RSCIT RKCL Paper 3 October 2021 Question & Answers | RSCIT Old Paper Questions

It is essential to go through the previous RSCIT exam papers as questions from old papers often appear in upcoming exams. Today, we will be examining the previous papers of RSCIT held on October 3, 2021. There were 35 questions in this exam, and it is highly possible that you will see at least two-three of these questions in your future RSCIT exams.

RKCL RSCIT Previous Paper 3 October 2021

पिछले RSCIT परीक्षा के प्रश्नपत्रों को पढ़ना आवश्यक है क्योंकि पुराने प्रश्नपत्रों के प्रश्न अक्सर आगामी परीक्षाओं में आते हैं। आज, हम 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित आरएससीआईटी के पिछले पेपरों की जांच करेंगे। इस परीक्षा में 35 प्रश्न थे, और यह अत्यधिक संभव है कि आप अपनी भविष्य की आरएससीआईटी परीक्षा में इनमें से कम से कम दो-तीन प्रश्न देखेंगे।

RKCL RSCIT Previous Paper 3 October 2021

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
Which of the following drives the computer hardware and serves as a platform for other software to run?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम / Operating System
B. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर / Application software
C. ए और बी। / A and B
D. उपरोक्त में कोई भी नहीं / none of the above

Answer: A.

Q. 2. सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौन सा है?
Which is the fastest computer?
A. मेनफ्रेम / Mainframe
B. माइक्रो कंप्यूटर / microcomputer
C. वर्कस्टेशन / Workstation
D. सुपर कंप्यूटर / super computer

Answer: D.

Q. 3. निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है?
Which of the following memory is refreshed several times per second?
A. स्टेटिक रैम / Static RAM
B. डायनामिक रैम / dynamic ram
C. ईपीरोम / EPROM
D. रोम / Rome

Answer: B.

Q. 4. निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?
Which of the following memory is volatile in nature?
A. रैम / RAM
B. रोम / Rome
C. प्रोम / Prom
D. ईपीरोम / EPROM

Answer: A.

Q. 5. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?
Which of the following is not Application Software?
A. विंडोज एक्सपी / Windows XP
B. वीएलसी मीडिया प्लेयर / VLC media player
C. एडोब रीडर / Adobe Reader
D. फोटोशॉप / Photoshop

Answer: A.

Q. 6. एक ……… उस डिस्क पर नामित स्थान (Named location) है जहां फाइलों को संग्रहीत (Stored) किया जाता है:
A ……… is a named location on a disk where files are stored:
A. फ़ोल्डर / folder
B. पोड / Pod
C. संस्करण / Version
D. फाइलसमूह / filegroup

Answer: A.

Q. 7. वेब ब्राउज़र (Web Browser) से क्या समझते हो?
What do you understand by Web Browser?
A. सिस्टम सॉफ्टवेयर / System software
B. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर / application software
C. A और B / A and B
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं / none of the above

Answer: B.

Q. 8. निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है?
Which of the following is an example of Search Engine?
A. पेटीएम / Paytm
B. गूगल / Google
C. फ्लिपकार्ट / Flipkart
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: B.

Q. 9. OTP का पूरा नाम (Full Form) क्या है।
What is the full form of OTP?
A. वन द फोन / One the phone
B. वन टाइम पासवर्ड / one time password
C. आउट टू प्रैक्टिस / Out to practice
D. वन टाइम प्रोग्रामेबल / One Time Programmable

Answer: B.

Q. 10. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उधारण नहीं है?
Which of the following is not an example of a mobile wallet?
A. एसबीआई बॅडी / SBI Buddy
B. भीम / Bhim
C. पे-टीएम / Pay-TM
D. क्रेडिट कार्ड / Credit Card

Answer: D.

Q. 11. इनमें से कौन सा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट का उदाहरण है?
Which of the following is an example of an E-Commerce website?
A. ट्विटर / Twitter
B. फेसबुक / Facebook
C. फ्लिपकार्ट / Flipkart
D. टाइम्स ऑफ इंडिया / Times of India

Answer: C.

Q. 12. “ऑनलाइन शॉपिंग” किस प्रकार का लेनदेन है?
What type of transaction is “Online Shopping”?
A. बीटूबी / B2B
B. बीटूसी / B2C
C. सीटूसी / CTU
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 13. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?
What is the full form of BPL in the context of E-PDS system?
A. बिलो पावर्टी लाइन / Below Poverty Line
B. ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन / Broadband over power line
C. ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्रीज / British Physical Laboratories
D. A. और C. दोनों / Both A. and C.

Answer: A.

Q. 14. आधार कार्ड संख्या में कितने अंकशामिल होते हैं?
How many digits are included in the Aadhar card number?
A. 12
B. 8
C. 10
D. 16

Answer: A.

Q. 15. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?
Bhamashah Card is the major initiative of which state?
A. राजस्थान / Rajasthan
B. मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
C. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
D. पंजाब / Punjab

Answer: A.

Q. 16. एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता है?
How can a citizen pay the university fee through online mode?
A. ई-मित्र / E-Mitra
B. सिंगल साइन ओन आई डी / Single Sign On ID
C. यूनिवर्सिटी पोर्टल / University Portal
D. उपरोक्त सभी / All of the above

Answer: D.

Q. 17. निम्न में से कौन से प्राधिकरण (Authority) ने आधार कार्ड जारी किया है?
Which of the following authority has issued Aadhaar card?
A. एएआई / AAI
B. एनएचएआई / NHAI
C. यूआईडीएआई / UIDAI
D. भारतीय खेल प्राधिकरण / Sports Authority of India

Answer: C.

Q. 18. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पीएसके (PSK) का अर्थ है?
What does PSK mean in the context of passport application?
A. सार्वजनिक सहायता केन्द्र / Public Help Center
B. लोक सेवा केन्द्र / Public Service Center
C. पासपोर्ट सेवा केन्द्र / Passport Seva Kendra
D. इनमें से कोई भी नहीं / none of these

Answer: C.

Q. 19. निम्न में से कौन-सा मोबाइल ओएस (Mobil OS) नहीं है?
Which of the following is not a Mobile OS?
A. एंड्रॉइड / Android
B. आईओएस / iOS
C. विंडोज / Windows
D. लाइनक्स ओएस / Linux OS

Answer: D.

Q. 20. नीचे दिए गये स्क्रीन लॉक (Screen Lock) में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्राइड डिवाइस (Android Device) पर उपलब्ध है?
Which of the following Screen Lock is available on Android Device?
A. पैटर्न / Pattern
B. पिन / Pin
C. पासवर्ड / password
D. उपरोक्त सभी / All of the above

Answer: D.

Q. 21. निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें (Right) ओर के अक्षरों को delete पर सकते हैं?
With the help of which of the following keys, you can delete the letters on the right side of the cursor?
A. एंड / end
B. बैकस्पेस / backspace
C. डिलीट / delete
D. होम / home

Answer: C.

Q. 22. इनमें से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड (Mode) को पोर्टेट (Portrait) से लैंडस्केप (Landscape) में बदल सकते हैं?
Using which of the following you can change the mode of the document from Portrait to Landscape?
A. हैडर और फूटर टूलबार / Header and Footer Toolbar
B. प्रिंट लेआउट व्यू / print layout view
C. पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स / age Setup Dialog Box
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: B.

Q. 23. वर्कशीट (Worksheet) के एक स्थान से फौर्मेटिंग (Formating) को कॉपी (Copy) कर किसी दूसरे स्थान पर फौर्मेटिंग अप्लाई (Formating Apply) करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे:
To copy formatting from one place on a worksheet and apply formatting to another place, you will use:
A. Home> Copy और Home> Paste कमांड (Command) / Home> Copy and Home> Paste Command
B. CTRL + C और CTRL + V आप्शन यूज़ (Option Use) करके / By using CTRL + C and CTRL + V option
C. एक्सेल (Excel) में फोमेंटिंग कॉपी (Formating Copy) करने का तथा दूसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं होता है। / There is no way to copy and paste formatting in Excel.
D. स्टैण्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar) पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) बटन / Format Painter button present on the Standard Tool Bar

Answer: B.

Q. 24. पेस्ट स्पेशल कमांड (Paste Special Command) आपको कॉपी (Copy) और पेस्ट (Paste) की सुविधा देता है
Paste Special Command lets you copy and paste
A. एक कॉपीड वैल्यू के द्वारा सिलेक्शन को मल्टीप्लाई करने हेतु / To multiply a selection by a copied value
B. सेल कमेंट्स द्वारा / By cell comments
C. एक्चुअल फॉर्मूला के बजाय एक फॉर्मूले के परिणाम स्वरूप वैल्यूज़ द्वारा / by the result values of a formula rather than the actual formula
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: A.

Q. 25. एक सूत्र (Formula) बनाने के लिए, निम्न में से आप किसका उपयोग कर सकते हैं?
Which of the following can you use to create a formula?
A. सेल वैल्यू (Cell Value) लेकिन सेल संदर्भो (Cell References) का नहीं / Cell Values but not Cell References
B. सेल संदर्भ (Cell Reference) का नहीं बल्कि सेल वैल्यू (CellValue) का / not cell reference but cell value
C. सेल वैल्यू (Cell Value) और सेल संदर्भो (Cell Reference) में / Cell Value and Cell Reference
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: C.

Q. 26. एक पावर पॉइंट शो (Show) में निम्न में से कौन सा फाइल फॉर्मेट (File Format) एड (Add) किया जा सकता है।
Which of the following file formats can be added to a Power Point Show?
A. .jpg
B. .gif
C. .wav
D. उपरोक्त सभी / All of the above

Answer: D.

Q. 27. एक स्लाइड शो (Slide Show) में स्लाइड्स चेंज (Slides Change) होने पर डिस्प्ले (display) के लिये एप्लाइड इफेक्ट (Applied Effect) क्या कहलाता है
When slides change in a slide show, what is the effect applied to the display?
A. स्लाइड एनीमेशन / slide animation
B. कस्टम एनीमेशन / Custom Animation
C. कस्टम ट्रांजीशन / Custom Transition
D. स्लाइड ट्रांजीशन / slide transition

Answer: A.

Q. 28. प्रेजेंटेशन (Presentation) में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन (Display) चाहने के लिये आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे।
Which of the following will you use to want the same display of all the slides present in the presentation?
A. स्लाइड लेआउट विकल्प / slide layout options
B. स्लाइड आप्शन एड / slide option add
C. आउटलाइन व्यू / Outline View
D. प्रेजेंटेशन डिजाईन टेम्पलेट / Presentation Design Template

Answer: A.

Q. 29. इनमें से कौन सा साइबर खतरा (Cyber Threat) नहीं है:
Which of the following is not a Cyber Threat:
A. वायरस / Virus
B. ट्रोजन हार्स / Trojan Horse
C. ई-कॉमर्स। / e-commerce
D. डिनायल ऑफ सर्विसेज (डॉस) / Denial of Services (DoS)

Answer: C.

Q. 30. निम्न में से कौन सी सुविधा आपके कम्प्यूटर की स्थिति (State) सिस्टम फाइलों, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन (Installed Application), विंडोज रजिस्ट्री (Windows Registry) और सिस्टम सेटिंग्स (System Settings) सहित को पिछली बार के समय में वापस (Revert) करने के लिए प्रयोग की जाती है?
Which of the following utility allows you to revert the state of your computer including System Files, Installed Applications, Windows Registry and System Settings to a previous time? ) is used to?
A. सिस्टम रिस्टोर / System Restore
B. सिस्टम बैकअप / system backup
C. सिस्टम डीफ्रग्मेंटेशन / System Defragmentation
D. सिस्टम बूट / System Boot

Answer: B.

Q. 31. ई-मेल में बीसीसी विकल्प (BCC Option) क्या है?
What is BCC option in e-mail?
A. ब्लाइंड कार्बन कॉपी / blind carbon copy
B. सर्वश्रेष्ठ कार्बन कॉपी / Best carbon copy
C. ब्लिंक कॉपी निर्माण / Blink copy creation
D. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: A.

Q. 32. वीजीए केबल (VGA Cable) में कितने पिन (Pin) मिलते हैं?
How many pins are found in VGA cable?
A. 11
B. 14
C. 15
D. 17

Answer: C.

Q. 33. निम्न में कौन, कंप्यूटर से हार्ड कॉपी (Hard Copy) प्रदान करता है?
Which of the following provides hard copy from computer?
A. ई-मेल / e-mail
B. प्रिंटर / printer
C. फैक्स / Fax
D. सॉफ्टवेयर / software

Answer: B.

Q. 34. नेटवर्क के प्रकार हैं?
What are the types of network?
A. लोकल एरिया नेटवर्क / Local Area Network
B. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क / Metropolitan Area Network
C. वाइड एरिया नेटवर्क / wide area network
D. उपरोक्त सभी / All of the above

Answer: D.

Q. 35. पीडीएफ का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of PDF?
A. मुद्रित दस्तावेज़ प्रारूप / Printed Document Format
B. सार्वजनिक दस्तावेज़ प्रारूप / Public Document Format
C. पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप / portable document format
D. प्रकाशित दस्तावेज़ प्रारूप / Published Document Format

Answer: C.

उम्मीद है! 3 अक्टूबर 2021 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस RSCIT Paper 3 October 2021 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers पढ़ने हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 3 अक्टूबर 2021 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 3 October 2021 के प्रश्नों का RSCIT Online Test भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी ओल्ड पेपर के मॉक टेस्ट को देकर आप अभी जान सकते हैं कि आपकी RSCIT Course की तैयारी कैसी हुई है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

2 thoughts on “RSCIT RKCL Paper 3 October 2021 Question & Answers | RSCIT Old Paper Questions”

  1. Pingback: 3 October 2021 RKCL RSCIT Exam Paper - Download Free PDF Here - RSCITcourse.com

  2. Pingback: RSCIT Main Paper 3 October 2021 with Online Mock Test - RSCITcourse.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top