We must go through the old papers of RSCIT exam, because every time in RSCIT exam there are many chances of asking exact questions from the old paper. Now we are going to read RSCIT Previous Papers held on 6 March 2022. A total of 35 questions were asked in this RSCIT paper and out of these 35 questions, you will definitely find one or the other question in your RSCIT exam.
RSCIT RKCL Paper 6 March 2022 all Questions
हमें RSCIT परीक्षा के प्रीवियस पेपर जरूर पढ़ने चाहिए, क्योंकि RSCIT परीक्षा में हर बार Old Paper से ही हूबहू प्रश्न पूछे जाने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं। अभी हम पढ़ने वाले हैं 6 मार्च 2022 को हुए RSCIT Previous Paper को। इस RSCIT Paper में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे और इन 35 प्रश्नों में से कोई ना कोई प्रश्न आपको, आपकी RSCIT परीक्षा में जरूर मिलेगा।
Q. 1. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा (Limitation) है?
Which of the following is a limitation of a computer system?
A. स्पीड / Speed
B. शुद्धता / Accuracy
C. परिश्रम / Diligence
D. बुद्धि का अभाव / Lackof Intelligence
Answer: D.
Q. 2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input PrDevice) जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन (Scan) और पढ़ता (Read) है?
An optical input device that scans and reads information written by a pencil on paper?
A. ओ.एम.आर. / OMR
B. पंच कार्ड रीडर / Punch Card Reader
C. चुंबकीय टेप / Magnetic Tap
D. ऑप्टिकल स्कैनर / Optical Scanner
Answer: A.
Q. 3. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical (User Interface) का एक उदाहरण नहीं है?
Which of the following operating systems is not an example of a graphical user interface?
A. विंडोज 8.1 / Windows 8.1
B. मैक ओएस / Mac-OS
C. लिनक्स / Linux
D. यूनिक्स / Unix
Answer: D.
Q. 4. विंडोज (Windows) में, स्टार्ट बटन (Start Button) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है?
In Windows, the Start Button can be used for?
A. एप्लिकेशन लॉन्च करना / Application Launching
B. डिवाइस सेटिंग्स / Device Settings
C. सिस्टम को बंद करना / Shut-down of System
D. उपरोक्त सभी / All of the above
Answer: D.
Q. 5. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) ant arkia (Actually) में लागू नहीं करता है?
Which of the following operating system does not implement Multi-Tasking in ant arkia (Actually)?
A. विंडोज 98 / Windows 98
B. विंडोज एनटी / WindowsNT
C. विंडोज एक्सपी / WindowsXP
D. एमएस डॉस / MSDOS
Answer: D.
Q. 6. मोडेम का पूर्ण रूप है?
The full form of Modem is?
A. मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर / Modulator-Demodulator
B. मॉडर्न-इंजीनियरिंग मोड / Modern-Engineering Mode
C. A और B / A and B
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं / none of the above
Answer: A.
Q. 7. www का पूर्ण रूप है?
What is the full form of www?
A. वर्ल्ड विजडम वेब / World Wisdom Web
B. वर्ल्ड वाइड वेब / World Wide Web
C. वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम / World Web of Wisdom
D. वाइड वेब ऑफ वर्ड / Wide Web of World
Answer: B.
Q. 8. यूपीआई (UPI-यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?
When is Push technology used in UPI (UPI-Unified Payment Interface)?
A. पैसा भेजने के लिए / To send money
B. भुगतान प्राप्त करने के लिए / To receive payment
C. केवल / only
D. दोनों A और B / Both A and B
Answer: A.
Q. 9. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform) का उदाहरण क्या है?
What is the example of Cloud Storage Platform?
A. गूगल ड्राइव / GoogleDrive
B. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव / Microsoft One Drive
C. ड्राप बॉक्स / Drop Box
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE
Answer: D.
Q. 10. माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) का निम्न में से कौनसा एक उदाहरण है?
Which one of the following is an example of Micro Blogging?
A. ट्विटर / Twitter
B. गूगल प्लस / GooglePlus
C. जीमेल / Gmail
D. इन्स्टाग्राम / Instagram
Answer: A.
Q. 11. एमओओसी (MOOC) का पूरा रूप क्या है?
What is the full form of MOOC?
A. मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स / Massive Online Open Course
B. मल्टीप्ल ऑनलाइन ओपन कोर्सवेयर / Multiple Online Open Courseware
C. मेगा ऑनलाइन ओसियन ऑफ कोर्सेज / Mega Online Ocean of Courses
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these
Answer: A.
Q. 12. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?
How can citizens register for employment through online mode?
A. ई-मित्र / E-Mitra
B. रोजगार विभाग की वेबसाइट / Employment Department Portal
C. A व B दोनों / Both A and B
D. ना तो A और ना ही B / Neither A nor B
Answer: C.
Q. 13. SSO का पूरा रूप क्या है? / What is the full form of SSO?
A. सिंगल साइन ऑन / Single Sign On
B. सोशल सिक्योरिटी ऑफीसर / Social Security Officer
C. सोर्स सलेक्शन ऑफीसर / Source Selection Officer
D. सपोर्ट सर्विस ऑर्गनाइजेशन / Support Service Organization
Answer: A.
Q. 14. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) के संदर्भ में इपीआईसी (EPIC) क्या है?
What is EPIC in the context of National Voter Service Portal?
A. चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र / Identity card of election personnel
B. चुनाव फोटो पहचान पत्र / Election Photo ID Card
C. दोनों A and B / Both A and B
D. इनमें से कोई भी नहीं none of these
Answer: B.
Q. 15. टीडीएस (TDS) के लिए पूरा नाम है?
What is the full form for TDS?
A. समय जमा योजना / Time Deposit Scheme
B. कुल जमा योजना / Total Depositat Scher
C. स्रोत पर कर कटौती / Tax Deducted at Source
D. ऊपर में से कोई भी नहीं / none of the above
Answer: C.
Q. 16. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता से पोर्टल (National Voter Service Portals शुरूआत की गई है?
On which of the following occasion the National Voter Service Portal has been launched?
A. राष्ट्रीय चुनाव दिवस / National Election Day
B. राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस / National Social Service Day
C. राष्ट्रीय मतदाता दिवस / National Voters Day
D. ऊपर में से कोई भी नहीं / none of the above
Answer: C.
Q. 17. जीपीएस (GPS) का पूरा रूप क्या है?
What is the full form of GPS?
A. ज्योग्राफिकल पोजीशन सल्यूशन / Geographical Position Solution
B. ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम / Graphical Penetration System
C. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम / Global Positioning System
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these
Answer: C.
Q. 18. हॉटस्पॉट (HotSpot) के लिए किस कनेक्टिविटी (Connectivity) की आवश्यकता है?
What connectivity is required for HotSpot?
A. वाई-फाई / Wi-Fi
B. ब्लूटूथ / Bluetooth
C. इन्फ्रारेड / Infrared
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE
Answer: A.
Q. 19. पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation) आप्शन किस टैब में उपलब्ध है?
Page Orientation option is available in which tab?
A. पेज लेआउट / Page Layout
B. रिफरेन्स / Reference
C. व्यू / View
D. मेलिंग / Mailing
Answer: A.
Q. 20. “टाइम्सन्यूरोमन” (Times New Roman) क्या है?
What is “Times New Roman”?
A. फॉण्ट / Font
B. पेज लेआउट / Page Layout
C. प्रिंटिंग / Printing
D. इनमें से कोई नहीं / none of these
Answer: A.
Q. 21. इनमें से कौन-सा फीचर सिलेक्टेड एरिया के फॉर्मेटिंग (Formatting) को हटाता है?
Which of the following features removes the formatting of the selected area?
A. क्लियर फोर्मेटिंग / Clear Formatting
B. फॉर्मेट पेंटर / Format Painter
C. पेज सेटअप / Page Setup
D. स्टाइल्स / Styles
Answer: A.
Q. 22. एक्सेल वर्कबुक (Excel Workbook) निम्न में से किन के संयोजन (Combination) से बनती है?
An Excel Workbook is made up of a combination of which of the following?
A. वर्कबुक / Workbook
B. वर्कशीट / Worksheet
C. चार्ट / Chart
D. वर्कशीट और चार्ट / Worksheet and Chart
Answer: B.
Q. 23. एक नाम बॉक्स (Name Box) ………?
A Name Box ………?
A. पूर्व में रही एक्टिव सेल (Active Cell) की लोकेशन (Location) को दर्शाता है। / Shows the location of the previously active cell.
B. फार्मूला बार (Formula Bar) के बायी (Left) ओर दिखाई देता है। / Appears on the left side of the Formula Bar.
C. स्टेटस बार (Status Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है। / Appears below the Status Bar.
D. मेन्यु बार (Menu Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है। / Appears below the Menu Bar.
Answer: B.
Q. 24. एक प्रेजेंटेशन (Presentation) के स्लाइड शो (Slide Show) को स्टार्ट (Start) करने के लिये?
To start the slide show of a presentation?
A. F5 Key को दबाना (Press) / Press the F5 key
B. स्लाइड शो मेन्यु (Slide Show Menu) से व्यू शो (View Show) आप्शन (Option) को चुनना / Selecting the View Show option from the Slide Show Menu
C. स्लाइड शो मेन्यु (Slide ShowMenu) से Rehearse Timing को चुनना। / Select Rehearse Timing from the Slide Show Menu.
D. A और B दोनों / Both A and B
Answer: D.
Q. 25. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation) बहुतायात (Frequently) से उपयोगी है?
Is Power Point Presentation useful frequently?
A. टीचर के लिये नोट्स- आउटलाइन (Notes- Outline) की तरह / Notes for Teacher – Like Notes- Outline
B. स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन (Project Presentation) की तरह / Like a project presentation for students
C. प्लॉनिंग की सूचना (Planning Information) के संचार (Communication) की तरह / As communication of planning information
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE
Answer: D.
Q. 26. पावर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट (Insert) इमेज (Image) को एडिट (Edit) करने पर क्या घटित होता है?
What happens when you edit an image that is already inserted in Power Point?
A. स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज (Change) नहीं होती / The source file which was already inserted does not change
B. स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज (Change) होती है। / The source file which was already inserted is changed.
C. जब आप प्रेजेंटेशन को सेव (Save) करते हैं स्रोत फाइल (Source File) चेंज (Change) हो जाती है। / The source file changes when you save the presentation.
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above
Answer: A.
Q. 27. निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquette) के रूप में माना जाता है?
Which of the following is considered as Mailing Etiquette?
A. ALLCAPS का अति (Excess) प्रयोग / Excessive use of ALLCAPS
B. उच्च प्राथमिकता (High Priority) का अधिक उपयोग। / Overuse of High Priority.
C. “रिप्लाई ऑल” (ReplyAll) का अधिक प्रयोग / Overuse of “ReplyAll”
D. संक्षिप्त (Brief) और उचित (Appropriate) विषय / Brief and Appropriate Topics
Answer: D.
Q. 28. ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है? / What is the full form of e-PDS?
A. ई-पर्सनल डेवलपमेन्ट स्कीम / E-Personal Development Scheme
B. ई-पेमेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / e-payment distribution system
C. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / e-public distribution system
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above
Answer: C.
Q. 29. विंडोज 10 में, एक सॉफ्टवेयर (Software) इन्सटाल (Install) नहीं किया जा सकता है?
In Windows 10, a software cannot be installed?
A. इंटरनेट से सीधे / Directly from Internet
B. विंडोज स्टोर से / From Windows Store
C. सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव से / From CD/DVD/Pen Drive
D. वर्ड फाइल का उपयोग कर / Using Word File
Answer: D.
Q. 30. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल सेटिंग्स (Business Settings) में उपयोग किया जाता है?
Which type of email is commonly used in Business Settings?
A. माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज / Microsoft Exchange
B. पीओपी 3 / POP3
C. आईएमएपी / IMAP
D. एचटीटीपी / HTTP
Answer: A.
Q. 31. निम्न में से कौन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट (UserAccount) विंडोज 10 में नहीं है?
Which of the following is not a type of UserAccount in Windows 10?
A. स्टैण्डर्ड / Standard
B. प्रशासक / Administrator
C. दोनों A और B / Both A and B
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above
Answer: D.
Q. 32. निम्न में से आप किस प्रोग्राम (Program) को विंडोज 10 में अन-इनस्टॉल (Uninstall) कर सकते हैं?
Which of the following programs can you uninstall in Windows 10?
A. Setting => Apps and Services
B. Control Panel => Program => Program and Features
C. Taskbar
D. A और B दोनों / Both A and B
Answer: D.
Q. 33. टर्म “HDMI” में, “HD” क्या है?
In the term “HDMI”, what is the “HD”?
A. उच्च आयाम / High Dimension
B. विशाल डेफिनेशन / Huge Definition
C. हाई डेफिनेशन / High Definition
D. भारी परिनियोजन Heavy Deployment
Answer: C.
Q. 34. इनमें से कौन सा वैध (Valid) प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प (Projector Connectivity Option) नहीं है?
Which of the following is not a valid Projector Connectivity Option?
A. Computer
B. Inverted
C. Duplicate
D. Extend
Answer: B.
Q. 35. नवीनतम (Latest) एंड्रॉइड मोबाइल ओएस (Android Mobile os) कौन सा है?
Which is the latest Android Mobile OS?
A. फ्रोयो / Froyo
B. जिंजर ब्रेड / Ginger Bread
C. मार्श मेलो / Marsh Mellow
D. नौगट / Nugat
Answer: D.
उम्मीद है! 6 मार्च 2022 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस RSCIT Paper 6 March 2022 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers पढ़ने हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
वैसे अभी आप 6 मार्च 2022 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।
आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 6 March 2022 के प्रश्नों का RSCIT Online Test भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी ओल्ड पेपर के मॉक टेस्ट को देकर आप अभी जान सकते हैं कि आपकी RSCIT Course की तैयारी कैसी हुई है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।
आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।
इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙
Pingback: Download RKCL RSCIT Exam Paper PDF for Free held on 6 March 2022 - RSCITcourse.com
Pingback: RSCIT Exam Question Paper 6 March 2022 with Practice Test Online - RSCITcourse.com