RSCIT Latest Paper 22 May 2022 with Mock Test

What type of questions were asked in the RSCIT exam held on 22 May 2022? We are now presenting all those questions in the form of RSCIT Mock Test. So that you can check yourself by taking online test of all these RSCIT Questions. Let us now start the RSCIT Online Test for all the questions of RSCIT Question Paper 22 May 2022 in Hindi and English language.

RSCIT Paper 22 May 2022 Online Test

22 May 2022 को आयोजित RSCIT परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे?, उन सभी प्रश्नों को RSCIT Mock Test के रूप में हम अभी आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है। ताकि आप इन सभी RSCIT Questions का ऑनलाइन टेस्ट करके खुद को जाँच सकें। आइये अब हम RSCIT Question Paper 22 May 2022 के सभी प्रश्नों का हिंदी और इंग्लिश भाषा में RSCIT Online Test शुरू करते है।

RSCIT Latest Paper 22 May 2022 with Mock Test


Q. 1. इंक-जेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –
(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स (Character Printers)
(B) इंक प्रिन्टर्स (Ink Printers)
(C) लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)
(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)


Q. 2. कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive)
(B) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
(D) यूएसबी पेन ड्राइव (USB Pen Drive)


Q. 3. निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से गति के मामले में कैश मेमोरी (Cache Memory) के समान है?
(A) फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)
(B) डी. रैम (DRAM)
(C) एस. रैम (SRAM)
(D) ई.ई.पी. रोम (EEPROM)


Q. 4. वेब ब्राउज़र (Web Browser) क्या है?
(A) एक प्रकार की मकड़ी (Spider)
(B) एक कंप्यूटर जो फाइलों को स्टोर करता है
(C) एक व्यक्ति जो वेबसाइटों को देखना पसंद करता है
(D) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है


Q. 5. इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है?
(A) विंडोज़ (Windows)
(B) लिनक्स (LINUX)
(C) याहू (Yahoo)
(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)


Q. 6. ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है?
(A) शरीर (Body)
(B) प्रेषक मेल आईडी (Sender Mail ID)
(C) अनुलग्नक (Attachment)
(D) विषय (Subject)


Q. 7. एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब (Tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
(A) इन्सर्ट टैब (InsertTab)
(B) व्यू टैब (View Tab)
(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)
(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)


Q. 8. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
(A) ड्रॉपबॉक्स (Drop Box)
(B) वे टू एस.एम.एस. (Way To SMS)
(C) पे.टीएम. (PayTM)
(D) मोस्टर इंडिया (Monster India)


Q. 9. E-Mitra का पूरा नाम क्या है?
(A) Employer Mitra
(B) Emergency Mitra
(C) Electronic Mitra
(D) None Of The Above


Q. 10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।
(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 11. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
(A) पिन (PIN)
(B) पासवर्ड (Password)
(C) पैटर्न (Pattern)
(D) इनमें से सभी (All Of The Above)


Q. 12. ………… के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?
(A) लिंक (Link)
(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)
(C) डाटाबेस (Database)
(D) फार्म (Form)


Q. 13. किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?
(A) कमेंट (Comment)
(B) इन्डीकेटर (Indicator)
(C) पिक्चर (Picture)
(D) इनमें से कोई नहीं (None Of The These)


Q. 14. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)
(B) आउट लाइन व्यू (Out Line View)
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Options)
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट (Presentation Design Template)


Q. 15. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
(A) सेटिंग एप के द्वारा
(B) कंट्रोल पैनल के द्वारा
(C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(D) उपर्युक्त सभी


Q. 16. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है।
(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(B) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं


Q. 17. दस्तावेजों को सेव करते समय, “सेव” (Save) और “सेव एज”(SaveAs) में अंतर है:
(A) कोई भी अन्तर नही है।
(B) ‘सेव’ (Save) उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।
(C) ‘सेव एज’ (SaveAS) हमें फाइल का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(D) B और C दोनों


Q. 18. पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है:
(A) .Jpeg
(B) .Htm
(C) .Gif
(D) Wav


Q. 19. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है:
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) Ctrl + Z


Q. 20. संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है:
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस


Q. 21. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है:
(A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(B) कैलकुलेटर (Calculator)
(C) म्यूजिक प्लेयर (Music Player)
(D) चैट रूम (Chat Room)


Q. 22. संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है:
(A) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Dual Inline Multimedia Model)
(B) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल (Dual Interchange Memory Model)
(C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline Memory Module)
(D) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Divided Inline Multimedia Model)


Q. 23. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है :
(A) स्पीकर (Speaker)
(B) प्लॉटर (Plotter)
(C) मॉनिटर (Monitor)
(D) ऐएलयु (ALU)


Q. 24. विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं:
(A) Shift + Del
(B) Alt + Del
(C) Ctrl + Del
(D) None Of The Above


Q. 25. टिम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) द्वारा दी गयी अवधारणा है:
(A) WWW
(B) HTML
(C) सिमेंटिक वेब (Semantic Web)
(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)


Q. 26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है:
(A) परम (Param)
(B) अनुराग (Anurag)
(C) एएस 400 (AS400)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None Of These)


Q. 27. SATA का विस्तारित रूप है:
(A) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(B) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Simple Advanced Technology Attachment)
(C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(D) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Terminology Attachment)


Q. 28. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं:
(A) एंड (End)
(B) बैक स्पेस (Backspace)
(C) डिलीट (Delete)
(D) होम (Home)


Q. 29. एम. एस. एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है:
(A) इंच (Inches)
(B) पिक्सेल (Pixels)
(C) सेंटीमीटर (Centimeters)
(D) परसेंटेज (Percentage)


Q. 30. जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर ……… में बदल जाता है।
(A) ऐरो (Arrow)
(B) बीम (Beam)
(C) पेन्ट ब्रश (Paintbrush)
(D) ब्लैक ऐरो (Black Arrow)


Q. 31. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है।
(A) डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)
(B) फिशिंग (Fishing)
(C) सेशन हाईजैक (Session Hijack)
(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)


Q. 32. कम्प्यूटर अनुप्रयोग में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?
(A) एम. एस. एक्सेल (MS Excel)
(B) एडोब रीडर (Adobe Reader)
(C) एम. एस. पॉवर प्वाइंट (MS Power Point)
(D) एम. एस. वर्ड (MS Word)


Q. 33. कम्प्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर डेटा होता है।
(A) सॉफ्टवेयर (Software)
(B) चिप (Chip)
(C) हार्डवेयर (Hardware)
(D) डॉस (DOS)


Q. 34. किसी भी कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन सा है?
(A) माउस (Mouse)
(B) की-बोर्ड (Keyboard)
(C) मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)
(D) डी.वी.डी. (DVD)


Q. 35. ‘डॉट मैट्रिक्स’ और ‘सॉलिड फॉन्ट प्रिंटर’ किसके उदाहरण हैं?
(A) लाइन प्रिंटर (Line Printers)
(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर (Of-Band Printers)
(C) कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)
(D) इंक प्रिंटर (Ink Printers)


उम्मीद है! 22 May 2022 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर का ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट आपने अच्छी तरह से समझकर कर लिया होगा। अगर आपको RSCIT Paper 22 May 2022 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers को पढ़ना है तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 22 May 2022 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 22 May 2022 को हल सहित प्रश्न-उत्तर के तौर पर भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर के सभी प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top