ कहते हैं?
(A) होम टैब
(B) रिबन
(C) क्लिपबोर्ड
(D) मैक्रो
Right Answer: (C)
Q. 29. मोबाइल हॉटस्पॉट क्या करता है?
(A) अन्य उपकरणों के साथ साझा करने की अनुमति देता है
(B) अन्य उपकरणों के साथ सांझा करने की अनुमति नहीं देता है
(C) यह एक एंटीवायरस है
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 30. मोबाइल ऐप के सन्दर्भ में Epds पूरा रूप क्या है?
(A) Electronic Passing Definition System
(B) Emergency Personal Defense System
(C) Electronic Public Distribution System
(D) कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 31. Screen Cast के लिए Microsoft द्वारा Develop की गयी Technology का नाम क्या है?
(A) Pushcast
(B) Telecast
(C) Miracast
(D) Screencast
Right Answer: (C)
Q. 32. निम्नलिखित में से Pos और Upi के सही पूर्ण रूप का चयन करें?
(A) Point Of Scale, Uniform Payment Interface
(B) Payment Of Sale, Unified Point Interface
(C) Point Of Sale, Unified Payment Interface
(D) Payment Of State, Unclear Payment Sale
Right Answer: (C)
Q. 33. एमएस वर्ड 2019 में फॉर्मेट पेंटर की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + Alt + C
(B) Ctrl + Shift + C
(C) Ctrl + Alt + V
(D) Ctrl + Shift + V
Right Answer: (B)
Q. 34. Nsdl वेबसाइट मुख्य रूप से संबंधित है?
(A) पैन कार्ड एप्लीकेशन और अपडेशन से।
(B) मतदाता रिकॉर्ड अपडेशन से।
(C) ऑनलाइन शॉपिंग से
(D) पासपोर्ट आवेदन से।
Right Answer: (A)
Q. 35. Speech Recognization के उपयोग से कौनसे Hardware की आवश्यकता होती है?
(A) Keyboard
(B) Mouse
(C) Microphone
(D) Joystick
Right Answer: (C)
Q. 36. निम्न में से कौन सा मोबाइल OS नहीं है?
(A) एंड्रॉयड
(B) IOS
(C) विंडोज
(D) लाइनक्स OS
Right Answer: (D)
Q. 37. Mobile Operating System किस प्रकार का Operating System होता है?
(A) Network
(B) Standalone
(C) Embedded
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 38. HotSpot के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है?
(A) वाईफाई
(B) ब्लूटूथ
(C) इंफ्रारेड
(D) all
Right Answer: (A)
Q. 39. Uhd का पूरा नाम क्या है?
(A) Ultimate High Definition
(B) Ultra High Detail
(C) Ultra High Definition
(D) Ultimate High Detail
Right Answer: (C)
Q. 40. निम्न में से कौन सा एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) विंडोज
(B) आईओएस
(C) एंड्राइड
(D) all
Right Answer: (D)
Q. 41. नवीनतम एंड्राइड मोबाइल OS कौन सा है??
(A) Froyo
(B) Ginger Bread
(C) Marsh Mellow
(D) Nugat
Right Answer: (D)
Q. 42. 4k Uhdtv का Resolution क्या है?
(A) 7680×4320 Pixels
(B) 3840×2160 Pixels
(C) 1960×1820 Pixels
(D) 860×740 Pixels
Right Answer: (B)
Q. 43. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
(A) Pattern
(B) PIN
(C) Password
(D) ऊपर के सभी
Right Answer: (D)
Q. 44. Full form of Wi-Fi?
(A) Wireless Fidelity
(B) Wireless Factory
(C) Web Factory
(D) Web Fidelity
Right Answer: (A)
Q. 45. Google के द्वारा पहला Android OS कब बनाया?
(A) Sep 2008
(B) Sep 2004
(C) Sep 2019
(D) None of the above
Right Answer: (A)
Q. 46. दो या दो से अधिक डिवाइसों के बीच फाइलों को स्थानांतरण करने के लिए लोकप्रिय एप्लिकेशन हैं?
(A) Sender
(B) Share It
(C) Data Transfer
(D) Fast Data
Right Answer: (B)
Q. 47. निम्नलिखित में से कौन सा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहींं है?
(A) आप इसे किसी भी समय (24×7) उपयोग कर सकते हैं
(B) इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है
(C) यह धन को तुरंत प्राप्त कर्ताओं के खाते में स्थानांतरित करता है
(D) आप सिस्टम को। डीमोडुलेट और मोडुलेट कर सकते हैं
Right Answer: (D)
Q. 48. निम्न में से कौन सा सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए अच्छा अभ्यास है?
(A) एंटीवायरस ना चलाएं
(B) अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट ना करें
(C) सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई से बच्चे
(D) गोपनीयता नीतियों को ने पड़े
Right Answer: (C)
Q. 49. निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें?
(A) आप एमएस ऑफिस में दस्तावेज को पीडीएफ प्रारूप में सेव कर सकते हैं
(B) आप F6 कुंजी का उपयोग करके एक प्रस्तुति शुरू कर सकते हैं
(C) आप एमएस वर्ड 2019 में फार्मूला बार का उपयोग करके एक फार्मूला लिख सकते हैं
(D) आप एमएस ऑफिस 2019 में पेज ओरियंटेशन को बोल्ड सेट कर सकते हैं
Right Answer: (A)
Q. 50. निम्न में से Window Store का क्या Use है?
(A) विंडोज को Update करने के लिये
(B) Software को डिलीट करने के लिये
(C) Payment Tranfer करने के लिये
(D) किसी Software को Install करने के लिये
Right Answer: (D)
8. Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड)
यह अध्याय MS Word 2019 में डॉक्यूमेंट बनाना, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, पैराग्राफ एडिटिंग, टेबल्स और एडवांस फीचर्स जैसे mail merge और templates के बारे में विस्तार से बताता है।
Q. 1. Hyperlink का कार्य होता है?
(A) किसी पेज का लिंक देना
(B) किसी फ़ाइल का लिंक देना
(C) किसी वेब पेज का लिंक देना
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 2. Ms Word 2019 में Extension Name होता है?
(A) .xlsx
(B) .accdb
(C) .pptx
(D) .docx
Right Answer: (D)
Q. 3. Page Layout रिबन में निम्न में से कौनसा ऑप्शन नहीं होता है?
(A) Themes
(B) Page Background
(C) Page Setup
(D) Insert
Right Answer: (D)
Q. 4. Ms Word 2019 में अधिकतम कितने कॉलम Insert करा सकते है?
(A) 31
(B) 33
(C) 32
(D) 30
Right Answer: (B)
Q. 5. ‘cut’ कमांड के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) सिर्फ आधा सक्रिय नहीं दिखता है
(B) एप्लीकेशन बंद हो जाता है
(C) सिलेक्टेड टेक्स्ट और ग्राफिक्स रिमूव हो जाते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 6. डॉक्यूमेंट को पहली बार सेव करने के लिए कौन सा विकल्प सही है?
(A) Save
(B) Save As
(C) Both A And B
(D) None
Right Answer: (A)
Q. 7. Microsoft Word में बनने वाली Files को किस नाम से जाना जाता है?
(A) Worksheets
(B) Documents
(C) Spreadsheets
(D) Databases
Right Answer: (B)
Q. 8. एक सिंगल Click पर नित्य प्रयोग में आने वाली Commands को दर्शाता है?
(A) Quick Access Tool Bar
(B) Status Bar
(C) Formatting Tool Bar
(D) None Of Above
Right Answer: (A)
Q. 9. Ms Word में Page नंबर व Line Number, शब्दो की संख्या एवं प्रूफ बटन को दर्शाता है?
(A) Task Bar
(B) Status Bar
(C) Formatting Tool Bar
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 10. निम्न में से कौनसा ऑप्शन Illustration Group में नहीं होता है?
(A) Clipart
(B) Table
(C) Picture
(D) Smartart
Right Answer: (B)
Q. 11. निम्न से किस ऑप्शन द्वारा सीधे ही विंडो की Image, पेज में Insert करा सकते है?
(A) Screeshot
(B) Picture
(C) Clipart
(D) Smartart
Right Answer: (A)
Q. 12. टेबल में Rows और Columns के Intersection (कटाव) को क्या कहा जाता है?
(A) Field
(B) Record
(C) Floor
(D) Cell
Right Answer: (D)
Q. 13. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2019 में टेबल के चारों तरफ लाइन बनाने के लिए निम्न में से कौनसा ऑप्शन Select करेंगे?
(A) Cell Alignment
(B) Additional Options
(C) Bullets And Numbering
(D) Border And Shading
Right Answer: (D)
Q. 14. Table Alignement कितने प्रकार के होते है?
(A) 5
(B) 3
(C) 6
(D) 2
Right Answer: (C)
Q. 15. किसी भी प्रक्रिया को क्रमबद्ध तरीके से दर्शाने के लिए Ms Word 2019 में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) Hierarchy
(B) Process
(C) List
(D) Cycle
Right Answer: (B)
Q. 16. निम्न में से कौनसा ऑप्शन से Ms Word 2019 में Image को Insert नहीं करा सकते हैं?
(A) Picture
(B) Smartart
(C) Clipart
(D) Screenshot
Right Answer: (B)
Q. 17. एक हैडर एक Document में कितने Pages तक प्रदर्शित होता है?
(A) 1 Page तक
(B) पूरे Document में
(C) 50% Document में
(D) 10 Page तक
Right Answer: (B)
Q. 18. निम्न में से कौनसा Style Formatting का ऑप्शन है?
(A) Normal
(B) Title
(C) Heading1
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 19. Ms Word 2019 में Picture डालने के लिए कौनसा ऑप्शन सिलैक्ट करेंगे?
(A) Page Layout
(B) Mailings
(C) Insert
(D) Home
Right Answer: (C)
Q. 20. पहले से Format किए हुये Shapes को Insert कराने के लिए कौनसा ऑप्शन Select करेंगे?
(A) Clipart
(B) Smartart
(C) Shapes
(D) None Of Above
Right Answer: (B)
Q. 21. Ms Word 2019 में Page के Last में लिखने के लिए कौनसा ऑप्शन सिलैक्ट करते है जो सभी Pages पर प्रदर्शित होता है?
(A) Header
(B) Endnote
(C) Footer
(D) Footnote
Right Answer: (C)
Q. 22. Page का Background सेट करने के लिए कौनसा ऑप्शन सिलैक्ट किया जाता है?
(A) Insert
(B) View
(C) Page Layout
(D) Home
Right Answer: (C)
Q. 23. Document में Index बनाने के लिए सबसे सरल कौनसा तरीका है?
(A) Table Of Documents
(B) Table Of Pages
(C) Table Of Contents
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 24. Ms Word 2019 में Document को View करने का कौनसा ऑप्शन नहीं होता है?
(A) Print Layout
(B) Default
(C) Draft
(D) Web Layout
Right Answer: (B)
Q. 25. कौनसी बार द्वारा पेज की साइज़ को सीधे ही कम या ज्यादा किया जा सकता है?
(A) Status Bar
(B) Scroll Bar
(C) Ruler Bar
(D) None Of Above
Right Answer: (C)
Q. 26. Ms Word 2019 का सारी Windows को एक साथ देखने के लिए कौनसे ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?
(A) Select All
(B) Arrange All
(C) Show All
(D) Display All
Right Answer: (B)
Q. 27. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2019 में टेबल बनाने के कितने तरीके मौजूद है?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Right Answer: (A)
Q. 28. निम्न में से सेक्शन ब्रेक के प्रकार नहीं है?
(A) Continuous
(B) Regular Page
(C) Even Odd Page
(D) None Of Above
Right Answer: (B)
Q. 29. Mail Merge का उपयोग किया जाता है?
(A) एक Person को मेल करने के लिए
(B) मेल को Merge करके रखने के लिए
(C) एक साथ बहुत सारे Persons को मेल करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 30. Ms Word 2019 में कितने स्टेप्स में Mail Merging द्वारा Mail किया जा सकता है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Right Answer: (C)
Q. 31. Word डॉकयुमेंट फ़ाइल में किसी वर्ड को Select करना हो तो किसका प्रयोग करते है?
(A) Word पर Double Click करने पर
(B) Keyboard के Shift + ऍरो Key के द्वारा
(C) माऊस के Left Button को दबाते हुये
(D) All Of Above
Right Answer: (D)
Q. 32. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में निम्न में से कौन सा टैब बाय डिफॉल्ट नहीं होता?
(A) Design
(B) Insert
(C) Home
(D) File
Right Answer: (A)
Q. 33. Qat क्या है?
(A) Quick Access Toolbar
(B) Quit Access Toolbar
(C) Quit Access Table
(D) Quick Access Table
Right Answer: (A)
Q. 34. Documents And Programs के नाम को दर्शाता है?
(A) Title Bar
(B) Task Bar
(C) A व B दोनों
(D) None Of Above
Right Answer: (A)
Q. 35. Ms Word 2019 में Menu Bar को सक्रिय किस Shortcut Key द्वारा किया जाता है?
(A) F10
(B) F7
(C) F2
(D) Ctrl
Right Answer: (A)
Q. 36. अंतिम Commands जो की Delete हो जाती है, उसको वापस से लाने का काम करती है। अर्थात अंतिम क्रिया को निष्क्रिय कर देता है?
(A) Redo
(B) Undo
(C) Backspace
(D) Delete
Right Answer: (B)
Q. 37. सूचना को संपादित करने तथा Document का Password बदलने के लिए किस विकल्प का प्रयोग करते है?
(A) Open
(B) Recent
(C) Save As
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 38. Paragraph में Text की लाइन के बीच में Space की मात्रा को दर्शाता है?
(A) Space Bar
(B) Line Spacing
(C) Tab Key
(D) None Of Above
Right Answer: (B)
Q. 39. Word के बीच Line ब्रेक करने की सुविधा देता है?
(A) Hyphenation
(B) Tab Key
(C) Page Break
(D) None Of Above
Right Answer: (A)
Q. 40. निम्न में से Page Background Group का Option है?
(A) Water Mark
(B) Page Border
(C) Page Color
(D) All Of Above
Right Answer: (D)
Q. 41. Ms Word में A4 Size है?
(A) 12cm × 22.7cm
(B) 4.5cm × 8.7cm
(C) 21cm × 29.7cm
(D) 11cm × 12.7cm
Right Answer: (C)
Q. 42. Function Key के द्वारा सक्रिय की गयी Menu Bar को किस Shortcut का Use लेते हुये प्रयोग में लेते है?
(A) Alt
(B) Shift
(C) Ctrl
(D) Enter Key
Right Answer: (A)
Q. 43. Ms Word में Password Protect होता है?
(A) Protect Document
(B) Info
(C) Encrypt With Password
(D) All Of Above
Right Answer: (D)
Q. 44. Ms Word 2019 में Thesaurus ऑप्शन का क्या कार्य होता है?
(A) स्पेलिंग जाँचने के लिए
(B) पर्यायवाची व विलोम शब्द देखने के लिए
(C) ग्रामर जाँचने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 45. Page Layout में Page की By Default Size किस टाइप की होता है?
(A) Executive
(B) A4
(C) Legal
(D) Letter
Right Answer: (D)
Q. 46. Home रिबन में Font Styles निम्न में से किस ऑप्शन को सेट नहीं करती है?
(A) Font Color
(B) Font Size
(C) Family
(D) Font Style
Right Answer: (A)
Q. 47. Ms Word, Defalt डॉक्यूमेंट का क्या नाम है?
(A) Document1
(B) Dacument1
(C) Blank
(D) Microsoft Word
Right Answer: (A)
Q. 48. Paragraph में Picture को Link करने के लिये किस Option का Use करते है?
(A) Bookmark
(B) Cross Reference
(C) Hyperlink
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 49. किस Shortcut Key का Use करके Paragraph को Select कर सकते है?
(A) Ctrl + End
(B) Ctrl + Shift + End
(C) Shift + Home
(D) Ctrl + Shift + Down Arrow
Right Answer: (C)
Q. 50. Ms Word में किस Option के द्वारा अपनी Shortcut Key Create की जा सकती है?
(A) Bookmarks
(B) Tools
(C) Cross Reference
(D) Macro
Right Answer: (D)
9. Microsoft Excel (माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल)
यहाँ स्प्रेडशीट, डेटा एंट्री, फार्मूला, फ़िल्टर, चार्ट्स और डेटा एनालिसिस की तकनीकें सिखाई जाती हैं। छात्रों को MS Excel में डेटा प्रबंधन और विश्लेषण करने की क्षमता मिलती है।
Q. 1. Ms Excel में Pivot Table का Use किया जाता है?
(A) Data को Chart रूप में दिखाने के लिए
(B) Data को Design करने के लिए
(C) Data को छोटा से छोटा रूप देने के लिए
(D) Data को Format करने के लिए
Right Answer: (C)
Q. 2. Ms Excel में नयी Worksheet Insert करने की Shortcut Key बताइए?
(A) Shift + F9
(B) Shift + F4
(C) Shift + F5
(D) Shift + F11
Right Answer: (D)
Q. 3. Ms Excel Sorting और Filter का अर्थ क्या होता है?
(A) Data को Condition लगाकर जमाना
(B) Data को Descending Order में जमाना
(C) Data को Ascending Order में जमाना
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 4. Ms Excel में Formula किससे Start होता है?
(A) =
(B) )
(C) +
(D) &
Right Answer: (A)
Q. 5. Ms Excel में Cell में लिखी गयी Number का Default Alignment क्या होता है?
(A) Center
(B) Left
(C) Right
(D) Top
Right Answer: (C)
Q. 6. Ms Excel में Average क्या है?
(A) Command
(B) Formula
(C) Function
(D) Option
Right Answer: (C)
Q. 7. Ms Excel का Extension Name क्या है?
(A) .docx
(B) .pptx
(C) .xlsx
(D) .txt
Right Answer: (C)
Q. 8. Ms Excel में A1 किसको Represent करता है?
(A) Column 1 , Row A
(B) Column A , Row 1
(C) Row 1 , Column A
(D) None Of These
Right Answer: (B)
Q. 9. Ms Excel में 12वे Column और 15वी Row को कैसे Represent करते हैं?
(A) K15
(B) H15
(C) J15
(D) L15
Right Answer: (D)
Q. 10. एक्सेल में Sort ऑप्शन किस मैन्यू या टैब में होती है?
(A) Tool
(B) Data
(C) Format
(D) Edit
Right Answer: (B)
Q. 11. किसी सेल के दाएं तरफ के कुछ अक्षर अलग सेल में ले जाने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है?
(A) Right
(B) Rit
(C) Left
(D) Turn
Right Answer: (A)
Q. 12. एक्सेल में चुने गए रो या कॉलम में से सबसे छोटी संख्या ज्ञात करने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है?
(A) Minimum
(B) Min
(C) Sort
(D) All
Right Answer: (B)
Q. 13. एम एस एक्सेल टूल में से कौन सा टूल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने के लिए काम आता है?
(A) कस्टम फिल्टर फंक्शन
(B) गोल सीक
(C) बुलियन ऑपरेटर
(D) पीवॉट टेबल
Right Answer: (B)
Q. 14. किसी सेल के अक्षरों को काउंट करने के लिए निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त है?
(A) =len(B2,0)
(B) =len(B1:b2)
(C) =len(B2,1)
(D) =len(B2)
Right Answer: (D)
Q. 15. Ms Excel में Vlookup Function का Use किया जाता है?
(A) उस Text को देखो जिसका Contain ‘v’ हो
(B) Check करता है यदि दो Cell समान हो तो
(C) उससे संबंधित Recoard के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 16. Ms Excel में किसी Cell की Value में Changes करने के लिए कौनसी Shortcut Key का Use किया जाता है?
(A) F4
(B) F5
(C) F3
(D) F2
Right Answer: (D)
Q. 17. Ms Excel में Sheet का Default View क्या होता है?
(A) Page Break
(B) Page Layout
(C) Normal
(D) Print Layout
Right Answer: (C)
Q. 18. Ms Excel में Column की Default Width कितनी होती है?
(A) 7.78 Point
(B) 9.52 Point
(C) 8.43 Point
(D) 10.15 Point
Right Answer: (C)
Q. 19. Ms Excel में किसी भी नयी File का Default नाम क्या होता है?
(A) Worksheet1
(B) Workbook1
(C) Sheet1
(D) Book1
Right Answer: (D)
Q. 20. एक Formula बनाने के लिए आप किसका Use कर सकते हैं?
(A) सेल वैल्यू मूल्यों लेकिन सेल संदर्भ का नहीं
(B) सेल वैल्यू और सेल संदर्भ में
(C) सेल वैल्यू या सेल संदर्भ का नहीं है
(D) सेल संदर्भ का नहीं बल्कि सेल वैल्यू का
Right Answer: (D)
Q. 21. जब आप एक Formula Copy करते है?
(A) Excel नव नकल Formula में Cell सदर्भ संपादन करता है
(B) Excel Formula की मूल प्रति मिटा देता है
(C) Excel निरपेक्ष सेल संदर्भ को सामायोजित करता है
(D) Excel रिलेटिव सेल संदर्भ समायोजित नहीं करता
Right Answer: (B)
Q. 22. कौनसा Function टेक्स्ट स्ट्रिंग की लम्बाई बताता है?
(A) Length
(B) Len
(C) Long
(D) Width
Right Answer: (B)
Q. 23. Ms Excel में Worksheet में Row और Column को स्थिर करने के लिए किस Option का Use किया जाता है?
(A) Arrenge All
(B) Unfreeze Pane
(C) Freez Panes
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 24. Ms Excel में Formula ‘= Round(345.489,2)’ का Output क्या होगा?
(A) 345.489
(B) 345.49
(C) 345.48
(D) 345.50
Right Answer: (B)
Q. 25. Ms Excel में Concatenate Formula का Use किया जाता है?
(A) Text को Lower Case में Change करने के लिए
(B) दो या दो से अधिक Text को जोड़ने के लिए
(C) Text को Upper Case में Change करने के लिए
(D) Text को Erase करने के लिए
Right Answer: (B)
Q. 26. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल हैं?
(A) स्प्रेडशीट
(B) साधारण पेपर
(C) वर्कशीट
(D) कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 27. किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्छेदन को कहते हैं?
(A) वर्कशीट
(B) सेल एड्रेस
(C) सेल
(D) कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 28. एक्सेल में जहां प्वॉइन्टर उपस्थित हैं वह कौनसा सेल कहलाता हैं?
(A) A1
(B) करंट सेल
(C) एक्टिव सेल
(D) डिएक्टिव सेल
Right Answer: (C)
Q. 29. चार्ट बनाने के लिए किस मेन्यू का उपयोग किया जाता हैं?
(A) फाईल
(B) न्यू
(C) इन्सर्ट
(D) चार्ट
Right Answer: (C)
Q. 30. किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रिन पर क्या दिखाता हैं?
(A) कमेंट
(B) ईन्डीकेंटर
(C) पिक्चर
(D) कुछ नहीं
Right Answer: (B)
Q. 31. Ms Excel में Cell का Address कहाँ पर Show होता है?
(A) Formula Box में
(B) Address Box में
(C) Name Box में
(D) A और B दोनों
Right Answer: (C)
Q. 32. Ms Excel में Default रूप से कितनी Sheet होती हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Right Answer: (C)
Q. 33. Ms Excel में बनने वाली File को कहते है?
(A) Document File
(B) Presentation File
(C) Spreadsheet File
(D) Text File
Right Answer: (C)
Q. 34. Ms Excel में Table को Filter करने की Shortcut Key क्या है?
(A) Ctrl + Shift + L
(B) Ctrl + Shift + M
(C) Ctrl + Shift + D
(D) Ctrl + Shift + K
Right Answer: (A)
Q. 35. Ms Excel में Function Insert करने की Shortcut Key क्या होती है?
(A) Shift + F6
(B) Shift + F5
(C) Shift + F3
(D) Shift + F2
Right Answer: (C)
Q. 36. Ms Excel में कौनसी Shortcut Key का Use Selected Cell में Chart बनाने के लिए किया जाता है?
(A) F11
(B) F10
(C) F9
(D) F8
Right Answer: (A)
Q. 37. Ms Excel में एक Spreadsheet में होते है?
(A) Rows
(B) Rows और Columns
(C) Columns
(D) इनमें से कोई नही
Right Answer: (B)
Q. 38. वर्कशीट के एक स्थान से फॉर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दूसरे स्थान पर फॉर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करेंगे?
(A) Home > Copy Or Home > Paste
(B) Ctrl + C Or Ctrl + V
(C) एक्सेल में फॉर्मेटिंग कॉपी करने का कोई तरीका नहीं है
(D) स्टैंडर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉरमैट पेंटर बटन
Right Answer: (D)
Q. 39. Excel में Chart में डाटा Labels क्या Show करते हैं?
(A) डाटा पॉइंट की वास्तविक Value को
(B) Chart के Color को
(C) Row या Column से संबन्धित Recoard को
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 40. Ms Excel में Line Chart का Use किसके लिए किया जाता है?
(A) सम्बंध दिखाने के लिए
(B) शेयरों की कीमत का वर्णन करने के लिए
(C) समय के साथ परिवर्तन दिखाने के लिए
(D) अपने डाटा को Arrenge करने के लिए
Right Answer: (C)
Q. 41. Ms Excel में कौनसे Chart में Positive Value की जरूरत पड़ती है?
(A) Bar Chart
(B) Pie Chart
(C) Column Chart
(D) Area Chart
Right Answer: (B)
Q. 42. Ms Excel में कौनसे Chart का Use शेयरों की कीमत का वर्णन करने के लिए किया जाता है?
(A) Surface Chart
(B) Bubble Chart
(C) Stock Chart
(D) Pie Chart
Right Answer: (C)
Q. 43. Ms Excel में कौनसे Feature का Use Unknown(अज्ञात) Value का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है?
(A) Goal Seek
(B) Operator
(C) Pivot Table
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 44. Ms Excel में कौनसे Method का Use Data Enter करने के लिए नहीं किया जाता है?
(A) Arrow Key का Use करके
(B) Tab Key का Use करके
(C) Formula बार पर Click करके
(D) Esc Key का Use करके
Right Answer: (D)
Q. 45. Ms Excel को Zoom कितना प्रतिशत कर सकते है?
(A) 500%
(B) 300%
(C) 400%
(D) 200%
Right Answer: (C)
Q. 46. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल 2019 में चयनित सेल में से एक चार्ट बनाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) F3
(B) F5
(C) F7
(D) F11
Right Answer: (D)
Q. 47. Ms Excel में एक Function के अंदर दूसरे Function को जाना जाता हैं?
(A) Round Function
(B) Nested Function
(C) Switch Function
(D) Sandwich Function
Right Answer: (B)
Q. 48. Paste Special Command आपको कॉपी और पेस्ट करने की सुविधा देता है?
(A) एक कॉपिड वैल्यू के द्वारा सलेक्शन को मल्टिप्लाई करने हेतु
(B) Cell Comments द्वारा
(C) Actual Formula के बजाय एक फार्मूला के परिणाम स्वरूप वैल्यूज द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 49. Ms Excel में Cell में Current Date डालने की Shortcut Key बताइए?
(A) Shift + &
(B) Alt + ;
(C) Ctrl + ;
(D) Ctrl + $
Right Answer: (C)
Q. 50. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 का उपयोग कर निम्न में से कौनसे चार्ट के प्रकार बनाए जा सकते हैं?
(A) केवल लाइन चार्ट, पाई चार्ट
(B) केवल लाइन ग्राफ
(C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(D) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल
Right Answer: (C)
10. MS PowerPoint (एमएस पावरपॉइंट)
इसमें प्रेजेंटेशन बनाना, स्लाइड डिज़ाइन, एनिमेशन, ट्रांज़िशन और प्रभावी प्रेजेंटेशन तैयार करने की तकनीक बताई गई है। छात्र प्रस्तुति कौशल में दक्ष बनते हैं।
Q. 1. मोशन पथ से क्या आशय है?
(A) Animation Entrance Effect का एक प्रकार
(B) स्लाइड को बढ़ाने का एक तरीका
(C) एक स्लाइड पर आइटम को मूव करने की एक विधि
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (C)
Q. 2. एक नई प्रेजेंटेशन किससे माध्यम से बनाया जा सकता है?
(A) ब्लैंक प्रेजेंटेशन से
(B) मौजूदा या पूर्व में उपलब्ध प्रेजेंटेशन से
(C) डिजाइन टेंप्लेट से
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 3. निम्न में से किस टैब की सहायता से हम पिक्चर, टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि जोड़ सकते हैं?
(A) File
(B) Edit
(C) Insert
(D) View
Right Answer: (C)
Q. 4. पावर पॉइंट में पहले से ही इंसर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है?
(A) स्त्रोत फाइल जो पहले से इंसर्ट की हुई थी, चेंज नहीं होती
(B) स्त्रोत फाइल जो पहले से इंसर्ट की हुई थी, चेंज होती है
(C) जब आप प्रेजेंटेशन को सेव करते हैं स्त्रोत फाइल चेंज हो जाती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 5. यदि आपने गलती से कोई स्लाइड डिलीट कर दी है, तो उसे बहाल करने के लिए क्या करना चाहिए?
(A) Undo बटन दबाएं
(B) Ctrl + Z बटन दबाएं
(C) Ctrl + Z बटन दबाएं और Undo बटन दबाएं
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: (C)
Q. 6. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बंद करने के लिए क्या तरीका है?
(A) फाइल टाइप में क्लिक करें और क्लोज पर क्लिक करें
(B) पावर पॉइंट के शीर्ष पर Right Side सबसे ऊपर छोड़ में उपलब्ध क्लोज ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं
(C) Shortcut Key Ctrl + W का उपयोग कर सकते हैं
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 7. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड शो स्टार्ट करने के लिए –
(A) F5 को दबाना और स्लाइड शो मेन्यू से न्यू शो ऑप्शन को चुनना, दोनों से
(B) स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना
(C) स्लाइड शो मेनू से View Show ऑप्शन को चुनना
(D) F5 को दबाना
Right Answer: (A)
Q. 8. स्लाइड के अलग-अलग ऑब्जेक्ट के लिए मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करने के लिए आप पॉवर पॉइंट के कौनसे फीचर का इस्तेमाल करेंगे?
(A) Animation Scheme
(B) Animation Objects
(C) Slide Design
(D) Slide Transition
Right Answer: (A)
Q. 9. पॉवर पॉइंट में निम्न में से कौनसा एक्शन बटन होता है?
(A) Home
(B) Help
(C) End
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 10. पॉवर पॉइंट में प्रेजेंटेशन की रिहर्सल करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है?
(A) Setup time
(B) Timing
(C) Rehearse Timing
(D) ये सभी
Right Answer: (C)
Q. 11. पॉवर पॉइंट में Slide Show को कैसे रोका जा सकता है?
(A) Press the right arrow
(B) Press Escape
(C) Press Ctrl + A
(D) Press Ctrl + S
Right Answer: (B)
Q. 12. PowerPoint में presentation में चार्ट को किस तरीके से insert किया जाता है?
(A) Edit → Chart
(B) Insert → Pictures → Chart
(C) Insert → Chart
(D) View → Chart
Right Answer: (C)
Q. 13. PowerPoint में सभी slides में Font को Replace करने के लिए किस आप्शन का यूज़ किया जाता है?
(A) Tools → Fonts
(B) Edit → Fonts
(C) Format → Replace Fonts
(D) Tools → Replace Fonts
Right Answer: (C)
Q. 14. इनमें से किस View से हम सभी Slides को एक साथ देख सकते हैं?
(A) Through slide sorter view
(B) Through slide view
(C) Through normal view
(D) Through slide show
Right Answer: (A)
Q. 15. MS PowerPoint में Slide Design का आप्शन किस टूलबार में होता है?
(A) Standard Toolbar
(B) Formatting Toolbar
(C) Drawing Toolbar
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 16. पेज ओरियंटेशन ऑप्शन निम्न में से किस टैब में उपलब्ध है?
(A) Page Layout
(B) Reference
(C) View
(D) Mailing
Right Answer: (A)
Q. 17. Ms Powerpoint में File Default रूप से किस नाम से Save होती हैं?
(A) Workbook1
(B) Document1
(C) Presentation1
(D) Sheet 1
Right Answer: (C)
Q. 18. Ms Powerpoint में न्यू स्लाइड Insert करने की Shortcut Key बताइए?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + L
(D) Ctrl + O
Right Answer: (B)
Q. 19. Ms Power Point का Extension क्या होता है?
(A) .pptx
(B) .docx
(C) .xlsx
(D) .txt
Right Answer: (A)
Q. 20. Ms Power Point में Duplicate Slide Insert करने की Shortcut Key बताइए?
(A) Ctrl + P
(B) Ctrl + D
(C) Ctrl + M
(D) Ctrl + N
Right Answer: (B)
Q. 21. Ms Power Point में Slide का Default रूप से Orientation क्या होता है?
(A) Normal
(B) Portrait
(C) Landscape
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 22. Ms Powerpoint को Open करने पर हमें इनमें से क्या दिखाई देता हैं?
(A) Placeholder
(B) Notes Pan
(C) Slide/outline Tab
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 23. Ms Powerpoint में हम Slide को इनमें से किसके द्वारा Present कर सकते हैं?
(A) Mouse Click के द्वारा
(B) Timing सेट करके
(C) A और B दोनों
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 24. इनमें से कौनसा Option आपके Presentation की Printed कॉपी प्रदान करता है?
(A) Outline
(B) Audience Handouts
(C) Speaker Notes
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 25. Handout Master द्वारा define किया जाता है?
(A) Slide formatting
(B) Slide transaction
(C) Layout of handout
(D) Layout of slide
Right Answer: (C)
Q. 26. इनमें से किस Slide को background की तरह use किया जाता है?
(A) Gradient
(B) Texture
(C) Picture
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 27. पॉवर पॉइंट में Ctrl + E कमांड का use होता है?
(A) Text को left में करने के लिए
(B) Text को Right में करने के लिए
(C) Text को Center में करने के लिए
(D) ये सभी
Right Answer: (C)
Q. 28. Handout का use करके कितनी slides को एक ही पेज पर प्रिंट किया जा सकता है?
(A) 1
(B) 6
(C) 9
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 29. विभिन्न slides में motion effect लागु करने के लिए आप पॉवर पॉइंट का कौनसा फीचर use करेंगे?
(A) slide transition
(B) slide Design
(C) Animation object
(D) Animation Scheme
Right Answer: (A)
Q. 30. Presentation में किसी slide के लिए Custom timing सेट करने के लिए किस option का use किया जाता है?
(A) Slider timings
(B) slide transition
(C) Rehearsal
(D) Slide Show Setup
Right Answer: (B)
Q. 31. पोट्रेट एवं लैंडस्केप क्या है?
(A) पेज ओरियंटेशन
(B) पेपर साइज
(C) पेज लेआउट
(D) इनमें से सभी
Right Answer: (A)
Q. 32. निम्नलिखित में से किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफ़िक का प्रिंट से पहले पूर्वालोकन कर सकते हैं?
(A) Normal
(B) Print Layout
(C) Outline
(D) Web Layout
Right Answer: (B)
Q. 33. Ms Powerpoint में उस View का नाम बताइए जो Text को Display करता है?
(A) Slide Show
(B) Notes Page View
(C) Slide Sorter View
(D) Outline View
Right Answer: (D)
Q. 34. Ms Powerpoint में हम Zoom कितना प्रतिशत कर सकते है?
(A) 500%
(B) 300%
(C) 400%
(D) 200%
Right Answer: (C)
Q. 35. Ms Powerpoint में Slide का Default रूप से View क्या होता है?
(A) Slide Sorter
(B) Normal
(C) Notes Page
(D) Reading View
Right Answer: (B)
Q. 36. Ms Powerpoint में कौनसे Animation के द्वारा Text घूमता हुआ नजर आता है?
(A) Pluse
(B) Zoom
(C) Spin
(D) Grow/font
Right Answer: (C)
Q. 37. इनमे से कौनसा PowerPoint का view नहीं है?
(A) Slide Show view
(B) Slide Sorter view
(C) Normal view
(D) Outline view
Right Answer: (D)
Q. 38. Run Dialog Box से Power Point को Open करने के लिए क्या लिखा जाता है?
(A) PowerPoint
(B) Pwrpoint
(C) Powerpnt
(D) Powerpint
Right Answer: (C)
Q. 39. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है?
(A) Excel
(B) PowerPoint
(C) Access
(D) Outlook
Right Answer: (B)
Q. 40. Current Presentation में नई slide insert करने की शॉर्टकट key है?
(A) Ctrl + O
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + F
Right Answer: (B)
Q. 41. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बहुतायत से उपयोगी है?
(A) टीचर के लिए नोट्स आउटलाइन की तरह
(B) स्टूडेंट के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की तरह
(C) प्लानिंग की सूचना के संचार की तरह
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 42. एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए एप्लाइड इफ़ेक्ट क्या कहलाता है?
(A) स्लाइड एनीमेशन
(B) कस्टम एनिमेशन
(C) कस्टम ट्रांजिशन
(D) स्लाइड ट्रांजिशन
Right Answer: (D)
Q. 43. एक प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को स्टार्ट करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जायेगा?
(A) F5 को दबाना है
(B) स्लाइड शो मेनू से View Show ऑप्शन को चुनना है
(C) स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना है
(D) A और B दोनों
Right Answer: (D)
Q. 44. प्रेजेंटेशन का बैकग्राउंड बदलने का अर्थ है?
(A) बैकग्राउंड स्टाइल, बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड Fill इफेक्ट बदलना
(B) स्लाइड के पीछे पिक्चर या क्लिप आर्ट Insert कर सकते हैं
(C) पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में एक पिक्चर या चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते हैं
(D) दिए गए सभी
Right Answer: (D)
Q. 45. निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड को Portrait से Landscape में बदल सकते हैं?
(A) Header AND Footer Toolbar
(B) Print Layout View
(C) Page Setup Dialog Box
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 46. एनिमेशन टैब में चार कंट्रोल ग्रुप कौनसे हैं?
(A) प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग और कलर, फोंट स्टाइल, डिजाइन दोनों
(B) प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग
(C) कलर, फोंट स्टाइल, डिजाइन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: (B)
Q. 47. स्मार्ट आर्ट ग्राफिक किस के उपयोग हेतु यूज किए जाते हैं?
(A) स्लाइड को सेव करने हेतु
(B) जानकारियों, डाटा, सूचना को चित्र, ग्राफस, एनिमेशन, आकृतियों के द्वारा दर्शाने हेतु
(C) न्यू स्लाइड बनाने हेतु
(D) स्लाइड को डिलीट करने हेतु
Right Answer: (B)
Q. 48. पॉवर पॉइंट slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस आप्शन का Use किया जाता है?
(A) Slide Note
(B) Short Notes
(C) Sound Note
(D) Notes View
Right Answer: (D)
Q. 49. किस Option का Use Power point में Shadow, text color और box का कलर बदलने के लिए किया जाता है?
(A) Color schemes
(B) Drawing tools
(C) Text tools
(D) Background color
Right Answer: (A)
Q. 50. आप Slide Show को कैसे रोक सकते हैं?
(A) Delete बटन को दबाकर
(B) Esc बटन को दबाकर
(C) Right arrow को दबाकर
(D) Left arrow को दबाकर
Right Answer: (B)
11. Cyber Security and Awareness (साइबर सुरक्षा और जागरूकता)
यह अध्याय ऑनलाइन खतरे, वायरस, मैलवेयर, पासवर्ड सुरक्षा, सुरक्षित ब्राउज़िंग और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर केंद्रित है। छात्रों को साइबर सुरक्षा की बेसिक समझ मिलती है।
Q. 1. जीमेल में इनबॉक्स का मतलब है?
(A) स्थान जहा प्राप्त ई-मेल रखे जाते हैं
(B) स्थान जहा भेजे गए ई-मेल रखे जाते हैं
(C) स्थान जहा हटाये गए ई-मेल रखे जाते हैं
(D) स्थान जहा स्पैम ई-मेल रखे जाते हैं
Right Answer: (A)
Q. 2. निम्नलिखित में से कोन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहींं हैं?
(A) एंड्राइड – android
(B) विंडोज़ – windows
(C) जीपीएस – Gps
(D) लिनक्स – Linux
Right Answer: (C)
Q. 3. अगर हम किसी जॉब की तलास करना चाहते है, तो कोनसी वेबसाइट सबसे उपयोगी हैं?
(A) Monster.com
(B) Gmail.com
(C) Www.leranrscit.in
(D) Drive.google.com
Right Answer: (A)
Q. 4. विंडोज 10 में सिस्टम रिस्टोर (Restore) का उपयोग क्या हैं?
(A) खराबी की समस्या शुरु होने से पहले समय में अपने कंप्यूटर को एक बिंदु पर पुन स्थात्पित करने के लिए
(B) बैंको के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए
(C) भामाशाह योजना एंड्राइड ऐप का उपयोग करके जनसंख्या के आकडे एकत्र करने के लिए
(D) व्हाट्सएप का उपयोग करके एक त्वरित संदेश भेजने के लिए
Right Answer: (A)
Q. 5. आकार, भंडारण, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर कंप्यूटर का सही वर्गीकरण क्या हैं?
(A) सुपरकंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर
(B) विंडोज मशीन, मैक मशीन, गूगल मशीन
(C) सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(D) कीबोर्ड, जॉयस्टिक, डिजिटल केमरा और मॉडेम
Right Answer: (A)
Q. 6. Https में अक्षर S का अर्थ हैं?
(A) सोशल
(B) सेफ
(C) सिस्टम
(D) सिक्योर
Right Answer: (D)
Q. 7. निम्नलिखित में से मोबाइल वालेट के सही उदाहरणों चयन करे?
(A) उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और ओटीपी
(B) डेबिट कार्ड, क्रेडिटकार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग
(C) पेटीएम, फ्रीचार्ज, और फोन-पे
(D) गूगल ड्राइव, ऑनड्राइव, और राज-ई-वोलेट
Right Answer: (C)
Q. 8. एम एस एक्सेल 2019 में पाठ स्ट्रिंग की लम्बाई ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता हैं?
(A) Lower
(B) Upper
(C) Len
(D) Round
Right Answer: (C)
Q. 9. निम्नलिखित में से कोन सा साइबर खतरे के प्रकार हैं?
(A) वायरस, ट्राजन हौर्स, स्पाइवेयर
(B) क्रोम, फायरफोक्स, एज
(C) प्लेस्टोर, एप्पल स्टोर, विंडोज स्टोर
(D) Http, Https, Ftp
Right Answer: (A)
Q. 10. निम्नलिखित में से कोनसा प्रिंटर दस्तावेज़ या छवि को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर सिर से स्याही स्प्रे करता हैं?
(A) मॉडेम
(B) लाइन प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहींं
Right Answer: (C)
Q. 11. विश्वविद्यालय में छात्र के शुल्क को ऑनलाइन जमा करने के लिए कोनसा विकल्प सबसे उपयुक्त हैं?
(A) डेबिट कार्ड
(B) आधार कार्ड
(C) परिवार कार्ड
(D) राशनकार्ड
Right Answer: (A)
Q. 12. हम कंप्यूटर सिस्टम में कैश मेमोरी का उपयोग क्यों करते हैं?
(A) यह डेटा भंडारण के लिए ऑप्टिकल और चुंबकीय तंत्र का उपयोग करता हैं
(B) इसमें मुख्य मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लगता हैं
(C) इसमें दितीय मेमोरी की तुलना में उच्च भंडारण क्षमता होती हैं
(D) यह डेटा को स्थाई रूप से संग्रहित करता हैं
Right Answer: (B)
Q. 13. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
(C) वक्तव्य 1 सही हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) वक्तव्य 1 गलत हैं और वक्तव्य 2 सही हैं
Right Answer: (A)
Q. 14. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण है?
(A) स्पाइवेयर
(B) वायरस
(C) टार्जन हॉर्स
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 15. किस वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिए?
(A) जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में Https:// नहीं होता
(B) जिन वेबसाइट में पैडलॉक नहीं होता है वे जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में Https:// नहीं होता है
(C) जिन वेबसाइट में पैडलॉक नहीं होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 16. कौन सा सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवं आपसे संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करता है?
(A) टार्जन हॉर्स
(B) वायरस
(C) स्पाइवेयर
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (C)
Q. 17. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का कार्य नहीं है?
(A) कंप्यूटर से डाटा को नष्ट करना
(B) कंप्यूटर से डाटा की चोरी को रोकना
(C) कंप्यूटर से डाटा को रिकवर करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 18. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) टॉर्जन हॉर्स
(B) स्पाइवेयर
(C) एंटीवायरस
(D) वायरस
Right Answer: (C)
Q. 19. किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है?
(A) Dns पाइजनिंग
(B) फिशिंग
(C) सेशन हाईजैक
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (A)
Q. 20. कौन से साइबर अटैक के प्रकार हैं?
(A) ब्राउजिंग
(B) फिशिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (B)
Q. 21. कौनसा साइबर अटैक है?
(A) पासवर्ड अटैक
(B) फिशिंग
(C) टार्जन हॉर्स
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 22. सीडी या डीवीडी पर डाटा लिखने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) फायरिंग
(B) बर्निंग
(C) स्मोकिंग
(D) वॉटरिंग
Right Answer: (B)
Q. 23. Smtp का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) सिमिलर मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) सेम मनी ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) सिंपल मनी ट्रांसफर प्रोसीजर
Right Answer: (A)
Q. 24. दस्तावेज मुद्रित होने से पहले उसे देखने के लिए किस कमांड का उपयोग होता है?
(A) फाइल प्रीव्यू
(B) प्री-प्रिंट
(C) प्रिंट प्रीव्यू
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू
Right Answer: (C)
Q. 25. मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण हेतु एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग कौन करता है?
(A) डिजिटल सिग्नेचर
(B) फायरवॉल
(C) मालवेयर
(D) ट्रोजन हॉर्स
Right Answer: (A)
Q. 26. कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(A) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
(B) टिकट बुकिंग सेवाएँ
(C) टिकट रद्द सेवाएँ
(D) ऑनलाइन रीफिल बुकिंग
Right Answer: (A)
Q. 27. ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए?
(A) Www.vmou.ac.in
(B) Google
(C) [email protected]
(D) 192.168.0.1
Right Answer: (C)
Q. 28. टेलीविजन / प्रोजेक्टर को कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न छवि को प्राप्त करने और प्रदर्शित करने की अनुमति कौन सा पोर्ट देता है?
(A) Vga
(B) Hdmi
(C) A Or B दोनों विकल्प सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 29. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में सिस्टम रिस्टोर (Restore) सुविधा का क्या उपयोग है?
(A) यह उपयोगकर्ता को अलग-अलग रिसीवर के लिए एक ही मेल लिखने की अनुमति देता है।
(B) यह उपयोगकर्ता को अपने कंप्यूटर की स्थिति को समय के पिछले बिंदु पर वापस लाने की अनुमति देता है, जिसका उपयोग सिस्टम की खराबी या अन्य समस्याओं के उभरने के लिए किया जा सकता है।
(C) यह उपयोगकर्ता को एकल उपयोगकर्ता के लिए कई खाते बनाने की अनुमति देता है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहींं
Right Answer: (B)
Q. 30. किसी दस्तावेज को मुद्रित करने से पहले वह कैसा दिखाएगा यह जांचने के लिए कौन सा कमांड उपयोग किया जा सकता है?
(A) File Preview
(B) Pre-print
(C) Print Preview
(D) Standard Preview
Right Answer: (C)
Q. 31. निम्नलिखित में से किस की भंडारण क्षमता सबसे कम है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) सीडी
(C) डीवीडी
(D) हार्ड डिस्क
Right Answer: (A)
Q. 32. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल डिस्क की श्रेणी में आता है?
(A) Cd-r
(B) Cd-rw
(C) Dvd
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 33. वक्तव्य 1 सही हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
(C) वक्तव्य 1 सही हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) वक्तव्य 1 गलत हैं और वक्तव्य 2 सही हैं
Right Answer: (C)
Q. 34. एमएस वर्ड 2019 में ‘स्ट्राईकथ्रू’ Font प्रभाव का उपयोग क्या है?
(A) यह चयनित पाठ के ऊपर एक रेखा की खींचता है।
(B) यह चयनित पाठ के बीच से एक रेखा खींचता है।
(C) यह चयनित पाठ के नीचे एक रेखा खींचता है
(D) यह टेक्स्ट बेसलाइन के नीचे छोटे अक्षर बनाता है।
Right Answer: (B)
Q. 35. प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड से शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) F10
(B) F11
(C) F13
(D) F5
Right Answer: (D)
Q. 36. Dpi का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) डॉट्स प्रति इंच
(B) डॉट प्रति वर्ग इंच
(C) मुद्रित डॉट्स प्रति समय
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (A)
Q. 37. बार चार्ट और कॉलम चार्ट के बीच मुख्य अंतर क्या है?
(A) दोनों सकारात्मक डेटा को दिखाते हैं
(B) दोनों गोलाकार आधार पर होते हैं
(C) बार चार्ट क्षैतिज और कॉलम चार्ट ऊर्ध्वाधर होते हैं
(D) सभी विकल्प सही हैं
Right Answer: (C)
Q. 38. कंप्यूटर सिस्टम में डेटा क्या है?
(A) कीबोर्ड, माउस, मोनिटर आदि
(B) प्रोसेसर और पॉवर सप्लाई
(C) टेक्स्ट, नंबर, इमेज, साउंड जैसे अनप्रोसेसेड तथ्य
(D) प्रोग्राम का सेट
Right Answer: (C)
Q. 39. Qr कोड क्या है?
(A) क्विक रिस्पोंस (Quick Response) बार कोड का दो-आयामी संस्करण
(B) क्विक रेसियो
(C) क्विक रिसीवर
(D) क्विक रिपोर्ट
Right Answer: (A)
Q. 40. एम एस वर्ड 2019 के साथ बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट नाम क्या है?
(A) Workbook1
(B) Worksheet1
(C) Document1
(D) Book1
Right Answer: (C)
Q. 41. निम्नलिखित में से कौन सा साइबर खतरा नहीं है?
(A) वायरस
(B) ट्रोजन हॉर्स
(C) ई कॉमर्स
(D) डिनायल ऑफ सर्विसेज
Right Answer: (C)
Q. 42. Https में ‘S’ का मतलब क्या होता है?
(A) सिक्योर
(B) सर्वर
(C) स्टैटिक
(D) सिस्टम
Right Answer: (A)
Q. 43. मेलिंग शिष्टाचार के रूप में क्या सही है?
(A) All Caps का अति प्रयोग
(B) उच्च प्राथमिकता का अधिक उपयोग
(C) रिप्लाई ऑल का अधिक प्रयोग
(D) संक्षिप्त और उच्च विषय
Right Answer: (D)
Q. 44. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ मानक कौन सा है?
(A) Iso 9000
(B) Iso 14000
(C) Iso 22000
(D) Iso 27001
Right Answer: (D)
Q. 45. भारतीय आईटी अधिनियम, 2000 किस क्षेत्र को नियंत्रित करता है?
(A) आय कर
(B) औद्योगिक प्रौद्योगिकी
(C) सूचना प्रौद्योगिकी
(D) इनसाइडर ट्रेडिंग
Right Answer: (C)
Q. 46. एंटीवायरस पर हमला करने वाला वायरस क्या कहलाता है?
(A) वर्म
(B) रेट्रोवायरस
(C) टार्जन हॉर्स
(D) घोस्ट वायरस
Right Answer: (B)
Q. 47. कोई आपके कंप्यूटर में बिना अनुमति क्यों प्रवेश कर सकता है?
(A) उन्हें आप पसंद नहीं
(B) अपराध करने के लिए
(C) दुर्भावनापूर्ण कार्यक्रम वितरित करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 48. अगर कोई मेल यूजरनेम और पासवर्ड मांगता है, तो क्या करना चाहिए?
(A) फिशिंग स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें
(B) मेल हटा दें
(C) मेल का उत्तर दें
(D) कुछ नहीं करें
Right Answer: (A)
Q. 49. मजबूत पासवर्ड का सही उदाहरण क्या है?
(A) केवल अपर/लोअर केस
(B) पालतू जानवर का नाम
(C) 8+ अक्षर, संख्या, विशेष वर्ण
(D) पूरा नाम
Right Answer: (C)
Q. 50. असली सुरक्षा जोखिम नहीं है?
(A) हैकर
(B) वायरस
(C) स्पेम
(D) आईडेंटिटी
Right Answer: (A)
12. Other Office Tools (अन्य ऑफिस टूल्स)
यहाँ MS Paint, Notepad, WordPad और अन्य ऑफिस टूल्स के उपयोग और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है। यह छात्रों को सामान्य ऑफिस एप्लिकेशन में दक्ष बनाता है।
Q. 1. Nfc किस प्रकार की Utility को उपयोग करते हुये डाटा शेयर करती है?
(A) Andriod Jellybean
(B) Android Bean
(C) Andriod Beam
(D) Andriod Jellybeam
Right Answer: (C)
Q. 2. Intel प्रोसेसर के 7th Generation में आने वाला प्रोसेसर का कोड नेम है?
(A) Sky Lake
(B) Kaby Lake
(C) Bradwell
(D) Haswell
Right Answer: (B)
Q. 3. Windows का Default Player होता है?
(A) Vlc Media Player
(B) Kmp Media Player
(C) Windows Media Player
(D) Quick Time Player
Right Answer: (C)
Q. 4. निम्न में से Augmented Reality का उदाहरण नहीं है?
(A) Microsoft Hololens
(B) Google Glass
(C) A & B
(D) None Of These
Right Answer: (C)
Q. 5. किस टूल का Use करके Computer पर उपलब्ध Recources का Use किया जा सकता है?
(A) Resource Manager
(B) Program Tool
(C) मेमोरी Manager
(D) Administrative टूल्स
Right Answer: (D)
Q. 6. Mmc का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Microsoft Management Console
(B) माइक्रोसॉफ़्ट Master Console
(C) माइक्रोसॉफ़्ट Mine Cocept
(D) माइक्रोसॉफ़्ट Mute Code
Right Answer: (A)
Q. 7. Com का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Color Object Mode
(B) Component Object Model
(C) Component Over Model
(D) Custom Object Model
Right Answer: (B)
Q. 8. किस Option से सेट किया जाता है कि सिस्टम नैविगेशन एरिया में Clock दिखाई दे या नहीं?
(A) Taskbar ओर स्टार्ट मेनू
(B) Setting/clock Type
(C) सिस्टम Clock
(D) Clock Manager
Right Answer: (A)
Q. 9. Bios का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Byte In Out System
(B) Basic Input Output सिस्टम
(C) Byte Inter Out System
(D) Basic In Out System
Right Answer: (B)
Q. 10. किस ऑप्शन द्वारा User Account की Accessibility को Configure कर सकते है?
(A) Security
(B) System
(C) Ease Of Access Center
(D) Disk Manager
Right Answer: (C)
Q. 11. किसी प्रोग्राम को Uninstall या Change करने के लिये किसका Use किया जाता है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) Control Panel Or Setting Apps
(C) हार्डवेयर
(D) सर्वर
Right Answer: (B)
Q. 12. Microsoft ने Windows 10 में किस Chat Application को Integrate किया है?
(A) Yahoo Mail
(B) Hangouts
(C) Facebook Messenger
(D) Skype
Right Answer: (D)
Q. 13. किस ऑप्शन द्वारा डेस्कटॉप Program और User File Handler Manage किये जाते है?
(A) System App
(B) Program
(C) Ease Of Access
(D) Privacy
Right Answer: (B)
Q. 14. Window के नवीनतम Version में कंट्रोल पैनल के कितने View है?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
Right Answer: (B)
Q. 15. Core सिस्टम Setting को बदलने और देखने के लिए किसका Use किया जाता है?
(A) प्रोग्राम
(B) नेटवर्क
(C) सिस्टम
(D) Utility
Right Answer: (C)
Q. 16. Internet या Network से Computer की सुरक्षा के लिए किसका उपयोग करते हैं?
(A) Firewall
(B) Firewet
(C) Protocol
(D) Security Services
Right Answer: (A)
Q. 17. निम्न में से कौन सा Firewall का प्रकार नहीं है?
(A) पैकेट Filtering Firewall
(B) Stateful Firewall
(C) Proxy Firewall
(D) Stone Firewall
Right Answer: (D)
Q. 18. बिखरी हुई Files को कम करके Speed बढ़ाने वाली Utility है?
(A) Scan डिस्क
(B) Disk स्पेस
(C) Defragmentor
(D) डबल स्पेस
Right Answer: (C)
Q. 19. Unmanned Aerial Vehicle का दूसरा नाम क्या है?
(A) Robot
(B) Automatic Computer
(C) Automatic Car
(D) Drone
Right Answer: (D)
Q. 20. निम्न में से कौन सा App Store नहीं है?
(A) Apple App Store
(B) Microsoft Store
(C) Windows Store
(D) Google Play Store
Right Answer: (B)
Q. 21. Hspa का पूरा नाम क्या है?
(A) High Speed Pocket Access
(B) High Secure Packet Access
(C) High Speed Packet Access
(D) High Speed Pocket Access
Right Answer: (C)
Q. 22. दस्तावेज़ में Header और Footer का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) दस्तावेज की दिखावटी को सुधारने के लिए
(B) पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए
(C) बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
(D) मुद्रण के समय हेडर और फुटर दिखाने के लिए
Right Answer: (A)
Q. 23. कम्प्युटर को Network से फिर से जोड़ने में Troubleshooting कहाँ होती है?
(A) नेटवर्क और इंटरनेट
(B) सेक्युर्टी
(C) Homegroud
(D) Backup & Restore
Right Answer: (A)
Q. 24. Administrative Tools में निम्न में से कौनसे Option होते है?
(A) सेक्युर्टी
(B) सिस्टम Administration
(C) Performance And Service Configuration
(D) उपयुक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 25. User के लिये System एक्सैस Permission को बदलने के लिये किस Option का Use करते है?
(A) प्रोग्राम्स
(B) System Or Security
(C) Setting
(D) User Account
Right Answer: (D)
Q. 26. निम्न में से Ease Of Access के द्वारा क्या कार्य किया जाता है?
(A) Audio Option
(B) Adjust Visibility
(C) Tooltips
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 27. विंडोज 10 में निम्न में से किसके द्वारा एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता?
(A) इंटरनेट से सीधे
(B) विंडोज स्टोर से
(C) सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव से
(D) वर्ड फाइल का उपयोग कर
Right Answer: (D)
Q. 28. प्रिंटर, एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कंट्रोल पैनल सेटिंग विकल्प के उपयोग से इंस्टॉल किया जा सकता है?
(A) Control Panel > Hardware & Sound > Devices & Printers > Add A Printer
(B) Settings > Devices > Printers & Scanners > Add A Printer Or Scanner
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 29. निम्न में से कौन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट विंडोज 10 में नहीं होता है?
(A) Standard
(B) Administrator
(C) A और B दोनों
(D) Micro
Right Answer: (D)
Q. 30. कौन सी सुविधा कंप्यूटर की स्थिति को पिछली स्थिति में रिस्टोर करने के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) सिस्टम रिस्टोर
(B) सिस्टम बैकअप
(C) सिस्टम डेफ्रेगेमेन्ट
(D) सिस्टम बूट
Right Answer: (A)
Q. 31. किस Option दारा Devices ,printers ओर Sound Setting Manage की जाती है?
(A) Setting
(B) Printer
(C) Hardware Or Sound
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 32. यदि Display डेट ओर टाइम गलत हो तो किसका उपयोग करेंगे?
(A) Calender
(B) Setting /कंट्रोल पैनल
(C) टास्क व्यू
(D) Start बटन
Right Answer: (B)
Q. 33. निम्न में से कौन सा तरीका Window 10 में एक Software को Install करने का नहीं है?
(A) इंटरनेट से डाइरैक्ट
(B) Cd/dvd /pendrive
(C) Windows स्टोर से
(D) वर्ड फ़ाइल से
Right Answer: (D)
Q. 34. User Name, Password Or Profile Picture को किस ऑप्शन से बदला जा सकता है?
(A) Admin
(B) User Theme
(C) User Account
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 35. कम्प्यूटर की Display Characteristics को किस Option से Change किया जा सकता है?
(A) Display
(B) Theme
(C) Appearance ओर Personalization
(D) Background
Right Answer: (C)
Q. 36. कौन सा फीचर फॉर्मेटिंग को हटाता है?
(A) Clear Formatting
(B) Format Painter
(C) Page Setup
(D) Styles
Right Answer: (A)
Q. 37. कंप्यूटर को कॉन्फ़िगर करने का मुख्य टूल है?
(A) Large Panel
(B) Control Panel
(C) सिस्टम पैनल
(D) कॉन्फ़िगर पेन
Right Answer: (B)
Q. 38. Windows 10 में Control Panel की तरह ही एक विकल्प है?
(A) Customize Panel
(B) Setting App
(C) Setting Panel
(D) General Pane
Right Answer: (B)
Q. 39. कंट्रोल पैनल को Start Menu में Pin कैसे करें?
(A) Setting में जाकर
(B) Control Panel पर Left क्लिक करके
(C) न्यू Menu से
(D) Control Panel पर Right क्लिक करके
Right Answer: (D)
Q. 40. फाइल और फोल्डर छिपाने/दिखाने के लिए किस टैब का उपयोग करें?
(A) Home
(B) View
(C) Share
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 41. फाइल या फोल्डर को लॉक करने में कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है?
(A) विंडोज डिफेंडर
(B) कोरटाना
(C) फोल्डर लॉक
(D) ऊपर के सभी विकल्प
Right Answer: (C)
Q. 42. किसके द्वारा विंडोज 10 से प्रोग्राम को अन-इंस्टॉल कर सकते हैं?
(A) Settings > Apps & Services
(B) Control Panel > Program > Program & Features
(C) Taskbar
(D) A और B दोनों
Right Answer: (D)
Q. 43. ई-मेल में बीसीसी विकल्प क्या होता है?
(A) Blind Carbon Copy
(B) Best Carbon Copy
(C) Blink Copy Creation
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 44. Windows 10 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के कौन-कौन से विकल्प हैं?
(A) विंडोज स्टोर से
(B) इंटरनेट से
(C) दिए गए सभी
(D) सीडी/डीवीडी से
Right Answer: (C)
Q. 45. Pivot Table और Pivot Chart के विश्लेषण के लिए कौन सा Option उपयोग होता है?
(A) Page Break
(B) Data Validation
(C) Slicer
(D) Pivot Table
Right Answer: (C)
Q. 46. E-mitra / Csc से राशन कार्ड का फॉर्म कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?
(A) Http://www.cssc.com
(B) Http://www.emitra.gov.in/
(C) Http://www.e-mitra.gov.in/
(D) None Of The Above
Right Answer: (B)
Q. 47. निम्न में से प्रिंटर इंस्टॉल करने का गलत तरीका कौन सा है?
(A) Control Panel = Devices & Printers = Add A Printer
(B) Setting = Devices = Printers & Scanners = Add A Printer
(C) दोनों सही
(D) दिए गए सभी गलत है
Right Answer: (D)
Q. 48. क्या Windows 10 में एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते हैं?
(A) दो अकाउंट
(B) 2 से अधिक अकाउंट
(C) एक अकाउंट
(D) सभी गलत
Right Answer: (B)
Q. 49. 3G Data Connection की Speed कितनी होती है?
(A) 512 Mbps
(B) 2 Mbps
(C) 6 Mbps
(D) 4 Mbps
Right Answer: (B)
Q. 50. Windows 10 में एक साथ कितनी Windows पर कार्य कर सकते हैं?
(A) 10
(B) 5
(C) 4
(D) 6
Right Answer: (C)
13. Useful Application of IT (आईटी के उपयोगी अनुप्रयोग)
इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, शासन और अन्य क्षेत्रों में IT के महत्व और उपयोग के बारे में बताया गया है। छात्र सीखते हैं कि आईटी का व्यावहारिक जीवन में कैसे उपयोग किया जा सकता है।
Q. 1. Gui का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Graphical Utility Interface
(B) Graphical User Internet
(C) Geometrical User Interface
(D) Graphical User Interface
Right Answer: (D)
Q. 2. कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ट्रैक बॉल
(B) ट्रैक पॉइंट
(C) टच पैड
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 3. इंजीनियरिंग की उच्च गुणवत्ता वाली कलाकृतियों, बिल्डिंग प्लान, सर्किट डायग्राम आदि को प्रिंट करने के लिए कौनसे प्रिंटर का उपयोग किया जाता है?
(A) लेजर प्रिंटर
(B) थर्मल प्रिंटर
(C) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D) प्लॉटर
Right Answer: (D)
Q. 4. Crt का पूरा नाम क्या होता है?
(A) केथोड रेंडम ट्यूब
(B) केथोड रे ट्यूब
(C) केथोड रेडीयशन ट्यूब
(D) केथोड रे टेस्ट
Right Answer: (B)
Q. 5. एक हैंडहेल्ड डिवाइस जो कि कम्प्युटर टर्मिनल से जुड़ा होता है जो कि बार कोड को पढ़ने और आइटम की पहचान करने के लिए उपयोग होता है?
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(B) ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर
(C) बार कोड रीडर
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 6. कम्प्युटर स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने के लिए कौनसी डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) पोइंटिंग डिवाइस
(B) प्रोसीजर डिवाइस
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 7. वायरलेस माउस कम्प्युटर से कैसे जुड़ा रहता है?
(A) प्रकाश तरंगे
(B) माइक्रोवेव
(C) रेडियो तरंगे
(D) इन्फ्रारेड
Right Answer: (C)
Q. 8. Micr का पूरा नाम क्या होता है?
(A) मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रेकोग्निशन
(B) मेकेनिकल इंक केरेक्टर रेकोग्निशन
(C) मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रिर्वस
(D) मेग्नेटिक इन केरेक्टर रेकोग्निशन
Right Answer: (A)
Q. 9. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं?
(A) सेल्स
(B) शीट्स
(C) ब्लॉक लाइन्स
(D) ग्रिडलाइन्स
Right Answer: (D)
Q. 10. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले ‘Bcc’ का विस्तारित रूप है?
(A) ब्लू कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लैक कार्बन कॉपी
(D) बैक कार्बन कॉपी
Right Answer: (B)
Q. 11. नेटस्केप नेविगेटर एक है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कम्पाइलर
(C) ब्राउजर
(D) एंटी-वायरस प्रोग्राम
Right Answer: (C)
Q. 12. वेब में एक साइट से दूसरे साइट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) रोमिंग
(B) लिंकिंग
(C) नेविगेटिंग
(D) ड्राइविंग
Right Answer: (C)
Q. 13. ‘Url’ का विस्तारित रूप है?
(A) अनइन्टरप्टेड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
(C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
Right Answer: (D)
Q. 14. किसी एमएस-एक्सेल सूत्र में, संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को के द्वारा पृथक् किया जाता है?
(A) सेमीकोलन (;)
(B) कोमा (,)
(C) फुल स्टॉप (.)
(D) कोलन (:)
Right Answer: (D)
Q. 15. व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?
(A) वीडियो कॉल के लिए
(B) टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, दस्तावेज भेजने के लिए
(C) चैटिंग के लिए
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 16. निम्नलिखित में कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहींं है?
(A) Sbi Buddy
(B) Bhim
(C) Paytm
(D) Credit Card
Right Answer: (D)
Q. 17. विंडो 10 में, सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहींं किया जा सकता है?
(A) सीधे इंटरनेट से
(B) विंडोज स्टोर से
(C) सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव से
(D) वर्ड फाइल का उपयोग करके
Right Answer: (D)
Q. 18. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए एक वेब पोर्टल है?
(A) Indianrail.gov.in
(B) Rpsc.gov.in
(C) Trains.gov.in
(D) Bhamashah.rajasthan.gov.in
Right Answer: (A)
Q. 19. निम्न में से एक सीडी / डीवीडी की एक सामान्य प्रचलित क्षमता नहीं है?
(A) 630 Gb
(B) 4.7 Gb
(C) 9.4 Gb
(D) 13 Gb
Right Answer: (D)
Q. 20. टर्म ‘hdmi’ में ‘hd’ से क्या आशय हैं?
(A) उच्च आयाम (High Demension)
(B) विशाल डेफिनेशन (Huge Defintion)
(C) हाई डेफिनेशन (High Definition)
(D) भरी परिनियोजन (Heavy Deployment)
Right Answer: (C)
Q. 21. इनमें से कौन सा वैध प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प नहीं है?
(A) Computer Only
(B) Inverted
(C) Duplicate
(D) Extend
Right Answer: (B)
Q. 22. वीजीए केबल में कितने पिन होते हैं?
(A) 11
(B) 14
(C) 15
(D) 17
Right Answer: (C)
Q. 23. निम्नलिखित में से किसके द्वारा हम कंप्यूटर से हार्ड कॉपी निकल सकते है?
(A) ई-मेल
(B) प्रिंटर
(C) फैक्स
(D) सॉफ्टवेयर
Right Answer: (B)
Q. 24. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गए दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है
(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 25. प्रिंटर आउटपुट की गुणवत्ता को किसमें मापता है?
(A) डॉट पर पिक्सेल
(B) डॉट पर मीटर
(C) डॉट पर इंच (डीपीआई)
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 26. Tft का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Thik Film Transitor
(B) Thicker Film Transitor
(C) Thin Film Translation
(D) Thin Film Transitor
Right Answer: (D)
Q. 27. लेजर प्रिंटर की गति को किससे मापा जाता है?
(A) पेजेज पर डे (Ppd)
(B) पेजेज पर सेकंड (Pps)
(C) पेजेज पर आवर (Pph)
(D) पेजेज पर मिनट (Ppm)
Right Answer: (D)
Q. 28. एटीएम तथा पेट्रोल पंपों पर निकलने वाली रसीद की छपाई में कौनसे प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
(A) लेजर प्रिंटर
(B) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) इंकजेट प्रिंटर
Right Answer: (C)
Q. 29. Word Wrap से क्या आशय है?
(A) शब्दों के मार्जिन को Set करना
(B) Text को बिना Space के लिखना
(C) Text को स्वत: अगली Line में पहुँचना
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 30. टच स्क्रीन डिस्प्ले एवं डिजिटल कैमरा निम्न में से किसके उदाहरण है?
(A) इनपुट / आउटपुट
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 31. Midi का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Musical Instrument Digital Interface
(B) Musical Invest Digital Interface
(C) Musical Instrument Digital Internet
(D) Musical Introduction Digital Interface
Right Answer: (A)
Q. 32. ग्राफिक्स टेबलेट का उपयोग होता है?
(A) स्केनिंग में
(B) आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेजेज़ बनाने में
(C) फेक्स में
(D) प्रिंटिंग में
Right Answer: (B)
Q. 33. एक फ्लैट पेनल मॉनिटर आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए किसका उपयोग करता है?
(A) एलसीडी
(B) केथोड रे ट्यूब
(C) लिक्विड केमिकल डिस्प्ले
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 34. निम्न में से पोइंटिंग डिवाइस नहीं है?
(A) टच स्क्रीन
(B) बार कोड रीडर
(C) जॉयस्टिक
(D) टच पैड, ट्रैक बिन्दु
Right Answer: (B)
Q. 35. रोलर्स बॉल का प्रयोग कौनसे माउस में होता है?
(A) मेकिनिकल माउस
(B) वायरलेस माउस
(C) ऑप्टिकल माउस
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 36. कौनसी डिवाइस इनपुट/आउटपुट दोनों नहीं है?
(A) Digital Camera
(B) Cd/dvd
(C) Scanner
(D) Touch Screen
Right Answer: (C)
Q. 37. Moocs का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(B) मनी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज
(C) मोर ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(D) मूवी ऑन ऑनलाइन कम्प्यूटर साइंस
Right Answer: (A)
Q. 38. Windows Mobility Center में कौनसे ऑप्शन उपलब्ध है?
(A) Volume
(B) Battery Status
(C) All Of These
(D) Screen Rotation
Right Answer: (C)
Q. 39. Math Input Panel में कौनसा ऑप्शन होता है?
(A) Writing Area
(B) Correction Button
(C) Insert Button
(D) All Of These
Right Answer: (D)
Q. 40. Shortcut Icon क्या कार्य करता है?
(A) Move करने के लिए
(B) Delete करने के लिए
(C) लिंक देने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 41. एक फ़ाइल क्या होती है?
(A) Collection Of Folder
(B) Collection Of Data
(C) Collection Of Images
(D) None Of These
Right Answer: (B)
Q. 42. कोई भी फ़ाइल सेव करने पर Default रूप से कहाँ सेव होती है?
(A) My Documents
(B) My Pictures
(C) My Places
(D) My Files
Right Answer: (A)
Q. 43. फ़ाइल के नाम में Dot के बाद का भाग क्या कहलाता है?
(A) Type Name
(B) Extension Name
(C) A And B
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 44. Ms Paint में बनाई गई Image का Default File Extension क्या होता है?
(A) .jpg
(B) .bmp
(C) .png
(D) .gif
Right Answer: (B)
Q. 45. प्रत्येक Document कब तक अस्थायी रहता है?
(A) जब तक Page नहीं लिया जाता
(B) जब तक सेव नहीं किया जाता
(C) जब तक फ़ाइल बंद नहीं की जाती
(D) All Of Above
Right Answer: (B)
Q. 46. OCR का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Optical Character Reverse
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Keret Recognition
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 47. निम्न में से टॉगल कुंजी नहीं है?
(A) Caps Lock Key
(B) Scroll Lock Key
(C) Num Lock Key
(D) Navigation Key
Right Answer: (D)
Q. 48. Ctrl / Alt Key को क्या कहते हैं?
(A) Toggle Key
(B) Combination Key
(C) Function Key
(D) Editing Key
Right Answer: (B)
Q. 49. नॉन-इंपेक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है?
(A) इंक-जेट प्रिंटर
(B) थर्मल प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Right Answer: (D)
Q. 50. Led मॉनिटर किसका उपयोग करते हैं?
(A) लाइट एमीटिंग डायोड
(B) केथोड रे ट्यूब
(C) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (A)
14. Exploring Common Citizen Centric Services (सामान्य नागरिक-केंद्रित सेवाओं का अन्वेषण)
इस अध्याय में आधार, पैन, पासपोर्ट, ऑनलाइन सरकारी पोर्टल्स और नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी दी गई है। छात्रों को डिजिटल सरकारी सेवाओं से परिचित कराया जाता है।
Q. 1. अपनी हार्ड ड्राइव की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुने?
(A) Scanning
(B) Backup
(C) Defragmentation
(D) Delete Junk
Right Answer: (B)
Q. 2. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहींं है?
(A) Star
(B) Ring
(C) Mesh
(D) हेक्सागन
Right Answer: (D)
Q. 3. एमएस एक्सल 2019 की डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(A) .doc
(B) .xls
(C) .docx
(D) .xlsx
Right Answer: (D)
Q. 4. चार्ट में लीजेंड क्या होता है?
(A) यह एक संख्यात्मक पैमाने पर अक्ष का एक मूल्य है
(B) यह प्लॉट एरिया में प्रदर्शित एक क्षैतिज रेखा है
(C) यह प्लॉट एरिया में प्रदर्शित एक ऊर्ध्वाधर रेखा है
(D) यह पहचानता है कि चार्ट पर प्रत्येक रंग किस डाटा श्रंखला का प्रतिनिधित्व करता है
Right Answer: (D)
Q. 5. निम्नलिखित में से कौन एक क्लाउड आधारित फाइल सांझाकरण प्रणाली का एक उदाहरण है?
(A) One Drive
(B) Windows Hello
(C) Windows Passport
(D) Wi-Fi Sense
Right Answer: (A)
Q. 6. एमएस पावरपॉइंट 2019 में मोशन पाथ क्या है?
(A) एक प्रकार का एनिमेशन एंट्रेंस इफेक्ट
(B) ईमेल भेजने की एक विधि
(C) ईमेल प्राप्त करने की एक विधि
(D) स्लाइड में चित्र जोड़ने की विधि
Right Answer: (A)
Q. 7. चुने गए आइटम को बिना रिसाइकल बिन में गए डिलीट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + Esc
(B) Ctrl + Delete
(C) Shift + Esc
(D) Shift + Delete
Right Answer: (D)
Q. 8. कंट्रोल पैनल में Ease Of Access Center का उपयोग क्या है?
(A) टास्कबार और स्टार्ट मेन्यू बदलने के लिए
(B) विशेष उपयोगकर्ताओं या हार्डवेयर समस्या हेतु सेटिंग
(C) स्क्रीन सेवर बदलने हेतु
(D) डिवाइस, प्रिंटर और साउंड प्रबंधन हेतु
Right Answer: (B)
Q. 9. एक्सेल में कौन सा चार्ट समय के साथ बदलाव दिखाता है?
(A) स्टॉक चार्ट
(B) लाइन चार्ट
(C) बबल चार्ट
(D) डोनट चार्ट
Right Answer: (B)
Q. 10. विंडोज 10 में बैकग्राउंड, आइकन और टास्कबार वाला क्षेत्र क्या कहलाता है?
(A) Computer Boot
(B) System Tray
(C) Desktop
(D) Navigation
Right Answer: (C)
Q. 11. एमएस एक्सेस में ID फील्ड का उपयोग क्या है?
(A) रिकॉर्ड को uniquely पहचानने हेतु
(B) वर्तमान मान दर्ज करने हेतु
(C) प्रस्तुति सुंदर बनाने हेतु
(D) इसका कोई उपयोग नहीं
Right Answer: (A)
Q. 12. UIDAI का पूरा नाम क्या है?
(A) Urban Infrastructure Development Authority of India
(B) Unique Identification Authority of India
(C) Universal Identity Authority
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 13. EPIC का मतलब क्या है?
(A) चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र
(B) चुनाव फोटो पहचान पत्र
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 14. आधार कार्ड से क्या आशय है?
(A) 12 अंक संख्या
(B) UIDAI द्वारा जारी
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 15. IRCTC SMS सेवा किस नंबर पर उपलब्ध है?
(A) 148
(B) 191
(C) 139
(D) 911
Right Answer: (C)
Q. 16. आधार कार्ड किसने जारी किया?
(A) AAI
(B) NHAI
(C) UIDAI
(D) Indian Games Authority
Right Answer: (C)
Q. 17. PAN आवेदन के लिए कौन सा फॉर्म जरूरी है?
(A) Form 49A
(B) Form 6
(C) Form 8
(D) Form 16
Right Answer: (A)
Q. 18. TDS का पूरा नाम क्या है?
(A) समय जमा योजना
(B) कुल जमा योजना
(C) स्रोत पर कर कटौती
(D) ऊपर से कोई भी नहीं
Right Answer: (C)
Q. 19. पासपोर्ट सेवा केंद्र को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सार्वजनिक सहायता केंद्र
(B) लोक सेवा केंद्र
(C) पासपोर्ट सेवा केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 20. MS Word में Strikethrough का असर क्या होता है?
(A) टेक्स्ट के ऊपर लाइन
(B) टेक्स्ट के बीच में लाइन
(C) टेक्स्ट के नीचे लाइन
(D) छोटे अक्षर बेसलाइन से नीचे
Right Answer: (B)
Q. 21. पावरपॉइंट में पूरी पारदर्शिता हेतु transparency सेटिंग क्या होगी?
(A) 0%
(B) 50%
(C) 150%
(D) 100%
Right Answer: (D)
Q. 22. कौन-सी मेमोरी Backup के लिए उपयोगी नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) DVD
(C) Cache Memory
(D) Pen Drive
Right Answer: (C)
Q. 23. Word में Mail Merge का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) Macro
(B) Template
(C) Mail Merge
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 24. क्या LPG सिलेंडर बुकिंग बटन क्लिक से संभव है?
(A) हां
(B) नहीं
(C) –
(D) –
Right Answer: (A)
Q. 25. इनमें से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) बारकोड रीडर
(C) माउस
(D) ब्राउज़र
Right Answer: (D)
Q. 26. NVSP पोर्टल से क्या किया जा सकता है?
(A) नाम खोज सकते हैं
(B) सुधार हेतु आवेदन
(C) नए पंजीकरण के लिए आवेदन
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 27. आयकर रिटर्न (Itr) क्या है?
(A) एक प्रमाण है कि आपने अपनी Income Tax और Road Tax का भुगतान किया है
(B) एक प्रमाण है कि आपने अपनी Road Tax का भुगतान किया है
(C) एक प्रमाण है कि आपने अपनी Income Tax का भुगतान किया है
(D) कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 28. विंडोज 10 में सिस्टम रीस्टोर प्वाइंट क्यों बनाया जाता है?
(A) इसका उपयोग पासवर्ड और उपयोगकर्ता खाते को सेट करने के लिए किया जाता है।
(B) सिस्टम में खराबी या सिस्टम क्रैश होने पर कम्प्यूटर सिस्टम को रिकवर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
(C) इसका उपयोग प्राजेक्टर को आपके कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।
(D) इसका उपयोग प्रजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है।
Right Answer: (B)
Q. 29. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे अधिक है?
(A) Cd-r
(B) Cd-rw
(C) Dvd
(D) ब्लू-रे डिस्क
Right Answer: (D)
Q. 30. निम्न में से कौन सा एंड्राइड उपकरणों में स्क्रीन लॉक है?
(A) पैटर्न
(B) पिन
(C) पासवर्ड
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 31. विंडोज 10 में सिस्टम सेटिंग या अन्य लोगों के खातों को प्रबंधित करने के लिए किस विशेष प्रकार के खातों का उपयोग किया जाता है?
(A) कैजुअल (Casual)
(B) स्टैंडर्ड (Standard)
(C) एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)
(D) सुपर (Super)
Right Answer: (C)
Q. 32. एमएस पावरप्वाइंट 2019 में अगर आप प्रस्तुति को समाप्त करना चाहते हैं तो आपको दबाना होगा?
(A) एस्केप कुंजी
(B) बैकस्पेस कुंजी
(C) एंटर कुंजी
(D) F1 कुंजी
Right Answer: (A)
Q. 33. वक्तव्य 1: मॉनिटर एक इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है। वक्तव्य2: प्रिंटर आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है। उपरोक्त वाक्यों को पढ़ें और निम्नलिखित मैं से सबसे उपयुक्त विकल्पों का चयन करें-?
(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
(C) वक्तव्य 1 सही हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) वक्तव्य 1 गलत हैं और वक्तव्य 2 सही है
Right Answer: (D)
Q. 34. निम्नलिखित में से कौन-सी वीडियो सांझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है?
(A) गूगल
(B) बिंग
(C) यूट्यूब
(D) लिंकडइन
Right Answer: (C)
Q. 35. शब्द “वेब क्रॉलिंग” किससे संबंधित है?
(A) सर्च इंजन
(B) फायरवॉल
(C) एंटीवायरस
(D) राउटिंग
Right Answer: (A)
Q. 36. निम्न में से कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य हैं?
(A) संसाधन प्रबंधन, अनुप्रयोग और उपयोगकर्ता के बीच इंटरफेस और कार्यक्रम निष्पादन।
(B) रक्षा, सेवा उद्योग और अंतरिक्ष कार्यक्रम।
(C) Ram, Rom और Prom
(D) मेनफ्रेम, मिनी कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर।
Right Answer: (A)
Q. 37. यूआरएल (Url) क्या है?
(A) यह एक उपकरण है जो कंप्यूटर को टेलीफोन लाइनों पर डाटा संचारित करने में सक्षम बनाता है।
(B) यह इंटरनेट कनेक्शन का सबसे धीमा प्रकार है
(C) यह आमतौर पर एक लेन के खंडों (Segments) को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
(D) यह एक अनूठा पता है जो वेब पर एक विशिष्ट वस्तु का पता लगाने में हमारी मदद करता है।
Right Answer: (D)
Q. 38. निम्नलिखित में से ईमेल पते का सही उदाहरण चुने?
(A) [email protected]
(B) Www.vmou.ac.in
(C) 52.44.86.11
(D) उपरोक्त में से कोई
Right Answer: (A)
Q. 39. वेब आधारित चैट सेवाओं का उदाहरण कौन है?
(A) जीमेल, याहू मेल और हॉटमेल।
(B) विंडोज, एंड्रॉयड और आई.ओ.एस।
(C) स्काइप, गूगल हैंगआउट और फेसबुक मैसेंजर।
(D) ब्रिज, राउटर और गेटवे।
Right Answer: (C)
Q. 40. एक वेब पेज जो किसी वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले खुलता है, को कहा जाता है?
(A) House Page
(B) Home Page
(C) Pda
(D) Virus
Right Answer: (B)
Q. 41. निम्न में से कौन सी जानकारी आधार कार्ड से संबंधित नहींं है?
(A) व्यक्ति का नाम
(B) फोटोग्राफ
(C) Iris Scans
(D) Cvv
Right Answer: (D)
Q. 42. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन करें?
(A) कैश मेमोरी में मेन मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लगता है।
(B) केश मेमोरी में डाटा अस्थाई रूप से स्टोर होता है।
(C) कैश मेमोरी में तेजी से घूमने वाले चुंबकीय डिस्क होते हैं।
(D) कैश मेमोरी मेंन मेमोरी की तुलना में ज्यादा महंगी होती है।
Right Answer: (C)
Q. 43. एमएस वर्ड 2019 में सम्मिलित हाइपरलिंक को कैसे खोलें?
(A) केवल हाइपर लिंक पर क्लिक करें
(B) Alt कुंजी को दबाए और फिर हाइपर लिंक पर क्लिक करें
(C) शिफ्ट कुंजी दबाएं और फिर हाई पर लिंक पर क्लिक करें
(D) कंट्रोल कुंजी दबाएं और फिर हाइपर लिंक पर क्लिक करें
Right Answer: (D)
Q. 44. एमएस पावरप्वाइंट 2019 में स्लाइड ट्रांजिशन (Slide Transition) और एनीमेशन इफेक्ट(Animation Effect) के बीच मूल अंतर क्या है?
(A) स्लाइड ट्रांजिशन को पूरी स्लाइड पर लागू किया जाता है जबकि एक स्लाइड पर ऑब्जेक्ट (पाठ, आकृति, चित्र आदि) पर एनीमेशन प्रभाव लागू होते हैं।
(B) एनीमेशन प्रभाव पूरे स्लाइड पर लागू होते हैं जबकि स्लाइड पर ऑब्जेक्ट (पाठ, आकृति, चित्र आदि) पर स्लाइड ट्रांजिशन लागू होते हैं।
(C) स्लाइड ट्रांजिशन स्लाइड शो के दौरान दिखाए जाते हैं जबकि स्लाइड शो के दौरान एनीमेशन प्रभाव नहींं दिखाई देते हैं।
(D) स्लाइड ट्रांजिशन स्लाइड शो के दौरान नहींं दिखाई जाते हैं जबकि स्लाइड शो के दौरान एनिमेशन इफेक्ट दिखाई जाते हैं।
Right Answer: (A)
Q. 45. की-बोर्ड पर फंक्शन कुंजीयोँ की कुल संख्या कितनी होती है?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Right Answer: (B)
Q. 46. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरुआत की गई?
(A) राष्ट्रीय चुनाव दिवस
(B) राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस
(C) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: (C)
Q. 47. क्या आप पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं?
(A) हां
(B) नहीं
(C) –
(D) –
Right Answer: (A)
Q. 48. Pan का पूरा नाम क्या है?
(A) Permanent Access Number
(B) Permanent Account Number
(C) Permanent Asset Number
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 49. आप अपना आधार कार्ड विवरण निम्न के माध्यम से संशोधित कर सकते हैं?
(A) ऑनलाइन विधि
(B) ऑफलाइन विधि
(C) ऑनलाइन विधि और ऑफलाइन विधि दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 50. Dbt का पूरा रूप क्या होता है?
(A) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
(B) डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
(C) डेटाबेस ट्रांसफर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (A)
15. Major e-Governance Services and Schemes for Citizens of Rajasthan (राजस्थान के नागरिकों के लिए प्रमुख ई-गवर्नेंस सेवाएँ और योजनाएँ)
यहाँ राजस्थान के ई-गवर्नेंस पोर्टल्स जैसे e-Mitra, Jan Aadhaar, Bhamashah और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। छात्र राज्य की डिजिटल सेवाओं और लाभों से परिचित होते हैं।
Q. 1. नागरिक किस माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सरकार तक पहुंचा सकता है?
(A) Call Center
(B) Rajasthan Sampark Mobile App
(C) Emitra Kiosk
(D) All Of Above
Right Answer: (D)
Q. 2. Rajmegh के संदर्भ में ‘saas’ का तात्पर्य क्या है?
(A) Software As A Service
(B) Service As A Software
(C) Service As A Solution
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 3. Cctns का पूरा नाम क्या होता है?
(A) साइबर ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम
(B) क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सोसाइटी
(C) क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम
(D) कोंफिडेंशियल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम
Right Answer: (C)
Q. 4. रेलवे रिसर्वेशन कराने के लिए उपलब्ध वैबसाइट का नाम क्या है?
(A) Www.freecharge.co.in
(B) Www.irctc.co.in
(C) Www.snapdeal.com
(D) Www.emitra.gov.in
Right Answer: (B)
Q. 5. Rajasthan Sampark कब शुरू किया गया था?
(A) June 2014
(B) July 2015
(C) Jan 2014
(D) Dec 2014
Right Answer: (A)
Q. 6. बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए Brsy ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली ब्याज दर क्या है?
(A) 7%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 4%
Right Answer: (D)
Q. 7. B2c के संबंध में सही वाक्य कौनसा हैं?
(A) एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन, के बिलों का भुगतान
(B) Lic Premium भुगतान
(C) Amazon Online Market
(D) All Of The Above
Right Answer: (D)
Q. 8. भामाशाह कार्ड में किस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है?
(A) 4g
(B) Core Banking
(C) Biometric Identification
(D) Both B And C
Right Answer: (D)
Q. 9. निम्न में से कौनसा एक ई-गवर्नेंस एप्लीकेशन का प्रकार नहीं है?
(A) B2c
(B) C2c
(C) G2e
(D) B2b
Right Answer: (B)
Q. 10. निम्न में से कौनसा ई-गवर्नेंस आधारित सेवाओं का लाभ है?
(A) Transparency
(B) Accountability
(C) Speed
(D) All Of Above
Right Answer: (D)
Q. 11. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है?
(A) Document Management System
(B) Network Management System
(C) Software Management System
(D) None Of The Above
Right Answer: (A)
Q. 12. E-pds का इस्तेमाल किस वर्ग के नागरिकों द्वारा किया जा सकता है?
(A) Only I
(B) Apl (Above Poverty Line)
(C) Bpl (Below Poverty Line)
(D) Both B And C
Right Answer: (D)
Q. 13. आजकल शिक्षक छात्रों को इंटरैक्टिव मीडिया, पिक्चर, एनिमेशन और विडियो द्वारा पढ़ाने के लिए किस प्रकार की क्लासेज का उपयोग कर रहे हैं?
(A) Demo Class
(B) Education Class
(C) Smart Class
(D) Digital Class
Right Answer: (C)
Q. 14. ऐसी लाइब्रेरी जिसमें बुक्स की सॉफ्टकॉपी प्रदान की जाती है?
(A) Digital Library
(B) E-library
(C) Soft Library
(D) Simple Library
Right Answer: (A)
Q. 15. निम्न में से Social Networking वेबसाइट का उदाहरण कौनसा है?
(A) यूट्यूब
(B) जीमेल
(C) फेसबुक
(D) गूगल
Right Answer: (C)
Q. 16. डिजिटल लाइब्रेरी में दी जाने वाली बुक्स को क्या कहते है?
(A) I-books
(B) Soft Books
(C) Hard Books
(D) E-books
Right Answer: (D)
Q. 17. निम्न में से कौनसी बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं है?
(A) फ़ंड ट्रान्सफर करना
(B) मोबाइल रीचार्ज करना
(C) अकाउंट बैलेन्स चेक करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: (D)
Q. 18. Roadways Buses में टिकिट का प्रिंट निकालने के लिए कौन से प्रिंटर का उपयोग किया जाता है?
(A) Line Printer
(B) Laser Printer
(C) Thermal Printer
(D) Dot-matrix Printer
Right Answer: (C)
Q. 19. ERP का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Enterprise Response Planning
(B) Enterprise Resource Planning
(C) Enterprise Recoverable Planning
(D) Enterprise Result Planning
Right Answer: (B)
Q. 20. निम्न में से किसका प्रयोग मरीज की आंतरिक संरचनाएं व असामान्यताएं देखने के लिए किया जाता है?
(A) CT Scan
(B) X-ray
(C) A और B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (C)
Q. 21. ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा तुरंत फंड ट्रांसफर के लिए कौनसी सेवा का उपयोग किया जाता है?
(A) NEFT
(B) IMPS
(C) RTGS
(D) Net Banking
Right Answer: (B)
Q. 22. E-PDS प्रणाली के संदर्भ में BPL का पूरा रूप क्या है?
(A) Below Poverty Line
(B) Broadband Online Power
(C) British Physical Laboratory
(D) A और C
Right Answer: (A)
Q. 23. E-PDS के संदर्भ में MSP का पूरा रूप क्या है?
(A) Minimum Support Price
(B) Maximum Selling Price
(C) A Or B दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: (A)
Q. 24. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द एमएस-वर्ड से संबंधित नहींं है?
(A) क्लिप आर्ट
(B) हैडर और फूटर
(C) प्रेजेंटेशन
(D) बुकमार्क और हाइपरलिंक
Right Answer: (C)
Q. 25. ‘सिंगल साइन ऑन’ का उद्देश्य क्या है?
(A) सहायता डेस्क लागत में कम करें
(B) ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है
(C) उत्पादकता बढ़ा देता है
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 26. E-mitra का पूरा नाम क्या होता?
(A) Employer Mitra
(B) Emergency Mitra
(C) Electronic Mitra
(D) None Of The Above
Right Answer: (C)
Q. 27. Online Bill भुगतान करने के लिए K Number की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
(C) दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
(D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
Right Answer: (B)
Q. 28. SSO का पूरा रूप क्या होता है?
(A) Single Sign On
(B) Social Security Officer
(C) Source Selection Officer
(D) Support Service Organization
Right Answer: (A)
Q. 29. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?
(A) ईमित्र
(B) रोजगार विभाग की वेबसाइट
(C) A और B दोनों
(D) ना तो A और ना ही B
Right Answer: (C)
Q. 30. जीमेल में कम्पोज (Compose) पर क्लिक करके?
(A) प्राप्त ईमेल देख सकते हैं
(B) एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं
(C) दुर्भावनापूर्ण ईमेल देख सकते हैं
(D) भेजे गए ईमेल देख सकते हैं
Right Answer: (B)
Q. 31. BSYB के तहत सामान्य बीमारी के लिए राशि?
(A) ₹40000
(B) ₹30000
(C) ₹10000
(D) ₹50000
Right Answer: (B)
Q. 32. AEPS का पूरा नाम?
(A) Available Electronic Payment
(B) Available E-procurement System
(C) Aadhar Enabled Payment System
(D) Audio Electronics Paypal System
Right Answer: (C)
Q. 33. कौनसी डिस्क बार-बार मिटाकर लिखी जा सकती है?
(A) CD-R
(B) CD-R और DVD-R
(C) CD-RW और DVD-RW
(D) DVD-R
Right Answer: (C)
Q. 34. E-PDS में BPL का मतलब?
(A) British Physical Lab
(B) Below Poverty Line
(C) Broadband Power Line
(D) Both A and C
Right Answer: (B)
Q. 35. E-PDS में MPL का मतलब?
(A) Maximum Selling Price
(B) Minimum Support Price
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Right Answer: (B)
Q. 36. SSO का मुख्य लाभ?
(A) जवाबदेही
(B) एक लॉगिन
(C) पारदर्शिता
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 37. आप आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ सकते हैं?
(A) नेट बैंकिंग का उपयोग करके
(B) आयकर विभाग में जाकर
(C) पासवर्ड सेवा सेवाओं पर जाकर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: (A)
Q. 38. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें?
(A) बिजली/पानी बिल भुगतान
(B) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन करना
(C) रोजगार विभाग में पंजीकरण करना
(D) आप ई-मित्र का उपयोग करके उपरोक्त सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
Right Answer: (D)
Q. 39. ई-पीडीएस में, पीडीएस का पूरा नाम क्या है?
(A) पब्लिक डॉक्यूमेंट सिस्टम
(B) पीपल डॉक्यूमेंट सिस्टम
(C) पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
(D) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट सिस्टम
Right Answer: (C)
Q. 40. निम्न में से कौन पॉइंटिंग उपकरण का सही उदाहरण है?
(A) ट्रैकबॉल, टचपैड और माउस
(B) मदरबोर्ड और प्रोसेसर
(C) मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन और स्पीकर
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव और पेन ड्राइव
Right Answer: (A)
Q. 41. ट्विटर पर रजिस्टर्ड यूजर क्या कर सकता है?
(A) 140 अक्षरों तक संदेश
(B) रिट्वीट कर सकता है
(C) हैशटैग बना सकता है
(D) ये सभी
Right Answer: (D)
Q. 42. निम्न में से कौन सा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Android
(B) Google Play Store
(C) Windows Phone
(D) Apple iOS
Right Answer: (B)
Q. 43. राजस्थान संपर्क पर शिकायत कैसे दर्ज करें?
(A) टोल फ्री नंबर
(B) वेबसाइट
(C) मोबाइल एप
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 44. E-PDS का विस्तृत नाम क्या है?
(A) E-Personnel Development Scheme
(B) E-Payment Distribution System
(C) E-Public Distribution System
(D) None of the above
Right Answer: (C)
Q. 45. नागरिक विश्वविद्यालय के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं?
(A) ईमित्र
(B) SSO ID
(C) यूनिवर्सिटी पोर्टल
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q. 46. आधार कार्ड में कितने अंक होते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 18
Right Answer: (B)
Q. 47. E-PDS प्रणाली में FPS का मतलब क्या है?
(A) First Price Scheme
(B) Financial Planning System
(C) A और B दोनों
(D) Fair Price Shop
Right Answer: (D)
Q. 48. SSO लॉगिन में कौन सी सुविधा नहीं है?
(A) म्यूचुअल फंड निवेश
(B) मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
(C) रोजगार विभाग में पंजीकरण
(D) बिजली या पानी बिल पेमेंट
Right Answer: (A)
Q. 49. अमान्य ईमेल एड्रेस बताइए?
(A) abcd.def@yahoo
(B) [email protected]
(C) [email protected]
(D) [email protected]
Right Answer: (A)
Q. 50. साइबर थ्रेट्स के प्रकार कौन-कौन से हैं?
(A) वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाइवेयर
(B) क्रोम, फायरफॉक्स, एज
(C) प्ले स्टोर, ऐपल स्टोर
(D) HTTP, HTTPS, FTP
Right Answer: (A)
आपकी तैयारी को और मजबूत करने के लिए हमने RSCIT Online Test Practice का विकल्प भी दिया है। हर ऑनलाइन टेस्ट में 50 MCQs होंगे, जो असली परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं।
👉क्लिक करें और RSCIT Online Test दीजिए
हमें उम्मीद है कि ये RSCIT Chapter-wise Questions in Hindi आपकी परीक्षा तैयारी को आसान और बेहतर बनाएंगे। अगर आप RSCIT से जुड़े लेटेस्ट नोट्स, क्विज़ और परीक्षा टिप्स पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें।
👉 WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
नियमित अभ्यास से आप आसानी से RSCIT परीक्षा पास कर सकते हैं। 🚀