RSCIT Question Paper 31 January 2021 | RSCIT Old Paper

It is important to review the previous RSCIT exam papers as they often reuse questions. Today our focus is on RSCIT Old Papers held on January 31, 2021. There were 35 questions in this exam, and you are likely to face one or more of these questions in your future RSCIT exams.

RSCIT Exam Paper Questions 31 January 2021

पिछले RSCIT परीक्षा के प्रश्नपत्रों की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अक्सर प्रश्नों का पुन: उपयोग करते हैं। आज हमारा ध्यान 31 जनवरी, 2021 को आयोजित RSCIT के पिछले पेपर्स पर है। इस परीक्षा में 35 प्रश्न थे, और आपके भविष्य की RSCIT परीक्षा में इनमें से एक या अधिक प्रश्नों का सामना करने की संभावना है।

RSCIT Exam Paper Questions 31 January 2021

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर पर चलता है और अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक मंच प्रदान करता है?
Which of the following runs on computer hardware and provides a platform for other software to run on?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम / Operating System
B. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर / Application software
C. (A) और (B) दोनों / Both (A) and (B)
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: A.

Q. 2. निम्न में से कौन सा भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है?
Which of the following is created and launched by the National Payments Corporation of India?
A. Rupay
B. Master
C. Visa
D. Maestro

Answer: A.

Q. 3. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
What is the process of turning on the computer called?
A. स्टार्टिंग / Starting
B. टर्निंग ऑन / turning on
C. हाइबरनेटिंग / hibernating
D. बूटिंग / booting

Answer: D.

Q. 4. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउजर का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a web browser?
A. गूगल क्रोम / Google Chrome
B. सफारी / Safari
C. मोजिला फायरफॉक्स / Mozilla Firefox
D. ये सभी / All of these

Answer: D.

Q. 5. Gps का पूरा नाम क्या है?
What is the full name of Gps?
A. गूगल प्ले स्टोर / Google Play Store
B. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम् / Global Positioning System
C. (A) और (B) दोनों / Both (A) and (B)
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 6. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है?
The total number of function keys on a keyboard is?
A. 10
B. 12
C. 14
D. 9

Answer: B.

Q. 7. माउस एक है?
Mouse is a ?
A. Output Device
B. Input Device
C. Application Software
D. Operating System

Answer: B.

Q. 8. Ms Powerpoint में निम्नलिखित स्लाइड शो व्यू में स्लाइड्स को आगे नहीं बढ़ाएगा?
The following slide show in Ms Powerpoint will not advance the slides in view?
A. माउस बटन / mouse button
B. स्पेस बार कुंजी / Space bar key
C. Esc कुंजी / Esc key
D. Enter कुंजी / Enter key

Answer: C.

Q. 9. निम्नलिखित में कौन सा सही है?
Which of the following is correct?
A. 1 Kb = 1024 Bytes
B. 1 Mb = 2048 Bytes
C. 1 Mb = 1000 Kilobytes
D. 1 Kb = 1000 Bytes

Answer: A.

Q. 10. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं?
There are two types of output devices?
A. कीबोर्ड और माउस / keyboard and mouse
B. विंडोज 2000 और विंडोज Nt / Windows 2000 and Windows Nt
C. फ्लॉपी डिस्क और सीडी / floppy disk and CD
D. मॉनिटर और प्रिंटर / Monitor and Printer

Answer: D.

Q. 11. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को के रूप में संदर्भित किया जाता है?
Capital letters on a keyboard are referred to as?
A. Caps Lock Key
B. Grownups
C. Big Guys
D. Upper Case Letters

Answer: A.

Q. 12. Micr में, C का अर्थ है?
In Micr, C stands for?
A. Computer
B. Code
C. Colour
D. Characters

Answer: D.

Q. 13. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which key is used in conjunction with another key to perform a specific task?
A. Control
B. Function
C. Space Bar
D. Arrow

Answer: A.

Q. 14. Usb का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of USB?
A. यूनिवर्सल सीक्वेंस बस / Universal sequence bus
B. यूनियन सीक्वेंस बस / union sequence bus
C. यूनिवर्सल सीरियल बस / Universal Serial Bus
D. यूनिवर्सल सीरियल बुक / Universal Serial Book

Answer: C.

Q. 15. Ms-access 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?
Why primary key is used in Ms-access 2010?
A. यह सूचना की रिकवरी को तेजी से करता है क्योंकि एक प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित होती है / It speeds up the retrieval of information because a primary key is automatically indexed
B. प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकॉर्ड स्वचालित रूप से सम्मिलित किए जाते हैं / Records are automatically inserted using the primary key
C. यह एक तालिका में डुप्लिकेट डेटा के प्रवेश को बचाता है / It avoids the entry of duplicate data in a table
D. ये सभी / All of these

Answer: D.

Q. 16. वेब संसाधनों के लिए एक संदर्भ है जो कम्प्यूटर नेटवर्क और तंत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए इसके स्थान को निर्दिष्ट करता है?
A reference to a web resource that specifies its location on a computer network and mechanism to retrieve it?
A. हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल / Hypertext Transfer Protocol
B. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर / Uniform Resource Locator
C. मोड्यूलेटर – डीमोड्यूलेटर / Uniform Resource Locator
D. डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन् / Digital Subscriber Line

Answer: B.

Q. 17. Windows 10 में Snap Assist के क्या उपयोग है?
What is the use of Snap Assist in Windows 10?
A. स्नेप लेने के लिए / To take a snap
B. स्क्रीन शॉट लेने के लिए / To take screen shot
C. एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना / Running multiple windows on one screen
D. ये सभी / all of these

Answer: C.

Q. 18. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
What is used by a search engine to find information?
A. वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर / web crawling/web spider
B. इन्डेक्सिंग / Indexing
C. सचिंग / Saching
D. ये सभी / All of these

Answer: D.

Q. 19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है?
An example of a network connection device is?
A. हब / Hub
B. स्विच / switch
C. प्रोसेसर / Processor
D. (A) और (B) दोनों / Both (A) and (B)

Answer: D.

Q. 20. Url किस Bar में Show होता है?
In which bar does the URL show up?
A. Title Bar
B. Status Bar
C. Menu Bar
D. Address Bar

Answer: D.

Q. 21. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं?
What are the horizontal and vertical lines on the worksheet called?
A. सेल्स / Sales
B. शीट्स / Sheets
C. ब्लॉक लाइन्स / block lines
D. ग्रिडलाइन्स / Gridlines

Answer: D.

Q. 22. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले Bcc’ का विस्तारित रूप है?
What is the extended form of ‘Bcc’ used in e-mail communication?
A. ब्लू कार्बन कॉपी / Blue carbon copy
B. ब्लाइंड कार्बन कॉपी / Blind Carbon Copy
C. ब्लैक कार्बन कॉपी / Black carbon copy
D. बैक कार्बन कॉपी / Back Carbon Copy

Answer: B.

Q. 23. नेटस्केप नेविगेटर एक है?
Netscape Navigator is a?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम / Operating System
B. कम्पाइलर / Compiler
C. ब्राउजर / Browser
D. एंटी-वायरस प्रोग्राम। / Anti-virus program

Answer: C.

Q. 24. वेब में एक साइट से दूसरे साइट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है?
The process of going from one site to another in the web is called?
A. रोमिंग / Roaming
B. लिंकिंग / linking
C. नेविगेटिंग / Navigating
D. ड्राइविंग / Driving

Answer: C.

Q. 25. Url’ का विस्तारित रूप है?
The expanded form of ‘url’ is?
A. अनइन्टरप्टेड रिसोर्स लोकेशन / Uninterrupted Resource Location
B. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन / Uniform Resource Location
C. यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर / Unified Resource Locator
D. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर / Uniform Resource Locator

Answer: D.

Q. 26. कौन सा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या चित्रों को प्रिंट करता है?
Which printer prints data or pictures by spraying tiny dots of ink very rapidly on the paper?
A. इंकजेट प्रिंटर / Inkjet Printer
B. लेजर प्रिंटर / laser printer
C. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर / Dot matrix printer
D. ड्रम प्रिंटर / drum printer

Answer: A.

Q. 27. पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?
Which key combination is used to insert duplicate slides in a PowerPoint presentation?
A. Ctrl + X
B. Ctrl + N
C. Ctrl + M
D. Ctrl + Z

Answer: C.

Q. 28. किसी एमएस-एक्सेल सूत्र में, संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को के द्वारा पृथक् किया जाता है?
In an MS-Excel formula, the cell addresses at the beginning and end of the contiguous range are separated by?
A. सेमीकोलन (:) / Semicolon (:)
B. कोमा (,) / coma (,)
C. फुल स्टॉप (.) / full stop (.)
D. कोलन (:) / colon (:)

Answer: D.

Q. 29. व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?
In what work is Whatsapp used?
A. वीडियो कॉल के लिए / For video call
B. टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, दस्तावेज भेजने के लिए / To send text, images, videos, documents
C. चैटिंग के लिए / for chatting
D. ये सभी / All of these

Answer: D.

Q. 30. निम्नलिखित में कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
Which of the following is not an example of a mobile wallet?
A. Sbi Buddy
B. Bhim
C. Paytm
D. Credit Card

Answer: D.

Q. 31. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन E-mail फोल्डर में नहीं होता?
Which of the following option is not available in E-mail folder?
A. Sent Mail
B. Receive Mail
C. Trash
D. Spam

Answer: B.

Q. 32. अपने कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करेंगे?
Which of the following would you use to set up various network connections on your computer?
A. माय नेटवर्क / My Network
B. नेटवर्क एण्ड शेयरिंग सेंटर के / Network and Sharing Center
C. वायरलेस नेटवर्क / wireless network
D. नेटवर्क सेट अप / Network set up

Answer: B.

Q. 33. डीवीडी का विस्तृत रूप है?
What is the expanded form of DVD?
A. डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क / Digital Versatile Disc
B. डिजिटल वीडियो डिस्क / Digital Video Disc
C. डिजिटल वीडियो डेफिनेशन / Digital Video Definition
D. (A) और (B) दोनों / Both (A) and (B)

Answer: A.

Q. 34. एमएस-वर्ड में किन शॉर्टकट कीज (कुजियों) का प्रयोग फोंट साइज (आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोग किया जाता है?
Which shortcut keys are used to increase the font size in MS-Word?
A. Ctrl + Shift + >
B. Ctrl + Shift + D
C. Ctrl + Shift + +
D. Alt + +

Answer: A.

Q. 35. सोशल नेटवर्किंग साइट है?
Social networking site is?
A. फेसबुक / Facebook
B. ट्विटर / Twitter
C. (A) और (B) दोनों / Both (A) and (B)
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: C.

उम्मीद है! 31 जनवरी 2021 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस RSCIT Paper 31 January 2021 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers पढ़ने हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 31 जनवरी 2021 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 31 January 2021 के प्रश्नों का RSCIT Online Test भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी ओल्ड पेपर के मॉक टेस्ट को देकर आप अभी जान सकते हैं कि आपकी RSCIT Course की तैयारी कैसी हुई है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

2 thoughts on “RSCIT Question Paper 31 January 2021 | RSCIT Old Paper”

  1. Pingback: Download Free PDF of RSCIT Exam Paper conducted by RKCL on 31 January 2021 - RSCITcourse.com

  2. Pingback: RCKL RSCIT Paper 31 January 2021 with Online Practice Test - RSCITcourse.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top