RSCIT Paper Question with Answers: 28 November 2021 | RSCIT Old Paper Answer key

It is important to review the old papers of RSCIT exam as there are high chances that questions from previous papers may reappear in the upcoming exams. Our today’s focus is on RSCIT Previous Papers held on November 28, 2021, where 35 questions were asked. It is likely that you will face more than one of these questions in your future RSCIT exams.

RSCIT Paper 28 November 2021 with Answer key

RSCIT परीक्षा के पिछले प्रश्नपत्रों की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि पिछले प्रश्नपत्रों के प्रश्न आगामी परीक्षाओं में फिर से आ सकते हैं। हमारा आज का फोकस 28 नवंबर, 2021 को आयोजित आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर्स पर है, जहां 35 प्रश्न पूछे गए थे। यह संभावना है कि आप अपने भविष्य की RSCIT परीक्षा में इनमें से एक से अधिक प्रश्नों का सामना करेंगे।

RSCIT Paper 28 November 2021 with Answer key

Q. 1. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory) ले जाते हैं:
Whenever you move a directory from one place to another:
A. निर्देशिका (Directory) के अन्दर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है। / All the files inside the directory are moved.
B. उस निर्देशिका (Directory) के अंदर सभी उपनिर्देशिका चले गए हैं। / All subdirectories inside that directory are gone.
C. निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है, स्त्रोत फाइल को नहीं। / The directory is moved, not the source file.
D. ए और बी दोनों / Both A and B

Answer: D.

Q. 2. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स किस श्रेणी में आती हैं.
In which category do the websites used for selling and buying come.
A. मनोरंजन साइट्स / Entertainment sites
B. सोशल नेटवर्किंग साइट्स / Social networking sites
C. सर्च इंजन / search engine
D. ई-कॉमर्स साइट्स / E-commerce sites

Answer: D.

Q. 3. किस टैब से आप पिक्चर (Picture), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), चार्ट (Chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं।
From which tab you can insert picture, text box, chart etc.
A. फाइल / file
B. एडिट / edit
C. इन्सर्ट / insert
D. व्यू / view

Answer: C.

Q. 4. असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें।
Identify and restore the False Statement.
A. आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं। / You can find the deleted files in Recycle Bin.
B. यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुनर्स्थापित (Retrieve) कर सकते हैं। / If you ever need, you can retrieve any file from the recycle bin.
C. आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं। / You can increase the free space in the disk by sending files to the Recycle Bin.
D. आप राइट क्लिक कर सकते हैं और “Empty Recycle Bin” को चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean) कर सकते हैं। / You can right click and select “Empty Recycle Bin” to clear the Recycle Bin in one go.

Answer: C.

Q. 5. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है?
Which of the following is necessary before a user can access the Internet?
A. इंटरनेट सेवा / Internet Service
B. मॉडेम / Modem
C. वेब ब्राउज़र / Web Browser
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: D.

Q. 6. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?
What is meant by the configuration of your computer?
A. प्रोसेसर विनिर्देश / CPUSpecification
B. मेमोरी (RAM) क्षमता / Memory (RAM) capacity
C. हार्ड डिस्क (HDD) ड्राइव / Hard Disk (HDD) Drive
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: D.

Q. 7. दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header AND Footer) डालने का मूल उद्देश्य क्या है?
What is the basic purpose of putting Header and Footer in the document?
A. दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए / To improve the appearance of the document
B. पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए / To mark the beginning and end of the page
C. बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए / To make a large document more readable
D. मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए / page headers and footers to appear on the document when it is printed.

Answer: A.

Q. 8. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?
Which command can be used to know how a document will appear before printing?
A. फाइल पूर्वावलोकन / File preview
B. प्री-प्रिंट / Pre-print
C. प्रिंट पूर्वावलोकन / Print Preview
D. मानक पूर्वावलोकन / Standard preview

Answer: C.

Q. 9. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं?
What types of charts can be made using Microsoft Excel 2010?
A. लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल / Line chart and Pie chart only
B. केवल लाइन ग्राफ / Line graph only
C. बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट / Bar chart, Line graph and Pie chart
D. बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल / Bar chart and line graph only

Answer: C.

Q. 10. ‘UIDAI’ का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of ‘UIDAI’?
A. भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण / Urban Infrastructure Development Authority of India
B. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण / Unique Identification Authority of India
C. वैश्विक पहचान प्राधिकरण / Global Identity Authority
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 11. एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार हैं।
Types of LCD Projectors.
A. फ्लैट पैनल (Flat Panel) और लेजर (Laser) / Flat Panel and Laser
B. नार्मल एंड रूफ माउंटेड (Roof Mounted) / Normal and Roof Mounted
C. मेष मॉडल और कर्वड / Mesh Model and Curved
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 12. भारतीय रेलवे/आईआरसीटीसी (IRCTC) के संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है ?
What is PNR with reference to Indian Railways/IRCTC?
A. यात्री का नाम रिकॉर्ड / Passenger Name Record
B. सार्वजनिक नाम आरक्षण / Public name reservation
C. व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड / Personal National Record
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: A.

Q. 13. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?
How can a citizen register under SSO?
A. आधार नंबर के जरिये पंजीकरण / Registration through Aadhaar number
B. भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण / Registration through Bhamashah number
C. A व B दोनों / Both A and B
D. या तो A या B / either A or B

Answer: C.

Q. 14. निम्न में से भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
Which of the following statement is not correct regarding Bhamashah Scheme?
A. महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है। / The female member is considered as the head of the household.
B. आधार कार्ड अनिवार्य है / Aadhaar card is mandatory
C. यह सरकार द्वारा सभी नकद/गैर नकद DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। / It is being used by the government for all cash/non cash DBT (Direct Benefit Transfer).
D. कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस। / No balance or zero balance

Answer: B.

Q. 15. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज (Cloud Based Storage) समाधान कौन सा है?
Which is the Cloud Based Storage solution launched by the Government of Rajasthan?
A. राज ई-वॉल्ट / Raje Vault
B. ई-ज्ञान / E-Gyan
C. आरपीएससी / RPSC
D. राज-ई-साइन / RajeSign

Answer: A.

Q. 16. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?
What is the full form of FPS in the context of E-PDS system?
A. फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम / Financial Planning System
B. फर्स्ट प्राइस स्कीम / First Price Scheme
C. फेयर प्राइस शॉप / Fair Price Shop
D. ए और सी दोनों / Both A and C

Answer: C.

Q. 17. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।
Must have a strong password.
A. दोनों अपरकेस और लोअर केस के अक्षरों में / both uppercase and lowercase letters
B. एक शब्द जो याद रखना आसान होता है, जैसे कि पालतू जानवर का नाम / a word that is easy to remember, such as the name of a pet
C. नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो / Name consisting of at least 7 characters and a combination of letters, numbers and letters
D. आपका पूरा नाम / Your full name

Answer: C.

Q. 18. निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की एक विशेषता नहीं है?
Which of the following is not a feature of a Credit Card?
A. बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना / Issuance of small plastic cards by banks
B. भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म / An electronic form of payment
C. पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें / Buy first, pay later
D. खरीदें और भुगतान एक साथ करें / uy and pay together

Answer: D.

Q. 19. जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं-
When you copy a formula-
A. एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है। / Excel deletes the original copy of the formula.
B. एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है। / Excel edits cell references in the newly copied formula.
C. एक्सेल अब्सोल्युट (Absolute) सेल रिफरेन्स को समायोजित करता है। / Excel adjusts the absolute cell reference.
D. एक्सेल रिलेटिव सेल रिफरेन्स समायोजित नहीं करता / Excel does not adjust relative cell references

Answer: B.

Q. 20. मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस (EPDS) का पूरा रूप क्या है?
What is the full form of EPDS in the context of Mobile App?
A. इमरजेंसी पर्सनेल डिफेन्स सिस्टम / Emergency Personnel Defense System
B. इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम / Electronic Public Distribution System
C. इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम / Electronic Passing Definition System
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 21. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?
Which of the following is an open source (free to all) mobile OS?
A. विंडोज / Windows
B. आईओएस / iOS
C. एंड्रॉइड / Android
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: C.

Q. 22. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है-
Microsoft Office picture manager is-
A. मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर / Basic photo management software
B. एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है। / An application that helps in editing scanned documents.
C. एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन / A scanning and OCR application
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: A.

Q. 23. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी मेमोरी (Memory) का उपयोग किया जाता है ?
Which memory is used to store the information that is used more and more from RAM?
A. कैश मेमोरी / Cache memory
B. मेन मेमोरी / Main memory
C. रजिस्टर / Register
D. रोम / Rome

Answer: A.

Q. 24. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of SSO (single sign-on)?
A. सहायक डेस्क लागत को कम करें। / Minimize help desk cost.
B. ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है। / Improves customer satisfaction.
C. उत्पादकता बढ़ा देता है। / Increases productivity.
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: D.

Q. 25. यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड (User Name & Password) की मांग की जाती है, ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?
What will you do if you receive a mail asking for your User Name & Password?
A. उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगें / report it as phishing/spam through your email provider
B. संदेश को हटाएंगे / delete the message
C. संदेश को अपने ईमेल और पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे। / Reply to the message with your email address and password.
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: A.

Q. 26. कौन सा ऐप (App) नागरिकों के मुद्दों को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है?
Which App is designed to address the issues of citizens and provide solutions?
A. भामाशाह / Bhamashah
B. ईपीडीएस / EPDS
C. राजसंपर्क / Raj Sampark
D. ई-मित्र / E-Mitra

Answer: C.

Q. 27. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (Personal Email Account) का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?
Which type of personal email account is generally used to download emails to your computer?
A. माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज / Microsoft Exchange
B. पीओपी-3 / POP-3
C. आईएमएपी / IMAP
D. एचटीटीपी / HTTP

Answer: B.

Q. 28. प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल/सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है?
Printers can be installed on a computer using which of the following control panel/settings options?
A. Control => Hardware and Sound => Devices and Printers =>Add a Printer
B. Settings => Devices =>Printers and Scanners => Add a Printer or Scanner
C. दोनों A. और B. / Both A. and B.
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: C.

Q. 29. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Information Security Management System) के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक (ISO Standard) है?
Which one of the following is the ISO standard for Information Security Management System?
A. आईएसओ 9000 / ISO 9000
B. आईएसओ 14000 / ISO 14000
C. आईएसओ 22000 / ISO 22000
D. आईएसओ 27001/ ISO 27001

Answer: D.

Q. 30. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
Which of the following benefits are associated with PMJDY?
A. एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर / Accidental insurance cover of one lakh rupees
B. 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर / Life insurance cover of Rs.30,000/-
C. 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा / Overdraft facility up to 5000/-
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: D.

Q. 31. एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है:
An example of an output device is:
A. स्कैनर / scanner
B. प्लॉटर / Plotter
C. टेप / Tape
D. सॉफ्टवेयर / software

Answer: B.

Q. 32. टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है:
A small portion of the taskbar that contains icons for applications running in the background and displays the date and time is:
A. स्टार्ट बटन / Start Botton
B. क्विक लॉन्च / Quick Launch
C. टास्क बार / Task Bar
D. सिस्टम ट्रे / System Tray

Answer: D.

Q. 33. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (Text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है?
With the help of which view you can preview the text or graphics before printing?
A. नार्मल / normal
B. प्रिंट लेआउट / Print Layout
C. आउटलाइन / outline
D. वेब लेआउट / web layout

Answer: B.

Q. 34. निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark) पर शिकायत दर्जकर सकता है।
By which of the following can a citizen register a complaint on Rajasthan Sampark?
A. टोल फ्री नंबर / Toll free number
B. राजस्थान संपर्क पोर्टल / Rajasthan Sampark Portal
C. राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन / Rajasthan Sampark Mobile Application
D. उपरोक्त सभी / ALL OF THE ABOVE

Answer: D.

Q. 35. विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिबन (Explorer Ribbon) पर, किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे (Hidden) या दृश्यमान (Visible) बना सकते हैं?
On the Windows 10 File Explorer Ribbon, using which tab you can make files and folders hidden or visible?
A. होम / Home
B. देखें / View
C. शेयर / Share
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / None

Answer: B.

उम्मीद है! 28 नवंबर 2021 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस RSCIT Paper 28 November 2021 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers पढ़ने हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 28 नवंबर 2021 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 28 November 2021 के प्रश्नों का RSCIT Online Test भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी ओल्ड पेपर के मॉक टेस्ट को देकर आप अभी जान सकते हैं कि आपकी RSCIT Course की तैयारी कैसी हुई है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

2 thoughts on “RSCIT Paper Question with Answers: 28 November 2021 | RSCIT Old Paper Answer key”

  1. Pingback: Free Download of RKCL RSCIT Exam Paper PDF conducted on 28 November 2021 - RSCITcourse.com

  2. Pingback: RSCIT Main Exam Paper 28 November 2021 with RSCIT Online Quiz - RSCITcourse.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top